Acne

खूबसूरती में चार-चांद लगाते हैं टी बैग्स, कहीं आप भी इन्हें इस्तेमाल कर फेंक तो नहीं देते

Supriya Srivastava  |  May 24, 2021
tea bags beauty hacks, इस्तेमाल किए हुए टी बेग्स, टी बेग्स
इस बात में कोई शक नहीं है कि हर्बल और ग्रीन टी हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है। कई लोग अपना वजन घटाने के लिए भी ग्रीन टी पीना पसंद करते हैं। मगर कहीं आप इस्तेमाल करने के बाद इन टी बैग्स को फेंकने की भूल तो नहीं करते। अगर हां तो आज से ही इन्हें संजो का रखना शुरू कर दीजिये। क्योंकि इन इस्तेमाल किए गए टी बैग्स के कई अलग-अलग फायदे हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि कैसे, तो हम आपको बता दें कि इस्तेमाल किये हुए टी बैग्स (Tea Bags) आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करते हैं। हम यहां आपको इस्तेमाल किए गए टी बैग्स के साथ कुछ ऐसे ब्यूटी हैक्स (Beauty Hacks) बता रहे हैं, जो आपकी त्वचा को पहले से कहीं अधिक खूबसूरत बना देंगे। 
https://hindi.popxo.com/article/habits-that-are-increase-your-acne-and-making-it-worse-in-hindi

त्वचा को एक्सफोलिएट करें

एक इस्तेमाल किये हुए टी बैग के अंदर की सामग्री आपकी त्वचा के लिए बेहतरीन स्क्रब के रूप में काम कर सकती है। चाय की खुरदरी बनावट आपकी त्वचा को भीतर से एक्सफोलिएट करती है और इसे दोगुना साफ करती है। यह न सिर्फ त्वचा के रोम छिद्रों को खोलने में मदद करता है बल्कि आपकी त्वचा में मौजूद डेड स्किन सेल्स, गंदगी और अन्य अशुद्धियों को दूर करता है। इतना ही नहीं, इससे आपकी त्वचा में भी निखार आता है। 

आंखों के नीचे की सूजन करे कम

लंबी, थका देने वाली और कई रातों की नींद पूरी न होने से आपकी आंखें सुस्त और थकी हुई दिख सकती हैं। यह निश्चित रूप से आपकी खूबसूरती को कम करती हैं। आंखों के नीचे की सूजन को ठीक करने का सबसे अच्छा तरीका है कि ठंडे टी बैग्स को उनके ऊपर लगभग 15 मिनट के लिए रख दें। टी बैग्स तुरंत अपना जादू बिखेर देते हैं और आपकी आंखों के नीचे की स्किन को ठंडक पहुंचाते हैं। 

सनबर्न और रैशेज को ठीक करे

अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो हो सकता है कि आपको अपनी त्वचा पर रैशेज और सनबर्न होने का खतरा बना रहे। टी बैग्स का इस्तेमाल आपकी त्वचा पर पड़ने वाले सनबर्न और रैशेज को ठीक करने के लिए किया जा सकता है। लगभग 30 मिनट के लिए एक दो टी बैग्स को रेफ्रिजरेट करें। ठंडा होने पर टी बैग्स को रैशेज के ऊपर रखें और उन्हें 15 मिनट के लिए वहीं रहने दें। बैग में मौजूद पोषक तत्व किसी भी सूजन को कम करने का काम करते हैं और रैशेज को ठीक करने में मदद करते हैं। बेहतर परिणामों के लिए इसे दिन में कम से कम दो बार इस्तेमाल करें।

समय से पहले एजिंग को रोके

आपकी त्वचा समय के साथ अपना कसाव खोना शुरू कर देती है, हर गुजरते दिन के साथ और अधिक ढीली हो जाती है। हो सकता है ये आपके लाइफस्टाइल के कारण हो, जिसकी वजह से त्वचा पर समय से पहले झुर्रियां और महीन रेखाएं आ जाती हैं। टी बैग्स आपकी त्वचा को फिर से जवां दिखने में मदद कर सकते हैं। एक कटोरी में इस्तेमाल किए गए ग्रीन टी बैग्स की सामग्री को स्थानांतरित करके और नींबू और एलोवेरा के अर्क की कुछ बूंदों को मिलाकर ग्रीन टी मास्क बनाएं। इसके बाद, मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन के एरिया पर लगाएं और इसे 5 से 10 मिनट तक लगा रहने दें, फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें।

MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From Acne