फैशन

तारा सुतारिया व्हाइट और गोल्डन आउटफिट में आईं नजर, आप भी ले सकते हैं एक्ट्रेस से स्टाइलिंग टिप्स

Megha Sharma  |  Nov 30, 2021
तारा सुतारिया व्हाइट और गोल्डन आउटफिट में आईं नजर, आप भी ले सकते हैं एक्ट्रेस से स्टाइलिंग टिप्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपने को-स्टार अहान शेट्टी के साथ आने वाली फिल्म तड़प का प्रमोशन कर रही हैं। अपनी नई फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने अपने फैशन गेम को भी पूरी तरह से अपडेट कर लिया है। बॉडीकॉन से लेकर को-ओर्ड्स सेट्स और इंडो-वेस्टर्न लुक्स तक तारा सुतारिया फैंस को मेजर स्टाइल गेम दे रही हैं। 

इसी बीच हाल ही में एक बार फिर तारा तड़प के अन्य प्रमोशनल ईवेंट में खूबसूरत इंडो-वेस्टर्न ब्रालेट और स्कर्ट में दिखाई दीं। दरअसल, तारा टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 15 में अनामिका खन्ना की ड्रेस में दिखाई दी थीं। इस दौरान उनके साथ अहान शेट्टी, सुनील शेट्टी और डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला भी नजर आए थे।

तारा इस दौरान गोल्डन कलर के स्लीवलेस ब्लाउज पहना हुआ था। ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज पर प्लंजिंग वी नेकलाइन थी और ब्रोड स्ट्रैप थी और फ्रंट में बटन क्लोजर था, जिसमें उनका टोन्ड मिडरिफ नजर आ रहा था। तारा ने इस शिमरी ब्रालेट को हाईवेस्ट एसिमेट्रिक स्कर्ट के साथ कैरी किया है। 

तारा ने अपने आउटफिट को केप जैकेट के साथ कंप्लीट किया और साथ ही उन्होंने सिल्वर और गोल्ड शेड्स के एंब्लिशमेंट कैरी किए। उनकी जैकेट की स्लीव और लॉन्ग टैसल भी तारा के इस लुक को अधिक आकर्षक और खूबसूरत बना रहा है। 

26 वर्षीय एक्ट्रेस ने इंडो-वेस्टर्न लुक को गोल्ड और पर्ल चोकर नेकलेस और मैचिंग अंगूठी और गोल्ड मोजड़ी में दिखाई दीं। अपने लुक को उन्होंने सेंटर-पार्टेड कर्ल्स हेयरडू भी बहुत ही खूबसूरत लग रहा है।

तारा ने ग्लॉसी मेकअप लुक के साथ अपने पूरे लुक को कंप्लीट किया है। इसके लिए उन्होंने ग्लॉसी मॉव लिप शेड, काफी सारा हाइलाइटर, ब्लश्ड चीक्स और शार्प कंटूर और स्लीक आइलाइनर के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया।

यह भी पढ़ें:
ट्रेंड में हैं ये लेटेस्ट बिछिया डिजाइन्स, पैर दिखेंगे और भी खूबसूरत
देखिए एक से बढ़कर एक साड़ी डिजाइन
शादी और पार्टीज के लिए ट्रेंडिंग ब्रेसलेट डिजाइन्स

POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।

Read More From फैशन