बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ने अपनी पिछली फिल्म लूडो से दर्शकों के दिलों पर छा गई थीं। इसके बाद अब वह जल्द ही कॉमेडी फिल्म पगलेट (Pagglait) में दिखाई देने वाली हैं। यह फिल्म 26 मार्च को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया है, जिसे उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।
इसके बाद अब सान्या अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। अपनी इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल ही में वह क्वर्की प्रिंटेड ड्रेस में दिखाई दी थीं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम फीड पर भी अपनी इस ड्रेस में कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। उनकी ये ड्रेस बहुत ही खूबसूरत लग रही थी और यदि आप भी क्राउड में स्टैंड आउट करना चाहती हैं तो आप भी सान्या के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
दरअसल, सान्या मल्होत्रा स्लीवलेस स्क्वायर शेप नेकलाइन व्हाइट मिनी ड्रेस में दिखाई दी थीं। उनके इस बॉडी हगिंग क्वर्की प्रिंट ड्रेस पर म्यूजिक सिंबल बने हुए हैं, जो मैरून और ब्लैक कलर के हैं। इस पर बनी ब्लैक आउटलाइन, साइड पॉकेट और छोटा सा फ्रंट स्लिट बहुत ही खूबसूरत लग रहा था। उनके इस लुक को संजय कुमार धौलिया ने स्टाइल किया था। अपने इस लुक को उन्होंने लाइट येलो हील्स के साथ कंप्लीट किया था। उन्होंने अपने लुक को गोल्ड-टोन हूप्स के साथ पूरा किया था।
सान्या ने अपने मेकअप को भी बहुत ही इंटरेस्टिंग लुक दिया था। उन्होंने बहुत ही परफेक्ट प्रपोशन में फाउंडेशन और कंसीलर लगाया। उन्होंने अपने टी-जोन, चीकबोन्स और जॉलाइन को थोड़ा सा कन्टूर किया था। उन्होंने अपनी ब्रो को फिल किया था, कोह्लड आई, ब्लैक विंग आईलाइनर, रेड आईशैडो, सॉफ्ट ब्लश और मेट रेड लिप शेड के साथ अपने मेकअप को कंप्लीट किया था।
POPxo की सलाह: MyGlamm के इन प्रोडक्ट्स के साथ पाएं सान्या मल्होत्रा जैसा मेकअप लुक।