फैशन

इंडिया कुट्योर वीक 2022 में बॉलीवुड एक्ट्रेस के रैंप लुक से लें सकती हैं वेडिंग सीजन के लिए इंस्पिरेशन

Garima Anurag  |  Aug 3, 2022
India Couture Week 2022

हाल ही में इंडिया कुट्योर वीक का समापन हुआ है। इस साल दिल्ली में आयोजित इस कुट्योर वीक में हमेशा की तरह कई मेल और फीमेल बॉलीवुड सेलेब्स को लोगों ने रैंप पर देखा था। बॉलीवुड एक्ट्रेस के कुट्योर वीक लुक से कई तरह के सिंपल स्टाइलिंग आइडिया लिए जा सकते हैं जिन्हें वेडिंग सीजन में रिक्रिए किया जा सकता है। 

देखते हैं एनिमल एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना से लेकर मलाइका अरोड़ा तक का कैसा था इस साल का कुट्योर लुक और इसमें से हम क्या ले सकते हैं। 

हेवी एम्बेलिश्ड लहंगा और चोकर सेट

साभार- इंस्टाग्राम

डिजाइनर वरुण बहल के लिए पुष्पा फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने हेवी एम्बेलिश्ड मल्टीकलर वर्क वाला रेड लहंगा और स्टैपी कॉर्सेट टॉप स्टाइल किया था। एक्ट्रेस ने इस हेवी रेड लहंगे में सीक्विन, कटदाना, बीड्स और क्रिस्टल लगे थे और इसके साथ एक्सेसरीज में सिर्फ चोकर मैच किया गया था।एक्ट्रेस का ये लुक वेडिंग सीजन में ब्राइड्समेड के लिए परफेक्ट है।

पेस्टल यलो लहंगा, कॉन्ट्रास्ट ग्रीन दुपट्टा

डिजाइनर अंजू मोदी की शो स्टॉपर बनी अदिति राव हैदरी का लुक रॉयल और ट्रेडिशनल दोनों है। पेस्टल यलो लहंगे के साथ अंजू मोदी ने जरी वर्क वाला कॉन्ट्रास्ट ग्रीन दुपट्टा मैच किया है। इसके साथ एक्ट्रेस ने गोल्डन नथ, हेवी ईयररिंग और चोकर स्टाइल किया है। 

अदिति का ये लुक वुड बी ब्राइड्स हल्दी या पोस्ट वेडिंग लुक के लिए अपना सकती हैं।

मोनोटोन स्पार्कली लुक

साभार- इंस्टाग्राम

डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक के इंट्रीकेट वर्क वाले मिडनाइट ब्लू लहंगा और वी नेक पर्ल ड्रॉप डिटेलिंग वाले टॉप में सारा अली खान का ये लुक ब्राइड्समेड के लिए परफेक्ट लुक है। सारा ने इस लहंगे के साथ पिंक लिप्स और स्टेटमेंट रिंग से अपना लुक कंप्लीट किया है। 

कट आउट गाउन

साभार- इंस्टाग्राम

शिल्पा शेट्टी ने डिजाइनर डॉली द्वारा डिजाइन किया गया ब्लश पिंक कलर का  कट आउट गाउन पहना था जिसमें शिमरी, ट्यूल और फेदर डीटेलिंग थे। एक्ट्रेस का ये प्लंजिंग नेकलाइन, क्रिस्टल और सीक्विन एम्बेलिशमेंट वाले कट आउट गाउन के बैक में भी क्रिस क्रॉस डीटेल्स दिए गए थे। 

शिल्पा का ये लुक रिसेप्शन के लिए या कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट लुक है। इसे एक्ट्रेस की तरह ही एक्सेसरीज से कंप्लीट करके वुड बी ब्राइड से लेकर ब्राइड्समेड तक सभी अपना सकती हैं।

शीयर गाउन फॉर पार्टी नाइट

मलाइका अरोरा का प्लंजिंग नेकलाइन और थाई हाई स्लिट वाले शीयर ब्लैक गाउन से इंस्पिरेशन लेकर ब्राइड्समेड अपने लिए एक गॉर्जियस लुक पा सकती हैं। मलाइका रोहित गांधी और राहुल खन्ना के लिए इंडिया कुट्योर वीक में शोस्टॉपर बनी थी।

Read More From फैशन