एडल्ट स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोनी का वैक्स स्टैच्यू यानि कि मोम का पुतला हाल ही में मैडम तुसाद में लगाया गया है। लेकिन आपको बता दें कि ये स्टैच्यू मैडम तुसाद म्यूजियम लंदन नहीं, बल्कि देश की राजधानी दिल्ली के म्यूजियम में लगाई गई है। सनी की यह अट्रेक्टिव स्टैच्यू कोई साधारण नहीं है बल्कि इसे एक्साइटेड कर देने वाली खुशबू से तैयार कर फन पोज में बनाया गया है। उनकी ये स्टैच्यू काफी हॉट एंड बोल्ड है। उन्होंने अपने स्टैच्यू के साथ पोज भी दिया जिसे लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया। इस दौरान सनी काफी खुश नजर आ रही थीं और भी क्यों न, उन्होंने इतने कम समय में जो शोहरत हासिल की है, वह कई लोगों के लिए उनकी कहानी मोटिवेशन का काम करती है।
सनी लियोनी ने खुद इस स्टैच्यू का अनावरण किया। इस दौरान उनके पति डेनियल भी मौजूद थे। बता दें कि लंदन से आये एक्सपर्ट की एक टीम मुंबई में सनी से मिली थी, जहां उन्होंने सनी के 200 से ज्यादा नाप और तस्वीरें ली थीं। उसी के आधार पर उनका ये शानदार स्टैच्यू तैयार किया गया है। आपको बता दें कि आने वाले दिनों में सनी तमिल फिल्म वीरमहादेवी में नजर आएंगी। फिल्म में सनी लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभा रही है। फिल्म का पोस्टर जारी हो चुका है और सनी इसमें वॉरियर प्रिसेंस के किरदार में नजर आ रही हैं।
सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसके लिए म्यूजियम की टीम का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, ‘‘मेरे लिए ये ये लम्हा बहुत खास है। मैं मैडम तुसाद म्यूजियम की बहुत आभारी हूं। सीटिंग सेशन से लेकर स्टैच्यू के पूरे होने तक का सफर मेरे लिए बहुत यादगार रहा है। मैडम तुसाद टीम को उनकी कड़ी मेहनत और शानदार हुनर के लिए मैं बहुत- बहुत थैंक्स कहना चाहती हूं।”
स्टैच्यू से आती है एक खास तरह की खुशबू
जी हां यह भारत का पहला ऐसा स्टैच्यू है, जिसमें से खुशबू आएगी। सनी का यह स्टैच्यू एक खास पोज और मदहोश कर देने वाली खुशबू को ध्यान में रखकर बनाया गया है। दरअसल, सनी के इस स्टैच्यू से उनके सिग्नेचर परफ्यूम ‘लस्ट बाय सनी’ की खुशबू आएगी। जिसे आप भी महसूस कर सकते हैं।
2017 में बना है दिल्ली का मैडम तुसाद म्यूजियम
नई दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में स्थित रीगल थिएटर में बने मैडम तुसाद की स्थापना दिसंबर साल 2017 को हुई थी। इस म्यूजिम को लंदन वाले मैडम तुसाद की ही तर्ज पर बनाया गया है। जिसमें बॉलीवुड, राजनीति, इतिहास और खेल जगत की चर्चित हस्तियों के मोम के पुतले शामिल हैं। लोग यहां आकर इन सेलिब्रिटीज़ के पुतलों यानि वैक्स स्टैच्यू के साथ फोटो ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें –
1. शूटिंग के दौरान बिगड़ी सनी लियोनी की तबीयत
2. तैमूर बन जायेंगे बड़े भाई क्योंकि करीना कपूर कर रही हैं दूसरे बच्चे की तैयारी, देखिए वीडियो
3. सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा है अनुष्का शर्मा की इस तस्वीर का मजाक
4. जानिए कौन हैं ये बिहारी बाबू जिन्होंने बिग बॉस के घर में एंट्री लेते ही जीत लिया सबका दिल
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma