बॉलीवुड के किंग खान शाह रुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान अपनी हर तस्वीर में काफी खूबसूरत लगती हैं। कुछ समय पहले सुहाना खान के जन्मदिन पर उनकी मां और शाह रुख खान की पत्नी गौरी खान ने उनकी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। इस फोटो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर अविनाश गोवारीकर के खींचा था। गौरी खान ने इस पिक्चर के साथ कैप्शन दिया, “गियरिंग अप फॉर दि बर्थडे बैश”। इसके साथ ही उन्होंने करण जौहर को भी थैंक्स बोला है। सुहाना खान वैसे तो किसी भी लाइम लाइट से दूर रहती हैं लेकिन फिर भी उनका स्टाइल कैमरे की नजरों में आ जाता है। खबरों की मानें तो सुहाना जल्द ही बाॅलीवुड में अपना डेब्यू भी करने वाली हैं। फिलहाल वो एक मैगजीन के फोटोशूट में बिजी हैं। चलिए आपको भी दिखाते हैं, शाह रुख और गौरी खान की बेटी सुहाना खान के कुछ स्टाइलिश लुक्स।
ब्यूटी इन ब्लैक
इस फोटो में सुहाना ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है जिसमें वो काफी ग्लैमरस लग रही हैं। सुहाना के इस स्टाइल को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ब्लैक में उनकी ब्यूटी वाकई खिल कर बाहर आ रही है।
ताज जैसी सादगी
ये फोटो तब की है जब सुहाना अपनी मां गौरी खान और कुछ दोस्तों के साथ ताजमहल घूमने गई थीं। जीन्स के ऊपर एक सिंपल से कुर्ते के साथ सुहाना सादगी की मिसाल नजर आ रही है। इस फोटो को भी गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया था।
फॉरएवर लुक
ब्लू जीन्स और व्हाइट टॉप को फॉरएवर लुक कहना गलत नहीं होगा। मगर सुहाना ने इस लुक को भी अपने स्टाइल से खास बना दिया है। इस फोटो को इंस्टाग्राम पर अपलोड करने के साथ गौरी खान ने कैप्शन दिया है, “हैविंग दि टाइम ऑफ योर लाइफ इन योर टीन्स”। लगता है सुहाना की टीनएज को गौरी ने काफी सेलिब्रेट किया है।
पापा की परी
अपने पापा शाह रुख खान के साथ भी सुहाना अक्सर पोज देती नजर आती हैं। खास बात तो ये है कि पापा के साथ सुहाना का स्टाइल हमेशा एकदम अलग होता है। ‘लाइक फादर लाइक डॉटर’ है ना !
फैमिली गर्ल
अपने लुक और स्टाइल के अलावा सुहाना खान अपनी फैमिली गर्ल की इमेज को भी बहुत एन्जॉय करती हैं। इस फोटो में सुहाना पापा शाह रुख खान, मां गौरी खान, भाई आर्यन और अबराम खान के साथ काफी क्यूट लग रही हैं।
इमेज सोर्सः Instagram
इन्हें भी पढ़ें
पोल्का डाॅट के साथ लौट आया रेट्रो लुक का फैशन, बना नए जमाने की पहली पसंद
कहीं आप अपनी स्किन पर गलत फाउंडेशन का इस्तेमाल तो नहीं कर रहीं?
जानें क्या हैं साल 2018 के नए मेकअप ट्रेंड्स, क्या आपने ट्राई किए
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag