ब्यूटी

सर्दियों में बैड हेयर डे पर आप भी इन एक्सेसरी से अपने बालों को कर सकती हैं स्टाइल

Megha Sharma  |  Jan 3, 2022
सर्दियों में बैड हेयर डे पर आप भी इन एक्सेसरी से अपने बालों को कर सकती हैं स्टाइल

सर्दियों के मौसम में हमें अपने बालों को जरूरत से अधिक ध्यान रखना पड़ता है। सर्दियां बालों के लिए गर्मियों के मुकाबले ज्यादा मुश्किल होती हैं। सर्दियों के मौसम में बालों में ब्रेकेज, ड्रायनेस आदि हो सकता है या फिर आपके बाल उलझे हुए लग सकते हैं। वैसे तो बैड हेयर डेज कभी खत्म नहीं होते हैं लेकिन बैड हेयर डे पर भी अगर आप अच्छा दिखना चाहती हैं तो ये हेयर एक्सेसरीज आपके बहुत काम आ सकती हैं।

हेयर क्लिप

सर्दियों का मौसम बालों को हेयर क्लिप से स्टाइल करने के लिए परफेक्ट होता है। ये आप किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकती हैं और इसकी मदद से कोई भी हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

बेरेट

अगर आपको काफी ठंड लगती है और आप अपने सिर को गर्म रखने के लिए कुछ ढूंढ रही हैं तो आपके लिए बेरेट एक अच्छा ऑप्शन है। साथ ही ये बैड हेयर डे पर आपके बालों को भी कवर करता है। आप इसे अपने रोजाना के कैजुअल आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं और ये आपके कैजुअल लुक को ट्रेंडी और एलीगेंट बनाने में मदद करेगा।

बीनीज

सर्दियों का मौसम है और इसका मतलब है कि हम में से अधिकतर लोग अपने ड्राय और उलझे बालों की वजह से परेशान हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही है और आप अपने बालों को पोनीटेल में बांधना चाहते हैं तो आपके लिए बीनीज बेस्ट ऑप्शन है। इससे आपके बाल भी ढक जाएंगे और साथ ही आपका सिर भी गर्म रहेगा।

ईयरमफ्स

ईयरमफ्स, हैडबैंड या फिर हेयर एक्सेसरी बैड हेयर डे के लिए काफी उपयोगी होती हैं और ये आपके लुक को पूरी तरह से बदलने में मदद करती हैं।

हेड स्कार्फ

अगर आप बैड हेयर डे का सामना कर रही हैं तो आप अपने बालों को स्कार्फ की मदद से बांध सकती हैं और फिर ये आपको शानदार ट्रेंडी लुक देगा और साथ ही आपके बालों को भी कवर कर लेगा।

यह भी पढ़ें:
बालों के लिए बेस्ट हर्बल हेयर ऑयल
यहाँ जाने 15 बेस्ट बाल बढ़ाने का तेल और इनकी क्वालिटी
बाल लंबे करने के लिए 10 सबसे अच्छे शैम्पू

Read More From ब्यूटी