फैशन

संगीत फंक्शन में चमकें इन सुंदर और Comfy आउटफिट्स के साथ

POPxo Team  |  May 5, 2016
संगीत फंक्शन में चमकें इन सुंदर और Comfy आउटफिट्स के साथ

बहन की शादी का मतलब है – ज़ीरो आराम और बहुत-सा काम। आखिर आप ही हर काम के लिए जिम्मेदार हैं और in charge भी!! इसलिए flare और दुपट्टे को छोड़ कर इन बिना झंझट के स्टाइलिश आउटफिट्स पहनें – खासकर संगीत की रात को। और इन्हें पहन कर ये बात पक्की है कि आप अपनी सोलो-परफॉर्मेंस के समय अपने कपड़ों में उलझेंगी नहीं और लोगों की नज़रें हटेंगी नहीं..

1. आरामदायक धोती

धोती सदियों से हमारे आस-पास दिखती रही है लेकिन फिर भी इतनी पहनी नहीं जाती है। ये संगीत आउटफिट के हिसाब से बहुत ही funny और बढ़िया कलर है। आप इसे पहन कर सभी काम कर सकती हैं, स्टेज से चढ़-उतर सकती हैं, खाने वाले के पास भाग-दौड़ कर सकती हैं – वो भी बिना किसी झंझट के। इसे जूती और सुंदर से मांगटीके के साथ पहनें।

POPxo Recommends: Boat Neck Dhoti dress Price: Rs 1,800

2. Cape है कुछ हट के

दुपट्टे कि जगह सुंदर से cape को आज़मायें। ये आजकल ट्रेंड में भी हैं! ये खूबसूरत ग्रीन गाउन केप के साथ आता है और इसके नेक पर सुंदर दबका embroidery भी है। इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए इसे chunky danglers और हैंड कफ के साथ पहनें।

POPxo Recommends: SAMATVAM BY ANJALI BHASKAR Price: Rs 19,500

3. Ready-to-wear साड़ी

जी हां, हम आपको साड़ी पहनने को ही कह रहे हैं! बस फ़र्क ये है कि हम pre stitched साड़ी की बात कर रहे हैं, जिसे आप बड़ी आसानी से पहन सकती हैं। इसकी पहले से सिली हुई pleats और पल्लू के कारण आपको किसी चीज़ कि चिंता करने कि ज़रूरत नहीं है। इस लाल रंग की खूबसूरत बॉर्डर वाली साड़ी के साथ बड़े क्रिस्टल earrings आपके लुक को पर्फेक्ट बना देंगे।

POPxo Recommends: Pre-Pleated Ready Made Saree Price: Rs 1,049

4. प्यारा palazzo

आपको हैवी वर्क वाले कपड़े पसंद नहीं हैं? तो कूल chic लुक के लिए palazzo को देसी कुर्ती के साथ पहनें। ड्रेसी लुक के लिए इसे स्टेटमेंट हैड jewellery के साथ टीम-अप करें।

POPxo Recommends: Ruby 2 Piece Set Price: Rs 2,150

5. सदाबहार अनारकली

इसे पहनकर आप कभी गलती नहीं कर सकती हैं। ये खूबसूरत बेबी पिंक रंग का अनारकली पहनने में बेहद आसान और साथ ही ड्रेसी भी है! अपने संगीत लुक के लिए इसे बड़े कुन्दन earrings और सुंदर सी चूड़ियों के साथ पहनें – आप किसी शाही मेहमान से कम नहीं लगेंगी।

POPxo Recommends: Pink Net Embroidered Semi Stitch Salwar Suit With Dupatta Price 1,149

6. फ़ैशनेबल क्रॉप स्टाइल

अगर आप लहंगे को बिना किसी झंझट के पहनना चाहती हैं, तो क्रॉप-टॉप बेस्ट ऑप्शन है। ब्लैक एंड व्हाइट क्रॉप टॉप और लहंगा स्कर्ट में आप बेहद खूबसूरत लगेंगी! इसे बिना दुपट्टे के पहनें और क्रॉप टॉप की एंब्रायडरी से match करते हुए earrings पहनें। अब खुल कर डांस करें, बिना चिंता के!

POPxo Recommends: FabTexo Embroidered Women’s Lehenga Price: 1,499

 

Read More From फैशन