Recipes

कुकिंग Hacks: गोभी या मूली का परांठा अगर इस तरीके से बनायेंगे तो कभी नहीं फटेगा

Archana Chaturvedi  |  Jan 14, 2021
Stuffed Gobhi Mooli Paratha Recipe, Stuffed Gobhi Mooli Paratha, बिना फटे गोभी या मूली का पराठां कैसे बनाएं

सर्दियों की सीजन व्यंजनों का सीजन कहा जाता है। क्योंकि इस समय गरमागरम परांठे खाने का अपना अलग ही मजा है, खासतौर पर गोभी और मूली के परांठे (Stuffed Gobhi Mooli Paratha Recipe)। लेकिन इन्हें बनाने का किसी का मन नहीं करता है, क्योंकि ये काम लोगों को बहुत ही सिरदर्दी का लगता है। पहले इतनी मेहनत करो और फिर उसके बाद परांठे भी फट जाते हैं और सही नहीं बनते है। लेकिन होटल या ढाबे में यही परांठे हम बड़े ही चाव से खाते हैं क्योंकि वो देखने और खाने दोनों में ही बेहतरीन लगते हैं। लेकिन हर बार ऐसा मुमकिन नहीं होता है कि जब आपका मूली के परांठे खाने का मन करें तो आप होटल पहुंच जाये। ऐसे में हम आपको एक ऐसा नया तरीका बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप घर पर भी एकदम बाहर जैसा गोभी या मूली का परांठा बना सकती हैं।

बिना फटे गोभी या मूली का परांठा कैसे बनाएं Stuffed Gobhi Mooli Paratha Recipe in Hindi

नॉर्मली जब हम गोभी या मूली का परांठा बनाते हैं तो इसकी स्टफिंग से लेकर इसे बेलने तक काफी मुश्किलें आती है। कभी स्टफिंग बहुत गीली हो जाती है तो कभी लोई पर बेलन मारते ही सारा बैटर बाहर जाता है। लेकिन यहां हम आपको बहुत ही आसान कुकिंग हैक्स बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप गोभी मूली का परांठा (Stuffed Gobhi Mooli Paratha Recipe) बिना फटे बड़े ही आराम से बन जायेगा। न तो इससे आपकी स्टफिंग गीली होगी और न ही परांठा फटेगा। तो आइए जानते हैं बिन फटे गोभी या मूली का परांठा कैसे बनाएं – 

https://hindi.popxo.com/article/easy-breakfast-recipes-in-hindi

https://hindi.popxo.com/article/leftover-rice-recipes-in-hindi

POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From Recipes