वेडिंग

साउथ इंडियन सुपरस्टार नयनतारा ने विग्नेश शिवन के साथ लिए सात फेरे, प्यार से भरी हैं शादी की Pics

Garima Anurag  |  Jun 9, 2022
Nayanthara Vignesh Wedding

साउथ इंडियन सिनेमा की लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने विग्नेश शिवन के साथ इंटीमेट सेरेमनी में शादी के सात फेरे ले लिए हैं। महीनेभर से इन दोनों की शादी से जुड़ी तरह-तरह की रिपोर्ट वायरल हो रही थी और अब आखिरकार इन दोनों ने अपनी शादी की तस्वीर फैन्स के साथ शेयर की है। शादी की पहली तस्वीर विग्नेश ने शेयर करते हुए लिखा था, 10 के स्केल में, वो नयन है और मैं एक हूं। भग्वान की कृपा से, इस संसार से और हमारे माता-पिता और दोस्तों के आशीर्वाद से नयनतारा से शादी शादी की है। नयनतारा ने भी विग्नेश के बाद अपने इंस्टा अकाउंट पर सेम तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, भग्वान की कृपा से, इस संसार से और हमारे माता-पिता और दोस्तों के आशीर्वाद से हम नई शुरुआत कर रहे हैं, 9.06. 2022। 

नयनतारा का ऑल रेड लुक

एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, मिसेज और वो बहुत खूबसूरत दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल साउथ इंडियन ब्राइड की व्हाइट कसवु साड़ी और गोल्डन जूलरी पहनने की जगह अपने लुक को पूरी तरह से रेड रखा है और कॉन्ट्रास्ट ग्रीन जूलरी यूज किया है। एक्ट्रेस का ओवरऑल लुक प्रियंका चोपड़ा के ब्राइडल लुक की याद दिला रहा है।

साभार- इंस्टाग्राम

नयनतारा ने अपनी शादी पर रेड थ्रेड से एम्ब्रॉयडर्ड रेड साड़ी पहनी थी जिसके साथ एक्ट्रेस ने फुल स्लीव रेड ब्लाउज पहना था। अपने लुक को एक्ट्रेस ने कुंदन और एमराल्ड स्स्टेडड जूलरी, एमराल्ड चोकर, और मिड रिफ लेंथ तक का लेयर्ड डायमंड नेकलेस, और मांग टीका से मैच किया था। 

विग्नेश ने चुना आयवरी सिल्क धोती-कुर्ता

साभार- इंस्टाग्राम

विग्नेश ने नयनतारा के लुक को कॉन्ट्रीस्ट आयवरी कलर में ब्धगला डिजाइन वाला सिल्क कुर्ता और धोती के साथ कॉम्पलीमेंट किया था। कपल ने महाबलीपुरम में शादी की थी।

प्यार भरी तस्वीरें

एक्ट्रेस ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें विग्नेश उन्हें वरमाला पहना रहे हैं और वो मस्ती भरी स्माइल दे रही हैं। कपल की ये तस्वीर इनकी केमिस्ट्री और एक-दूसरे के साथ होने पर खुशी को साफ दिखाती है। 

कई सेलेब्स समेत इनके फैन्स भी इन्हें शादी की बधाई दे रहै हैं और दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इनकी शादी में शाहरुख खान, रजनीकांत, समांथा रुथ प्रभु समेत कई सेलेब्स भी आमंत्रित थे। बता दें, नयनतारा जल्दी ही शाहरुख खान की फिल्म जवान से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।

Read More From वेडिंग