आंखों की खूबसूरती पर कई फसाने गढ़े गए हैं। आंखें खूबसूरत हों, तो लोगों का ध्यान कहीं और जाता ही नहीं। ऐसे में आंखों का मेकअप (Eye Makeup) सधा हुआ होना बेहद ज़रूरी है। पार्टी हो या दोस्तों के साथ डिनर पर जाना हो, स्मोकी आई मेकअप (Smokey Eye Makeup) से अच्छा कुछ नहीं। आई मेकअप (Eye Makeup) में कई ट्रेंड आये और चले गए लेकिन इसकी बराबरी कोई न कर सका। स्मोकी आई मेकअप (Smokey Eye Makeup) हमेशा ट्रेंड में बना रहता है।
सेलिब्रिटीज भी अक्सर स्मोकी आई लुक में नज़र आते हैं। वैसे आजकल ब्लैक के अलावा अलग-अलग शेड्स में भी स्मोकी आई मेकअप का ट्रेंड बढ़ गया है। मगर हम यहां आपको क्लासिक ब्लैक स्मोकी आई मेकअप करने का तरीका बता रहे हैं, वो भी स्टेप बाई स्टेप।
स्टेप 1- स्मोकी आई मेकअप (Smokey Eye Makeup) की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले लूज पाउडर लें और उसे अपनी आंखों के नीचे लगाएं। इससे आई शैडो आपके फेस पर गिरेगा तो फैलेगा नहीं। इसके अलावा पूरे फेस पर मेकअप करने से पहले अपनी आंखों का मेकअप (Eye Makeup) करें।
स्टेप 2- अब आई लिड प्राइमर या कंसीलर के साथ स्मोकी आई मेकअप का बेस तैयार करें। अगर आप कंसीलर का इस्तेमाल कर रही हैं आगे बढ़ने से पहले इसे पाउडर के साथ सेट करना न भूलें। इसके लिए आप My Glamm का TWIN FACED CONCEALER STICKS का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे लगाना बेहद आसान है जल्दी ब्लेंड भी हो जाता है।
स्टेप 3- अब लाइट से मीडियम ब्राउन कलर का आई शैडो लें और उसे अपनी आंखों पर स्प्रेड करें। इसके लिए My Glamm के EYE SHADER BRUSH का प्रयोग करें। यह आई मेकअप (Eye Makeup) को परफेक्ट बेस देने में मदद करता है।
स्टेप 4- अब थोड़ा डार्क ब्राउन शेड लें और इसे आई लिड और क्रीज़ पर ब्लेंड करें। उसके बाद सबसे डार्क ब्राउन शेड से अप्लाई करें। यहां ट्रिक यह है कि आप अपनी आंख के अंदरूनी कोने की ओर डार्क शेड को ब्लेंड करें। स्मोकी आई मेकअप (Smokey Eye Makeup) के लिए बेहतरीन आई शैडो किट की तलाश में हैं तो MANISH MALHOTRA 9 IN 1 EYESHADOW PALETTE – RENDEZVOUS ट्राई कीजिये।
स्टेप 5- अब एंगल्ड ब्रश को मीडियम या डार्क ब्राउन शेड में डिप करते हुए अपनी आंखों के अपर व लोअर लैश लाइन पर स्मज करें। अब शिमरी व्हाइट या सिल्वर शेड को अपनी आंखों के इनर कॉर्नर और ब्रो बोन पर लगाएं।
स्टेप 6- उसके बाद आंखों पर मस्कारा लगाते हुए स्मोकी आई मेकअप (Smokey Eye Makeup) को कम्पलीट करें। इसके लिए My Glamm के TWIST IT MASCARA का इस्तेमाल करें।
Read More From Eye Make Up
ब्यूटी
गर्मियों में पार्टी परफेक्ट हैं मलाइका अरोड़ा के ये 5 आई मेकअप लुक्स, आप भी कर सकती हैं ट्राई
Megha Sharma