जैसे-जैसे हमारी skin की age होती है, वैसे ही धीरे-धीरे उसमें बदलाव (age स्पॉट्स, फाइन लाइन्स, रूखापन, etc) नज़र आने लगते हैं! उम्र बढ़ने के साथ skin में ऑइल का बनना कम हो जाता है, जिससे वो रूखी और saggy यानि लटकने लगती है। इसके ऊपर से फाइन लाइन्स इसे और भी बिगाड़ देती हैं और आप उम्र से ज़्यादा बड़ी दिखने लगती हैं। इसलिए हमें समय से पहले ही इसका ख्याल रखना शुरू कर देना चाहिए। आज हम आपको इसका उपाय बताएंगे, जो है “स्किन फर्मिंग/टाइटनिंग मास्क”!! ये मास्क skin को टाइट या फर्म बनाते हैं, जिससे वो लटकती नहीं है और उसे झुर्रियों व फाइन लाइन्स की समस्या से भी निजात मिलती है। ये मास्क एकदम नेचुरल हैं और इन्हें बनाने का सामान आपकी रसोई में बड़ी आसानी से मिल जाएगा। इनमें से कोई भी एक मास्क कम से कम हफ्ते में एक बार लगाएं और हमेशा जवां त्वचा पाएं!! 😉 ☺
1. ब्राइटनिंग और टाइटनिंग मास्क
2. यम्मी केला मास्क
1 केले को mash कर लें और उसमें लगभग 1/4 कप शहद और 1 egg white डालें और अच्छे से फेंट लें। मास्क को चहरे और गर्दन पर लगा लें। 15-20 मिनट बाद चेहरा गुनगुने पानी से धो लें। अगर आपकी त्वचा रूखी और mature हो, तो आप इस मास्क में avocado को mash करके लगा सकती हैं।
3. पत्तागोभी का कमाल
4. मुल्तानी मिट्टी का जादू
1 egg white में मुल्तानी मिट्टी, ग्लिसरीन और शहद मिक्स करके क्रीमी पेस्ट तैयार कर लें। इस मास्क को चेहरे पर evenly लगा लें और पूरी तरह से सूखने दें। फिर चेहरा गुनगुने पानी से धो लें। अगर आपकी स्किन तैलीय है, तो ग्लिसरीन use ना करें। अगर आपकी त्वचा तैलीय नहीं है या आपके पास मुल्तानी मिट्टी नहीं है, तो आप मुल्तानी मिट्टी की जगह आटे का इस्तेमाल कर सकती हैं।
5. दही का मास्क
6. सुपर सिंपल मास्क
अगर आपके पास कुछ भी करने का टाइम नहीं है, तो ये मास्क आपके लिए है! 1 egg white को सीधा अपने चेहरे पर लगा लें और जब वो पूरी तरह से सूख जाए, तब चेहरा गुनगुने पानी से धो लें। ये सुपर सिंपल और असरदार mask है!
है ना, कितने आसान mask?! तो आज से ही अपनी स्किन को ये नेचुरल care दें और हमेशा पाएं दमकती, जवां त्वचा!! 🙂
Images: Shutterstock.com
यह भी पढ़ें: गर्मियों में Dull Skin को निखारें इन 7 Homemade Scrubs से
यह भी पढ़ें: इन 5 तरीकों से आपकी खूबसूरती बढ़ाता है Apple Cider Vinegar!
Read More From Natural Care
Beauty Tips in Hindi for Winter | जानिए सर्दियों में त्वचा की देखभाल कैसे करें और ब्यूटी टिप्स
Deepali Porwal