फैशन

आप भी घर पर ट्राई कर सकती हैं जाह्नवी कपूर ये क्वर्की और इजी हेयर स्टाइल्स

Megha Sharma  |  Jan 12, 2021
आप भी घर पर ट्राई कर सकती हैं जाह्नवी कपूर ये क्वर्की और इजी हेयर स्टाइल्स
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई स्टार किड्स ने डेब्यू किया है और इनमें से सबसे स्टाइलिश स्टार किड और एक्टर जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) हैं। सोशल मीडिया पर जाह्नवी को कई लोग फॉलो करते हैं और इनमें से कई उनके ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल को बहुत पसंद करते हैं। वहीं, जाह्नवी अक्सर अपने सोशल मीडिया पर मेकअप टिप्स (Makeup Tips) और कुछ बेहद ही फायदेमंद घरेलू नुस्खे शेयर करती रहती हैं।
हमें जाह्नवी के ये काम के टिप्स को पसंद है हीं लेकिन साथ ही हम उनके चिक हेयर स्टाइल्स (Hairstyles) के भी फैन हैं। इस वजह से हमने सोचा कि आज हम आपको जाह्नवी जैसे शानदार और आसान हेयर स्टाइल बनाने की कुछ टिप्स दे दें। इन टिप्स की मदद से आप भी आसानी से जाह्नवी के जैसे शानदार ब्रेड हेयरस्टाइल (Quirky Hairstyle) बना सकते हैं।
https://hindi.popxo.com/article/avika-gor-shared-romantic-photo-with-boyfriend-milind-chandwani-in-hindi-933259

ट्रिपल मरमेड ब्रेड

यह एक बहुत ही वर्सेटाइल हेयरडू है, जिसे आप किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। चाहे आप एथनिक अटायर पहनें या वेस्टर्न ये हेयरडू आपके हर लुक के साथ अच्छा लगेगा।
स्टेप्स
– सबसे पहले हेयर ब्रश से अपने बालों को सुलझा लें।
– अब लेफ्ट साइड से अपने बालों के दो हिस्से कर लें। ध्यान रखें कि आप ज्यादा से ज्यादा बालों को लेफ्ट साइड रखें।
– अब अपने बालों को तीन हिस्सों में बांट लें।
– अब हेयर क्लिप की मदद से पहले और बीच के सेक्शन को अलग कर लें।
– अब सबसे आखिरी सेक्शन से शुरू करें।
– फिशटेल ब्रेड बनाने के लिए अपने बालों को दो बराबर सेक्शन में बांटे।
– इसके बाद लेफ्ट साइड से ब्रेड बनाना शुरू करें और उसे राइट साइड ले जाएं।
– इसके बाद बाहर से बालों का एक हिस्सा लें और राइट सेक्शन के पास ले जाएं और वापस लेफ्ट साइड ले जाएं।
– इसी तरह से अपने बालों को अंत तक बांधें।
– इसके बाद रबड़बैंड से अपने बालों को बांध लें।
– अब सेम स्टेप की मदद से दूसरी फिशटेल ब्रेड बनाएं।
– एक बार ये हो जाए तो अपनी तीनों ब्रेड को एक साथ रहड़ बैंड से बांध लें।
https://hindi.popxo.com/article/anushka-sharma-and-virat-kohli-blessed-with-a-baby-girl-in-hindi-933008

डच ब्रेड

क्या आपको जाह्नवी कपूर का देसी गर्ल पटियाला सूट लुक याद है। अपने इस लुक को उन्होंने डच ब्रेड के साथ कंप्लीट किया था और वह इसमें बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। वैसे आप चाहें तो इस लुक को वेस्टर्न अटायर के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
स्टेप्स
– सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें और दो इक्वल हिस्सों में बांट लें।
– अब सबसे पहले लेफ्ट सेक्शन पर काम करें। अपने बालों को तीन हिस्सों में बांट लें।
– अपने सिर के एक दम ऊपर से इसे मिडल वाले में से पास करें।
– अब राइट सेक्शन को भी मिडल वाले पार्ट के नीचे से निकालें।
– एक बार आप पहले स्टिच पूरा कर लें, तो ब्रेड में और बालों को शामिल करते हुए ब्रेड बनाएं।
– आपको बालों के छोटे-छोटे सेक्शन चाहिएं होंगे ताकि आप लेफ्ट सेक्शन में उन्हें एड कर सकें। साथ ही दोनों सेक्शन को मिडल बालों के नीचे से निकाल सकें।
– अब इसी तरीके से राइट साइड भी ब्रेड बनाएं और आपका डच ब्रेड लुक तैयार है।
https://hindi.popxo.com/article/what-color-fabric-and-prints-to-wear-look-slimmer-fashion-tips-in-hindi

डुअल साइड ट्विस्ट

इस तरह का हेयर स्टाइल आप किसी भी सामान्य मौके या फिर गाउन के साथ कैरी कर सकते हैं। इस हेयर स्टाइल को बनाना बहुत आसान है और इसमें अधिक समय भी नहीं लगता है। 
स्टेप्स
– सबसे पहले अपने बालों में अच्छे से कंघी कर लें।
– अब अफने बालों की साइड पार्टिंग कर लें।
– अब अपने बालों को स्लाइटली नीट लुक देने के लिए अच्छे से कंघी करें।
– अपने फॉरडेट से बालों को एक हिस्से को लें और उसे ट्विट्स करें।
– अब इसे कानों के पास से सिक्योर करते हुए पीछे की तरफ ले आएं और बॉबी पिन लगा लें।
– पहले ट्विस्ट के नीचे से एक अन्य सेक्शन लें और उन्हें ट्विस्टर करें और पहले वाले बालों की तरह सिक्योर करें।
– एक बार हो जाए तो अपने बालों को फूलों और पिन से सजाएं।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From फैशन