उसके प्यार में पूरी तरह डूब चुकी आप अपनी हर planning को उसके comfort के हिसाब से तय करती हैं। फिर भी हर बार आप नाकाम हो जाती हैं-उसको खुश करने में और खुद खुश होने में। Dear Girls लाइफ में हमेशा सबकुछ परियों की कहानी सरीखा सच नहीं होता। न ही हमारी लाइफ कोई bollywood की scripted story है कि सब कुछ तय है, क्या होगा क्या नहीं! इसीलिए इस unpredictable life में हमें न चाहते हुए कुछ decision लेने पड़ते हैं। ऐसा ही एक decision है उसे गुडबाय बोलने का जिसे आपने दिल-ओ-जान से प्यार किया! आज हम उन्हीं signs पर बात करेंगे जो यह बताते हैं कि यही सही वक्त है उसे बाय बोलने का…
1. उसकी खुशी के लिए Effort
2. ऐसा तो नहीं था
प्यार की नई-नई शुरुआत के दौरान बड़ी-बड़ी बातें करने वाला आपका boyfriend अब उन बातों को किताबी कहता है। ‘ऐसा ही होता है’ जैसे उसकी टैगलाइन बन जाती है। वो अपने dominating acts को ऐसा ही होता है कहकर justify करने लगा है।
3. जरूरत से ज्यादा दखल
4. ये परवाह है या बंदिश
तुम इससे बात नहीं करोगी। तुम्हारा उससे बात करना मुझे पसंद नहीं, तुम उससे मत मिला करो, तुम वहां मत जाया करो। मुझे तुम्हारी फिक्र होती है…अगर लगातार आपको इस तरह प्यार की चाशनी में लिपटी फिक्र का सामना करना पड़ता है, तो serious होकर ये जानने के जरूरत है कि क्या ये वाकई सिर्फ फिक्र है या वो अपनी insecurity छिपा रहा है इसके पीछे।
5. तुम ये नहीं कर पाओगी
6. वो publically loud हो जाता है
किसी बात पर अहसमत होने पर वो आपके या अपने दोस्तों के सामने आप पर गुस्सा करने लगता है। आप जब भी इस बारे में बात करने की कोशिश करती हैं, वो बात बदल देता है या रेस्पॉन्स ही नहीं करता।
7. और उसके होते हुए भी आप खुद को अकेला पाती हैं
8. वो आपको अपने दोस्तों और रिलेटिव्स से मिलवाने में कतराता है
और आपके साथ यह situation तब है जब आप अपने इस रिश्ते में लंबा वक्त invest कर चुकी हैं। अगर अब भी वो आपको अपने रिलेटिव्स और दोस्तों से मिलाने में कतराता है, तो आप उसके इरादे समझ जाइए।
9. उसे आपके प्यार के अलावा किसी और चीज़ का नशा चढ़ा है
वो नशा जिसके सामने आप और आपका प्यार उसे secondary लगता है। उसके लिए आपके प्यार की कम और उस लत की ज्यादा importance है। अपनी पूरी कोशिशों के बाद भी अगर आप उसे इस लत से नहीं निकाल पा रही हैं! तो और वक्त बर्बाद करने से बेहतर है दूसरा रास्ता चुनना।
10. जब वो साथ होता है तो आप आर्टिर्फिशल सी हो जाती हैं
आपको हंसने के लिए भी effort करना पड़ता है। अब उसकी मौजूदगी का अहसास आपको खुशी नहीं एक अनजाने से डर से भर देता है। आप चाहते हुए भी relax नहीं रह पातीं। इसका मतलब है आपको इस रिश्ते को बचाने के लिए जो करना था आप कर चुकीं! जिंदगी के हसीन साल इस तरह उदासी में बिताने के बाद आप बाद में पछताएं, इससे बेहतर है वक्त रहते ही उसे बाय बोल दें!
यह भी पढ़ें:
क्या चाहती हैं आप अपनी Relationship से? बताता है आपका Zodiac!
Long Distance Relationship में हैं तो जरूर समझेंगी ये 14 बातें
परिजनों को खोने के दर्द को इन तरीकों से करें कम
Read More From रिलेशनशिप
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के लिए परफेक्ट होते हैं इन 4 राशियों के लोग, इनकी वफादारी की दी जाती है मिसाल
Archana Chaturvedi