Love

ये 16 बातें कहती हैं कि वो आपसे दीवानों की तरह प्यार करता है

Riwa Singh  |  May 5, 2016
ये 16 बातें कहती हैं कि वो आपसे दीवानों की तरह प्यार करता है

आप दोनों साथ हैं और दोनों ही एक-दूजे से बेहद प्यार करते हैं। वो आप में पूरी तरह डूब चुका है ये बात आप जानती होंगी। तो हम बता रहे हैं आपको वो बातें जिनसे इस बात पर आपका यकीन और बढ़ जाएगा।

1.वो आपकी सारी बातें सुनता है, वो भी ध्यान से

आपकी 24 घंटे वाली बकबक भी वो बड़े प्यार से झेलता है। आपको भी समझ आने लगता है कि इतनी बात के बाद कोई भी उब जाएगा पर वो आपको इस बात का एहसास नहीं दिलाता।

2. आप कुछ भी बनाएं, सब बहुत टेस्टी होता है (उसके लिए)

आप खाती हैं तब पता चलता है कि उसमें नमक कम है और मिर्च ज्यादा।

3. आपको मिलती है extra care

अक्सर जब आपको इसकी ज़रूरत होती है और आप कह नहीं पातीं।

4. वो आपके साथ घर में बैठकर टीवी पर आपकी फेवरेट मूवी देखता है

जबकि उसने प्लान किया था कि इस वीकेंड PVR जाकर latest hollywood movie देखेगा।

5. जब दिन भर के काम के बाद आप थक जाती हैं

और वो आपको relaxed फील कराने के लिए बाहर का डिनर प्लान करता है।

6. वो आपके पैरेंट्स से बात करता है

और इस बात का खास ख्याल रखता है कि वो उसके बारे में क्या सोचते हैं।

7. उसे आपको कोई बहुत ज़रूरी बात भी बतानी हो तो..

फिर भी वो इस बात का इंतज़ार करता है कि आप ये बता लें कि आपका दिन कैसा रहा।

8. जब आप कोई गलती करती हैं.. माफी मांगना चाहती हैं

पर सीधे-सीधे कुछ बोल नहीं पातीं। और वो आपका चेहरा पढ़कर आपको गले लगा लेता है।

9. जब वो सड़क पर आपके साथ चलता है

वो भी आपकी स्पीड में, सिर्फ़ इसलिए ताकि आप comfortable रहें।

10. आप शॉपिंग करती हैं और वो आपकी हेल्प

शॉपिंग के लिए साथ जाना नॉर्मल है पर वो आपके लिए ड्रेसेज़ या accessories भी चुनता है और उसमें पूरा interest लेता है।

11. वीकेंड पर आप लेती हैं पूरी नींद

कई बार वो आपको प्यार से उठाता है और आप देखती हैं कि नाश्ता तैयार है!

12. आप अचानक अपनी किसी फ्रेंड से मिलीं

और आपको अंदाज़ा ही नहीं कि पिछले 15 मिनट से आप उससे बातें कर रही हैं। ऐसे में भी वो गुस्सा नहीं करता, किनारे खड़ा रहता है और जब आप introduce कराती हैं तो थोड़ा involve होता है।

13. जब आप ethnic dresses पहनती हैं

और वो आपको अलग अंदाज़ में देखता है।

14. जब आप दोनों साथ खाते हैं और..

वो आपकी फेवरेट चीज़ specially आपको देता है। जैसे पिज़्ज़ा का वो slice जिसमें cheese ज्यादा हो। 😉

15. जब आप कुछ ऐसा करें जो उसे पसंद न हो

और फिर भी आपको वो काम करने दिया जाए क्योंकि आपको पसंद है। जैसे कोई गाना जो उसे पसंद न हो, पर आपके लिए वो बजाए।

16. जब आप दोनों में बहस हो

और कुछ घंटे बाद ही सही उसे एहसास हो जाए कि उसकी गलती है। गलती मानना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। हर कोई confess नहीं कर पाता। पर वो करता है क्योंकि वो अपने ego और attitude से कहीं ज्यादा आप से प्यार करता है।

Gifs: tumblr.com, giphy.com

यह भी पढ़ें: First Date? आपकी सारी नर्वसनेस दूर करेंगे ये 13 टिप्स

यह भी पढ़ें: लड़कों की ये 11 खूबियां बनाती हैं उन्हें Best boyfriend !

Read More From Love