‘हरामखोर’ और ‘मसान’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों से ऑडियंस के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी रैपर ‘स्लोचीता’ यानी कि चैतन्य शर्मा से शादी करने वाली हैं। इनके प्रपोज़ल से लेकर मेहंदी, सगाई और हल्दी तक की सभी तस्वीरें किसी परी कथा से कम नहीं हैं।
दीवाना बना देंगे सगाई के ये पल
श्वेता त्रिपाठी अपने मंगेतर चैतन्य शर्मा से 5 साल बड़ी ज़रूर हैं पर उम्र का यह अंतर उन दोनों के बीच बिलकुल भी पता नहीं चलता है। दोनों अपनी लाइफ को कितना एंजॉय करते हैं और एक- दूसरे के साथ कितने खुश हैं, यह उनकी फोटो से साफ पता चलता है।
Image Source : Epic Stories
आम दिनों से अलग इनकी सगाई की तस्वीरें भी इनकी प्रेम कहानी को बहुत खूबसूरती से बयां कर रही हैं।
Image Source : Epic Stories
मुंबई में आयोजित किए गए इस फंक्शन में दोनों के परिजनों और करीबी दोस्तों ने शिरकत की थी।
Image Source : Epic Stories
गोवा में बजेगी शहनाई
मुंबई में प्री वेडिंग फंक्शंस का आयोजन करने के बाद श्वेता त्रिपाठी और चैतन्य शर्मा गोवा में 30 जून को शादी करेंगे। इस डेस्टिनेशन वेडिंग की गेस्ट लिस्ट बहुत लंबी नहीं रखी गई है। इसमें सिर्फ उनके परिजनों और करीबी दोस्तों को ही इनवाइट किया गया है। हाल ही में श्वेता ने अपने हाथों में चैतन्य के नाम की मेहंदी रचाई थी।
Image Source : Instagram/Shweta Tripathi
मेहंदी के फंक्शन से पहले श्वेता के गर्ल्स गैंग ने उनके लिए बैचलर्स पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें चैतन्य शर्मा भी उन्हें सरप्राइज़ देने के लिए पहुंच गए थे।
Image Source : Instagram/Shweta Tripathi
सेलिब्रिटीज के नाम है यह वीकेंड
टीवी स्टार रुबीना दिलैक की शादी और रिसेप्शन के बाद अभी भी ग्रैंड सेलिब्रेशन के अवसर थमे नहीं हैं। बॉलीवुड स्टार श्वेता त्रिपाठी की शादी के साथ ही इस हफ्ते अंबानी परिवार में भी खुशियों की सौगात चल रही है। मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की डायमंड व्यापारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से सगाई होने वाली है। अंबानी परिवार से लेकर बॉलीवुड के कई दिग्गज तक उनके प्री इंगेजमेंट सेलिब्रेशन की धूम में रंगे हुए हैं। प्री इंगेजमेंट का धूम-धड़ाका देखकर सबको ‘डी- डे’ यानी कि सगाई का खास इंतज़ार है!
चैतन्य शर्मा और श्वेता त्रिपाठी को बधाई!
ये भी पढ़ें :
आकाश अंबानी की प्री इंगेजमेंट पार्टी में चमके बॉलीवुड के सितारे
‘मसान’ फेम श्वेता त्रिपाठी के हाथों में सज गई है स्लोरैपर के नाम की मेहंदी
सगाई से पहले श्लोका मेहता ने रचाई मेहंदी, निक जोनास संग आईं प्रियंका चोपड़ा
रैपर ‘स्लोचीता’ से शादी कर रही हैं ‘मसान’ और ‘हरामखोर’ फेम एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी
Read More From Wedding Photo Shoot
प्री वेडिंग के सपनों को जयपुर के महाराजाओं के किलों में करें पूरा, बस देनी होगी इतनी कीमत
Megha Sharma
रिसेप्शन की रात को यादगार बनाने के लिए पार्टनर के साथ कुछ इस अंदाज़ में करें ग्रैंड एंट्री
Supriya Srivastava
आपका प्री वेडिंग फोटोशूट और भी रोमांटिक बना देंगी दिल्ली-एनसीआर की ये 10 बेहतरीन लोकेशंस
Supriya Srivastava
अपने प्री वेडिंग फोटोशूट को यादगार बनाने के लिए फॉलो करें ये 7 टिप्स – Pre Wedding Photoshoot Ideas
Deepali Porwal