लड़कियों के लिए एक अच्छी खबर है कि केरल के शहर तिरुअनंतपुरम में सिर्फ लड़कियों और महिलाओं के लिए एक ऐसा कॉरिडोर बनाया जा रहा है, जहां महिला शौचालय, नैपकिन वेंडिंग मशीन, सीसीटीवी कैमरे और दीवारों पर महिलाओं की कामयाबी की गाथा बयां करने वाले चित्र लगे होंगे। अगर केरल की यह योजना कामयाब हो गई तो हो सकता है कि दूसरे शहरों में भी इस तरह के कॉरिडोर बनाए जाएं, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो सकते हैं।
योजना के मुताबिक तिरुअनंतपुरम में जल्द ही एक ऐसा कॉरिडोर तैयार हो जाएगा जहां लड़कियां पूरी तरह से सुरक्षित अनुभव कर सकती हैं। यह ‘शी कॉरिडोर’ शहर के नगर निगम गवर्मेंट वूमन्स कॉलेज जंक्शन से वजहुथाकॉड के बीच सरकारी कॉटनहिल गर्ल्स हायर सकेंडरी स्कूल तक स्थापित करने की तैयारी चल रही है।
यह जगह शहर के बीचों बीच स्थित है, जहां वीमेन्स कॉलेज और कॉटनहिल स्कूल जैसे लड़कियों के प्रतिष्ठित संस्थान हैं। महिलाओं को खास सुविधाएं देने के अलावा इस कॉरिडोर बनाने का मकसद सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा भी है। शहर की उपमहापौर राखी रविकुमार का कहना है कि इस पहल का पहला उद्देश्य यहां की महिलाओं के मन में सुरक्षा की भावना को बढ़ाना है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस परियोजना का मकसद केरल की राजधानी को आदर्श महिला सुविधाओं से लैस करके महिला अनुकूल शहर में तब्दील करना और महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देना है। महिलाओं को हमारे शहरों में स्वतंत्र और सुरक्षित महसूस करना चाहिए।” उन्होंने बताया कि गलियारे में सड़क के दोनों ओर महिलाओं के बैठने की सुविधा होगी और इस पूरे मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों की नजर रहेगी। इस मार्ग पर एफएम रेडियो, महिला शौचालय और नेपकिन वेंडिंग मशीनें भी लगी होंगी। राखी ने बताया कि इस परियोजना के लिए दो करोड़ रुपये निश्चित किए गए हैं।
फोटो – PEXELS
इन्हें भी देखें –
Read More From Women's Safety
आसान भाषा में जानिए क्या है DeepFake, और कैसे करें असली-नकली की पहचान
Archana Chaturvedi
Breast Cancer Awareness: Step By Step जानिए कब और कैसे करना चाहिए सेल्फ ब्रेस्ट एग्जामिनेशन
Archana Chaturvedi
महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं ये साइबर सिक्योरिटी TIPS, सही जानकारी से कर सकती हैं अपना बचाव
Archana Chaturvedi
महिला की शिकायत पर Myntra ने बदला लोगो, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ये मजेदार मीम्स
Megha Sharma