शाहिद कपूर और मीरा कपूर के शादी को पुरे हुए अभी एक साल भी नहीं हुए हैं कि हम अभी से ही छोटे-शाहिद के आने की अफवाहें सुनने लगे। लेकिन अफवाहों का क्या है, वो तो आती जाती रहती है लेकिन जब शाहिद कपूर ने “उड़ता पंजाब” के trailer launch के मौके पर एक जर्नलिस्ट के सवाल कि आपके पापा बनने की उम्मीद कब से लगा सकते हैं, का जवाब उन्होंने दिया कि “क्या घुमा घुमा कर पूछ रहे हो? हाँ मैं बाप बनने वाला हूँ!!”, तब यह बात पक्की हो गयी।
आखिर ख़ुशी इतनी बड़ी है कि शाहिद से छुपाए नहीं छुपी और इस बात की सच्चाई आप इस वीडियो में देख कर पता लगा सकते हैं।
https://youtu.be/u6_a0c2yDsU
यह भी पढ़ें: क्योंकि हर पापा में छुपा होता है एक सुपरहीरो!!
यह भी पढ़ें: पापा-बेटी के खूबसूरत और खास रिश्ते की झलक मिलेगी इन 10 Pictures में!
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag