वेडिंग

सदियों से चला आ रहा सवाल: कब होता है शादी करने का सही वक्त?

Richa Kulshrestha  |  May 6, 2016

Being Indian, हर लङकी को इस सवाल से गुज़रना ही पङता है – शादी कब करनी है? क्योंकि ‘लोगों’ का मानना है कि शादी की उम्र हो गयी है (शादी की उम्र? मतलब?!) और ‘सही समय’ पर शादी हो जानी चाहिए। ऐसे में अगर हमारे parents liberal भी हों (lucky!) तो भी बगल वाली aunty को हमारे future की बहुत चिंता होती है और वो बुआ-मासियाँ भी अपने हिस्से का care थोपने चली आती हैं जिन्हें आपने अपने crayon से खेलने वाले दिनों के बाद कभी नहीं देखा होगा।

पर क्या कभी-कभी आप खुद इसे लेकर tension में नहीं आ जातीं? जब सभी ऐसी ही बातें करते हों? आपके दोस्त आपको उतना time नहीं दे पाते हों क्योंकि अब वो ‘engaged’ हैं; या तब जब आपकी cousin अपने बच्चे के nappies इकट्ठे करती है… और तब आपको लगता है, क्या सच में शादी का time हो गया है? क्या अब settle हो जाना चाहिए? इस सवाल का खूबसूरत जवाब आपको मिलेगा इस Titan Raga video में… Yes! Katrina Kaif कहती हैं कि शादी के नाम पर कभी भी उस level से कम में adjust या compromise न करें, जो आप deserve करतीं हैं। जब Katrina जैसी super-successful personality ऐसी बात कहती हैं तो हर लड़की inspired ज़रूर होती है।

Marry when you find the one who deserves your time!

MUST-READ: WishList! शादी से पहले ये 20 experiences ज़रूर आज़माये

Read More From वेडिंग