लेडिज, सेक्स जितना आपको पसंद है, उतना ही (या शायद उससे ज़्यादा) लड़को को भी पसंद है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि जब वो आपसे दूर होते हैं, तो आपसे मिलने पर उन्हें क्या सर्प्राइज़ मिलने वाला है, इसके छोटे-मोटे indications पाना उन्हें काफी अच्छा लगता है! तो ये रहे कुछ sexts, जो उन्हें आपसे पाना बेहद अच्छा लगेगा!
1. “याद रखना, अगर तुम नहीं आए, तो मैं तुम्हारे बिना ही शुरू हो जाऊंगी!”
यकीन मानिए, एक बार ये मैसेज receive करने के बाद वो कभी late नहीं होंगे!
2. “हे, ये तुम्हारी lucky रात है! आज रात क्या होगा, इसके लिए तुम्हें तीन wishes मिलेंगी, तो क्या है तुम्हारी wishes? ;)”
ओह, लड़के तो हजारों possibilities सोच-सोच कर ही खुशी के मारे पागल हो जाएंगे!
3. “मैं बहुत horny feel कर रही हूँ, क्या तुम आ सकते हो?”
ये सिम्पल है, लेकिन बहुत ही असरदार भी है!
4. “Guess करो मैंने अभी क्या पहना है?” और इसके बाद वाला मैसेज हो: “कुछ नहीं!”
ये मैसेज मिलने के बाद तो लड़के किसी भी चीज़ पर फोकस नहीं कर पाएंगे। खुली आँखों से बस आपके ही सपने देखेंगे! हाय!
5. “आज मैंने तुम्हारी पसंदीदा panty पहनी है। बाद में क्या तुम उसे उतारने में मेरी मदद करना चाहोगे? ;)”
ये पढ़कर तो वो आधे रास्ते आ चुके होंगे, और 5 मिनट में आपके दरवाज़े पर होंगे!
6. “तुम, मैं और कुछ हथकड़ियां। 8 बजे कैसा रहेगा?”
वू हू!! लड़के ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या उन्होंने आपसे कहा है कि वो आपसे कितना प्यार करते हैं?
7. “मैंने अभी-अभी कुछ बहुत ही dirty सोचा है, जो तुम्हें text नहीं कर सकती हूँ! बाद में तुम्हें बताऊँगी!”
बस ये लड़को की imagination पर छोड़ दे….और वो इसी में खोये रहेंगे।
gifs : tumblr
यह स्टोरी POPxo हिन्दी के लिए Manali Bhatnagar ने लिखी है।
ये भी पहें : ऐसे डील करें इन 5 Awkward Sex Situations को
ये भी पढ़ें : ये 7 बातें हैं Important सेक्स लाइफ में!
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag