सेक्स को लेकर आपने तरह-तरह की फैंटेसी बुनी होगी। और जब सेक्स किया, तो सारी फैंटेसी कहीं छूमंतर हो गई। मगर अभी भी देर नहीं हुई है। लाइफ में एक बार अपनी उस फैंटेसी को जीना जरूरी है। अब इससे पहले कि वक्त निकल जाए, इन सेक्स स्टाइल्स पर काम कर लीजिए –
1. आइस-आइस बेबी
इस सेक्स पोजीशन के लिए मुंह में आइस क्यूब रखकर शुरुआत करें, उन प्यार भरे लम्हों की, जो हमेशा के लिए आपके सेक्स एक्सपिरीएन्स को यादगार बनाने वाले हैं। मुंह में आइसक्यूब रखकर अपने पार्टनर को किस करें और फिर ये आइसक्यूब उन्हें पास करें। आपके प्यार की गर्माहट से जैसे-जैसे ये आइस क्यूब पिघलेगा आपकी इंटिमेसी बढ़ती जाएगी। शरारत का मूड हो, तो इस आइस क्यूब को अपने मुंह के अलग-अलग हिस्सों में रखें और पार्टनर को मजबूर करें कि वो अपनी जीभ से पूरी जान लगा दें, इन्हें ढूंढने में।
2. बेड नहीं, बाथरूम
इस सेक्स स्टाइल में बेड की बजाय बाथरूम में जाएं। शावर के नीचे खड़े होकर उन लम्हों को नये अंदाज में जीने की कोशिश करें, जिन्हें आप अपने बेडरूम में कई बार एक ही तरीके से इंज्वॉय कर चुके हैं। इस सेक्स एक्सपेरिमेंट में एक बात का ध्यान जरूर रखें कि शॉवर के नीचे एक – दूसरे के करीब आकर एक-दूसरे में गुम हो जाने से पहले आपके पैरों के नीचे रबड़ की बाथ मैट हो, ताकि फिसलने और चोट लगने का डर न रहे। इस सेक्स स्टाइल को और रूमानी बनाने के लिए शॉवर में खड़े अपने पार्टनर को पीछे से जाकर होल्ड करें और अपने बूब्स उसकी बैक पर टिकाकर उसके और अपने बीच के फासलों को कम करने की कोशिश करें। हल्के गुनगुने पानी की बूंदें आपके इस मूमेंट को और भी गर्मजोशी और गर्माहट से भर देंगी। ऐसा मूमेंट बार-बार नहीं मिलता, इसलिए यह सेक्स एक्सपेरिमेंट ज़रूर ट्राई करें।
3. सेक्सी अंतर्वस्त्र
4. स्लो इस द की
अगर आप सच में चाहती हैं आपके और उनके बीच वो इंटिमेसी बनी रहे, तो इस सेक्स स्टाइल में जरा स्लो शुरुआत करें और एंड तक स्लो रहें। टीनेजर की तरह बिहेव करें। जितना ज्यादा समय तक हो सके कपड़े न उतारें। जरा परखें तो सही कि कितनी देर आप एक-दूसरे के साथ फोरेप्ले कर सकते हैं। इसके बाद जो ओर्गस्म एक्सपीरिएंस मिलेगा, वो आप खुद भी बयां नहीं कर पाएंगी।
5. सेक्सकेशन का तड़का
6. सारी रात गंदी बात
7. सेक्स डाइट का कमाल
सेक्स न करके भी आप नेवर बिफोर वाले बेस्ट सेक्स का आनंद ले सकती हैं। एक हफ्ता सेक्स मत कीजिए और इस पूरे हफ्ते ‘सेक्स डाइट’ अपनाइए। इस सेक्स स्टाइल में ऐसा भी नहीं कि इस दौरान आप उनसे बिलकुल दूर हो जाएं, लेकिन जितना हो सके कंट्रोल करें, इसके बाद जब आप उनके साथ होंगी, तो आप ज्यादा बेहतर तरीके से उनका साथ दे पाएंगी।
8. पोर्न कनेक्शन
9. सिर्फ मसाज
सेक्स करते वक्त एक-दूसरे का साथ देकर आपने कई दफा रिलैक्स फील किया होगा, इस सेक्स स्टाइल में थोड़ा सा चेंज करने के लिए एक-दूसरे को इंटिमेट और सेन्सुअल मसाज देकर देखें। सिर्फ मसाज। ये मसाज आप उनके लिए करें या वो आपके लिए, दोनों का ही एक्सपीरिएंस आपकी थकान पल भर में दूर करके आपको रिलैक्स मोड में ले आएगा।
10. एंग्री सेक्स
अक्सर उनसे लड़ाई-झगड़े के बाद आप मुंह घुमाकर सो जाती होंगी। मगर लाइफ में एक बार इस सेक्स एक्सपेरिमेंट में गुस्से का इस्तेमाल अपनी सेक्स लाइफ के लिए करके देखिए। गुस्से में जो पैशनेट सेक्स होगा वो आपके गुस्से को तो एक तरफ कर ही देगा आपकी सेक्स लाइफ को भी बूस्ट करेगा।
यह भी पढ़ें :
Read More From Sex Advice
First Time Sex Tips in Hindi | फर्स्ट टाइम सेक्स से पहले जान लें ये जरूरी टिप्स 
POPxo Hindi