सारा अली खान कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर ग्लो कर रही थीं और इस वजह से मेरे दिमाग में ख्याल आया कि वह किस तरह से अपनी स्किन को इतना स्वस्थ रख पाती हैं और उनकी इस ग्लोइंग स्किन का राज क्या है और अब मुझे पता चला है कि इसमें कोई राज नहीं है। मुझे यह जानकर काफी सरप्राइजिंग लगा कि सारा अली खान जिस क्रीम का इस्तेमाल करती हैं वो कोई बहुत महंगी या फिर किसी लग्जरी ब्रांड की क्रीम नहीं है बल्कि वो एक आयुर्वेदिक फेस क्रीम है, जिसे बच्चे भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक ऐसी क्रीम है जो आसानी से आपको किसीभी फार्मेसी में मिल जाएगी और मुझे यकीन है कि आपने कभी न कभी इस क्रीम का इस्तेमाल जरूर किया होगा।
किस फार्मेसी क्रीम का इस्तेमाल करती हैं सारा अली खान?
जब एक इंटरव्यू में सारा अली खान से पूछा गया था कि वह अपनी स्किन को स्वस्थ रखने के लिए किस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं तो उन्होंने कहा था, यह बहुत ही अनफेयर सवाल है क्योंकि लोगों को लगेगा कि मैं झूठ बोल रही हूं, मैं कहूंगी कि यह एक लिप बाम है और कैलास जीवन। केवल सारा ही नहीं बल्कि अदिति राव हैदरी और प्रियंका चोपड़ा भी इस क्रीम को काफी पसंद करती हैं।
बता दें कि कैलास जीवन एक आयुर्वेदीक फेस क्रीम है जो स्किन पर काफी कूलिंग इफेक्ट देती है। इसे भारत में लोग ऑइंटमेंट के रूप में इस्तेमाल करते हैं और पिपंल्स को दूर करने में भी यह फायदेमंद है।
क्या बनाता है इस फार्मेसी क्रीम को इतना असरदार?
ये क्रीम आपको आसानी से अपने लोकल केमिस्ट पर मिल जाएगी। इसमें आयुर्वेदिक फॉर्मुला का इस्तेमाल किया गया है और इसममें कैंफॉर, सैंडलवुड, नारियल का तेल, नीम और नेचुरल हर्ब्स होती हैं जैसे कि एंटीसेप्टिक, एस्ट्रिजेंट, एंटीऑक्सीडेंट आदि। जब आप इसे अपनी स्किन पर लगाते हैं तो इससे आपको कूलिंग सेंसेशन मिलती है और यह स्किन को मॉइस्चराइज करता है।
क्या बनाता है इस क्रीम को यूनिक?
अगर आपने कैलास जीवन का कभी भी इस्तेमाल नहीं किया है तो आपको इसकी यूनिक क्वालिटी के बारे में पता नहीं होगा। कैलास जीवन बॉडी से एक्सेस हीट को कम करने, एक्ने ब्रेकआउट को कम करने और आंखों में होने वाली बर्निंग सेंसेशन को कम करने में मदद करती है।
कैसे लगाएं कैलास जीवन क्रीम?
इस क्रीम को फेस वॉश के बाद लगाएं। आप चाहें तो इसे पूरे चेहरे पर लगा सकते हैं क्योंकि ये स्किन को कूल करने के साथ-साथ मॉइस्चराइज भी करती है। या आप चाहें तो इसे केवल अपने चेहरे पर होने वाले पिंप्लस पर भी लगा सकते हैं। बस ध्यान रखें कि आप इस क्रीम को लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ करें।
Read More From स्किन केयर
नैचुरल ग्लास स्किन चाहिए तो हफ्ते में सिर्फ 2 बार इन 5 सिंपल Steps को करें फॉलो
Archana Chaturvedi
लेजी गर्ल्स को जरूर पसंद आएगा आलिया भट्ट का ये सिंपल 1 स्टेप वाला नाइट स्किन केयर रूटीन
Garima Anurag