बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने मीडिया में छाए रहने के गुर बखूबी सीख लिए हैं। हर दूसरे दिन वे कुछ न कुछ ऐसा ज़रूर करती हैं, जिससे सुर्खियों में उनकी जगह पुख्ता रहती है। हाल ही में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘लव आज कल 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है। उसके प्रमोशंस के लिए सारा अली खान ने जी-जान से मेहनत की थी और हर तरफ काफी वाहवाही भी बटोरी थी। खैर फिलहाल वे अपनी फिल्म के कारण नहीं, बल्कि अनोखी रैंप वॉक के कारण चर्चा में हैं!
दुल्हन बनीं सारा अली खान
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने बेहद कम समय में बॉलीवुड में अपनी जगह पुख्ता कर ली है। बड़े एक्टर्स के साथ कास्ट किए जाने के साथ ही उनकी फिल्मों का ग्राफ भी काफी अच्छा चल रहा है।
फिल्मों के अलावा उनके अन्य सोशल कमिटमेंट्स की बात करें तो हाल ही में वे एक फैशन शो में रैंप वॉक करती हुई नज़र आई थीं। इस शो में दुल्हन के लिबास में सजीं सारा अली खान का लुक काफी सिंपल और सोबर लग रहा था। उन्होंने फेमस डिज़ाइनर डुओ अबु जानी संदीप खोसला (Abu Jani Sandeep Khosla) के ब्राइडल कलेक्शन को शोकेस किया था।
नागिन की धुन पर बदली चाल
फैशन शोज़ में रैंप वॉक के दौरान आमतौर पर लाइट या सूदिंग सा म्यूज़िक प्ले किया जाता है मगर अबु जानी संदीप खोसला के इस शो में नागिन की धुन बजाई गई थी। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने इसी नागिन की धुन पर रैंप वॉक की थी। इस शो की खास बात यह रही कि नागिन की धुन की ही तरह सारा भी अपनी चाल में बदलाव करती रहीं और मस्त होकर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती रहीं।
गुलाबी रंग के इस लहंगे में सारा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनका मेकअप मिनिमल रखा गया था और लहंगे पर फोकस बनाए रखने के लिए सारा को किसी भी तरह की जूलरी भी नहीं पहनाई गई थी।
शादियों की ट्रेडमार्क धुन
भारतीय शादियों की खासियत होती है घर-परिवार के लोगों का सज-धज कर मस्ती करना, ढेर सारा खाना, गॉसिप्स और नागिन वाली धुन पर सबका खास नागिन डांस…! लगभग हर शादी में दूल्हा व उसके दोस्त नागिन डांस करते नज़र आ ही जाते हैं। शायद इसी बात को ध्यान में रखते हुए अबु जानी संदीप खोसला के इस शो में बैकग्राउंड म्यूज़िक में नागिन धुन प्ले की गई थी।
सारा अली खान ने भी इस धुन के साथ पूरा न्याय किया और म्यूज़िक के हिसाब से अपनी चाल बदलती रहीं। उनके रैंप वॉक वाले वीडियो को देखकर यह साफ तौर पर समझ में आ रहा है कि सारा हर बीट को कितनी बारीकी से समझती हैं।
आपके लिए खुशखबरी! नए साल के आने की खुशी में POPxo भी अपने चाहने वालों के लिए लाया है #POPxoLucky2020 की सौगात। POPxo Zodiac कलेक्शन से आप अपनी राशि के अनुसार खरीद सकते हैं कॉफी/चाय मैजिक मग, नोटबुक्स, मोबाइल कवर्स और भी बहुत कुछ … और वो भी 20% की आकर्षक छूट के साथ। तो फिर देर किस बात की, popxo.com/shop/zodiac-collection पर जाकर शुरू कीजिए शॉपिंग!
Read More From Festive
विंटर वेडिंग के लिए बेस्ट हैं ये 6 फुल स्लीव स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन्स, जो आपको देंगे Elegant Look
Megha Sharma
इस करवाचौथ खुद को देना चाहती हैं ट्रेडिशनली-मोर्डन लुक तो इन 5 नए तरीकों से ड्रेप करें साड़ी
Megha Sharma