ब्यूटी

बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह इन 5 तरीकों से आप भी Rock Braid लुक को कर सकती हैं ट्राई

Megha Sharma  |  Jul 19, 2022
बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह इन 5 तरीकों से आप भी Rock Braid लुक को कर सकती हैं ट्राई

गर्मियों का मतलब है कि आपको ऐसे हेयरस्टाइल्स को ट्राई करना चाहिए, जिनमें कम पसीना आए और जो कम चिपके हुए लगें। इसके लिए आप ब्रेडिड पॉनीटेल हेयरडू ट्राई कर सकती हैं और यह गर्मियों के लिए एक परफेक्ट हेयरस्टाइल ऑप्शन भी है। ब्रेड्स गर्मियों के लिए बेस्ट ऑप्शन है और इसके अक्सर नए-नए स्टाइल्स आते रहते हैं। आपने सभी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को रोप ब्रेड लुक में कभी न कभी देखा होगा। इस वजह से हम इन हेयरडू को ट्राई करने के लिए बॉलीवुड से इंस्पीरेशन लाए हैं-

अनन्या पांडे

अनन्या पांडे इस तस्वीर में शीर ब्लैक हॉल्टर नेक ड्रेस में दिखाई दे रही हैं और अपने लुक को ग्लैम बनाने के लिए उन्होंने बेहत ही सिंपल और स्टाइलिश ब्रेड पॉनीटेल बनाई है। इसके लिए आपको अपने बालों को नीट पॉनीटेल के लिए पीछे की ओर करना है और फिर तीन हिस्सों में बांटना है और अच्छे से ब्रेड बनानी है। ध्यान रखे कि आपकी ब्रेड फुल लगनी चाहिए और इसके बाद ही रबरबैंड से इसे सिक्योर करें। आप इस हेयरडू को अपनी नेक्स्ट डेट के लिए ट्राई कर सकती हैं।

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने अपने इस खूबसूरत न्यूड गाउन के साथ ब्रेडिड हेयरडू कैरी किया था और इसे एकदम शानदार लुक दिया था। वह अपने लॉ, मैसी पॉनीटेल हेयरस्टाइल में बहुत ही स्टनिंग लग रही थीं। एक्ट्रेस ने dewy शीन मेकअप और बालों की जुलफों को लूज छोड़ रखा था जो उनके चेहरे को फ्रेम कर रहे थे और उनका लुक बहुत ही अच्छा लग रहा था।

कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी ने इस तस्वीर में अपनी ग्लैम-अप ड्रेस को मिनिमल एक्सेसरी के साथ कैरी किया है। साथ ही उन्होंने अपने लुक में ड्रामा एड करने के लिए हाई ब्रेड पॉनीटेल कैरी की है। आप भी इस लुक को ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए अपने बालों को हाई पॉनीटेल में बांधे और हेयरबैंड से बालों को सिक्योर कर लें। अब रोप ब्रेड बनाने के लिए बालों को दो सेक्शन में बांटे और साथ में ट्विस्ट करते हुए नीचे से रबरबैंड से सिक्योर कर लें।

सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा इस आउटफिट में फुल स्वैग में दिख रही हैं। उन्होंने अपने बालों को लॉन्ग ब्रेडिड पॉनीटेल में बांध रखा है और बोल्ड मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है।

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने इतने सालों में एक से ज्यादा डेयरिंग लुक्स कैरी किए हैं और हमेशा फैंस का दिल जीता है। इस तस्वीर में दीपिका ने अपने गीले बालों को साइड पार्टिंग दी है और अपने बालों को लॉ पॉनीटेल ब्रेड में बांधा है। दीपिका का यह लुक प्रूफ है कि शोर्ट हेयर वाली लड़कियां भी ब्रेडिड लुक्स को कैरी कर सकती हैं।

Read More From ब्यूटी