लाइफस्टाइल

तो इसलिए जिंदगी भर अनमैरिड ही रहना चाहती हैं लड़कियां

Archana Chaturvedi  |  Jun 29, 2018
तो इसलिए जिंदगी भर अनमैरिड ही रहना चाहती हैं लड़कियां

हर लड़की का सपना होता है कि वो एक दिन दुल्हन बने। उसके सपनों का राजकुमार आए और उसे अपने साथ ले जाए। खैर ये तो बात थी सपनों की और इसे ही हकीकत में शादी कहते हैं। लड़की जैसे ही 25 की उम्र पार करती है उसपर शादी का प्रेशर पड़ना शुरू हो जाता है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ शादी के साइड इफेक्ट्स देखकर आजकल लड़कियां अनमैरिड रहना ज्यादा पसंद करती हैं। और जिनकी शादी हो भी गई है वो भी इन वजहों से परेशान होकर यही सोचती हैं कि हम अनमैरिड ही होते तो अच्छा होता। आइए जानते हैं कौन- सी हैं वो वजहें –

POPxo की पहली वेब सीरीज “अनमैरिड” में ‘के’ यानि कि कृतिका की भी कुछ ऐसी ही सिचुएशन है। 27 साल की  ‘के’ अभी सिंगल है लेकिन उसकी फैमिली उसपर लगातार शादी करने का दबाव बना रही है और वो इन वजहों के चलते अनमैरिड ही रहना चाहती है। अगर आपने यह वेब सीरीज़ अब तक देखना शुरू नहीं किया है तो अभी देखें। इसका पहला एपिसोड यू ट्यूब (YouTube) पर देखने के लिए यहां क्लिक करें और सभी एपिसोड देखने के लिए हमारी एप पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

करियर की तो ऐसी की तैसी

शादी करते ही करियर की बैंड बजना शुरू हो जाती है। सारी पढ़ाई- लिखाई एक जगह धरी की धरी ही रह जाती है। मजाक नहीं है घर और ऑफिस दोनों को एक साथ मैनेज करना.. लेकिन दोनों के संभालने के बाद भी घरवाले कभी खुश नहीं होते।

हर बात पर टोका- टाकी

‘बेटा जी ऐसे नहीं करते’… ये डायलॉग न हर सास अपनी बहू से बोलती है और सारा काम बड़े चालाकी से करवा लेती हैं। किसी लड़की को पंसद नहीं होता कि कोई बात को लेकर उन्हें बार- बार टोका जाएं। लेकिन शादी के बाद टोके बिना किसी का काम ही नहीं चलता। ऐसे नहीं वैसे करो, वैसे नहीं, ऐसे करो…  इस बिहेवियर से लड़कियां सोचती हैं कि इससे बढ़िया शादी ही न करो।

कुर्बानी पर कुर्बानी

आपने अपनी फेवरिट सैंडिल या पर्स लेने के लिये पैसे जोड़े हैं, लेकिन अचानक आपको याद आता है कि आपके पार्टनर का बर्थडे आ रहा है फिर क्या अपना मन मार के उसके लिए गिफ्ट तो खरीदना ही पड़ेगा। फिर जब पैसे इकट्ठा होंगे तो घर का फिर कोई नया खर्चा। धीरे- धीरे हमारी पसंद भी नापसंद में कब बदल जाती हैं पता ही नहीं चलता, तो ऐसे में सच में दोबारा से अनमैरिड हो जाने का दिल करता है।   

ये पहनो,ये मत पहनो..

भाई ये तो हर लड़की चाहती है कि वह अपने पसंद के कपड़े पहने लेकिन जब उसे कोई एेसा करने से रोकता है तो उसे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता। वह सोचती है कि यहीं अगर वह अनमैरिड होती तो वह अपने पसंद के कपड़े पहन सकती।

कैसे अजीब से दोस्त हैं तुम्हारे

बचपन से जिन दोस्तों के साथ हम खेलते- लड़ते बड़े होते हैं शादी के बाद अचानक से हमारी दोस्ती उनके लिए बदल जाती है। प्लीज ऐसे शोर मत करो, सही से बोलो, कोई सुन लेगा, नहीं यार मैं नहीं आ सकती आज मम्मी जी घर पर हैं…जैसी बातें और वो भी तमीज में उनसे करनी पड़ती है। फिर क्या आप अपनी बातें किसी और से शेयर तो कर नहीं सकते दोस्तों के अलावा। पार्टनर के सुनने का मूड नहीं होता… नतीजा स्ट्रेस।

प्राइवेसी तो भूल ही जाओ

वीकेंड पर आराम करने का मन है, लेकिन रिश्तेदार आ रहे हैं, क्योंकि बहू के हाथ का इनको खाना जो खाना है। बाय गॉड, प्राइवेसी की तो वॉट लग जाती है। और मन करता है कि काश मैं अनमैरिड होती तो कितना अच्छा होता।

शादीशुदा का टैग

शादी होने का मतलब ये तो नहीं है कि पार्टनर के अलावा कोई बंदा पसंद नहीं आ सकता है। लेकिन शादीशुदा का टैग लग जाने की वजह से अच्छे- अच्छे भी बात करने से कतराते हैं। लो भाई ये कोई बात हुई… ये तो सरासर गलत है।

Read More From लाइफस्टाइल