शायद आपको जानकर अजीब लगे, लेकिन ये सच है कि केवल 25 प्रतिशत महिलाएं ही सेक्स के दौरान Orgasms तक पहुंचने की बात स्वीकार करती हैं। मतलब 75 प्रतिशत महिलाएं इस अहसास को जी ही नहीं पाती! बेशक Orgasm के बिना भी सेक्स में Enjoyment होता है लेकिन ये सेक्स का वो peak point होता है जो आपके सेक्स experience को एक अलग ही मंजिल तक ले जाता है। फिर भी ये जानना तो जरूरी है कि आखिर Orgasm तक न पहुंच पाने के क्या कारण होते हैं।
1. परफेक्ट पॉजिशन
2. बॉडी और ब्रेन का तालमेल
3. सीधा फंडा
बेड पर जाने से पहले बॉशरूम जाना न भूलें। ऐसा इसलिए कि G-spot के चारों ओर की ग्लैंड्स हमारे ब्लेडर से जुड़ी होती है। जो हमारे यूरिन को लीड करता है। अगर आप सेक्स से पहले Pee जाकर नहीं आती हैं, तो सेंसेशन के कारण आपको सेक्शन के बीच में ही वॉशरुम जाना पड़ सकता है। जिससे रिद्म टूटती है और फिर से एक नई शुरुआत की ज़रूरत होती है। ऐसे में Orgasm की चाहत अधूरी रह सकती है। तो फंडा है बेड से पहले बाथरूम जाना।
4. फोर प्ले की अहमियत है
5. Clitoral Orgasm और G-spot Orgasm!
Clitoral ऑर्गेज्म को वेजाइनल ऑर्गेज्म जितनी importance नहीं दी जाती। जो कि सही नहीं है। खास बात ये है कि अगर आपको Clitoral ऑर्गेज्म फील हो रहा है तो इसकी कहीं ज्यादा संभावना है कि आप vaginal Orgasm फील कर पाएंगी। इसलिए आप दोनों ही Clitoris को पूरी importance दें।
6. सब आपके हाथों में है!
7. Kegel Time!
Kegel एक्सरसाइज़ आपकी सेक्स लाइफ में Important role प्ले कर सकती है। हां, ये बिलकुल सच है। बॉडी के दूसरे पार्ट की मसल्स की तरह ही vaginal mussels को भी टाइट किया जा सकता है। तो लेडीज़ बिना वक्त गवाएं ये एक्सरसाइज़ शुरू करें। Images: Tumblr.com यह स्टोरी Popxo के लिए Garima Singh ने लिखी है। यह भी पढ़ें: Sex के बारे में गलत हैं ये 10 बातें!! यह भी पढ़ें: Regular Sex से ही पता चलते हैं ये 17 Facts!
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag