रक्षा बंधन या राखी भाई बहनों के प्यार और विश्वास को सेलिब्रेट करने वाला त्यौहार है, जिसमें रेशम की एक डोर से भाई बहनों का रिश्ता बंधा होता है। भाई बहन के प्यार से जुड़ा यह त्योहार भारत में हर साल सदियों से बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाता है। रक्षाबंधन (Raksha Bandhan Hindi) का त्योहार सावन महीने की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है। इस दिन बहने अपने भाई को राखी बांधती हैं और अपनी रक्षा का उनसे वचन लेती है। इस मौके पर भाई बहनों को गिफ्ट्स देते हैं। भाई-बहन के स्नेह और प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाए जाने वाले इस त्योहार को हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है। इस साल इस त्यौहार को डबल स्पेशल बनाने के लिए भाई अपनी बहन के लिए सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं कुछ स्पेशल कोट्स (Raksha Bandhan quotes for sister in Hindi) जो एक दूसरे के प्रति आपकी फीलिंग्स को बयां कर सके।
इसके साथ ही रक्षाबंधन के त्यौहार को दोगुना स्पेशल बनाने के लिए अपने परिवार वालों और भाई-बहनों के साथ शेयर करें रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं (Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye), रक्षा बंधन कोट्स (Raksha Bandhan Shayari for Sister in Hindi) और रक्षा बंधन विशेष (Raksha Bandhan wishes for sister in hindi)
Table of Contents
- Raksha Bandhan Quotes in Hindi | रक्षाबंधन कोट्स
- Heart Touching Raksha Bandhan Quotes in Hindi | दिल को छू लेने वाले रक्षाबंधन कोट्स
- Raksha Bandhan Quotes for Sister in Hindi | रक्षाबंधन पर बहन के लिए कोट्स
- Raksha Bandhan Quotes for Brother in Hindi | भाई के लिए रक्षाबंधन पर संदेश
- Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi | रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं हिन्दी में
- Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye Images | रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं इमेज
- Raksha Bandhan Wishes in Hindi | हैप्पी रक्षा बंधन विशेष
- Raksha Bandhan Status in Hindi | हैप्पी रक्षा बंधन स्टेटस
- Raksha Bandhan Status in Hindi for Sister | सिस्टर के लिए रक्षाबंधन स्टेटस
- Raksha Bandhan Thoughts in Hindi
- Raksha Bandhan Message in Hindi | रक्षाबंधन मैसेज
- Raksha Bandhan Shayari | रक्षाबंधन शायरी
- Brother Raksha Bandhan Shayari | भाई रक्षाबंधन शायरी
- Raksha Bandhan Shayari for Sister in Hindi | रक्षाबंधन पर बहन के लिए शायरी
- Comedy Raksha Bandhan Shayari | मजेदार रक्षाबंधन शायरी
Raksha Bandhan Quotes in Hindi | रक्षाबंधन कोट्स
रक्षाबंधन के त्यौहार का मतलब सिर्फ राखी और गिफ्ट तक ही सीमित नहीं है। बल्कि साथ ही ये दिन है अपने भाई-बहन के प्रति अपने जज्बातों को बयां करने का। यहां हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं कुछ चुनिंदा रक्षाबंधन कोट्स (Raksha Bandhan Quotes in Hindi), जिन्हें आप राखी बंधन के मौके पर अपनी भाई-बहनों के साथ शेयर कर उन्हें इस दिन को मनाने के लिए बधाई दें।
- रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार है, जिसमें भाई अपनी बहन को जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है।
- खुशियों का त्यौहार मिठाइयों की बरसात, हर बहन को अपने भाई और भाई को अपनी बहन का इंतज़ार क्योंकि ये है रक्षाबंधन का त्यौहार।
- रेशम की डोरी हाथों में और माथे पर लगा है चंदन, सलामत रहे भाई हमारा, करते हैं प्रभु के आगे वंदन।
- तोड़े से भी ना टूटे, यह ऐसा मन बंधन है। इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन है। बहुत मजबूत होती है रेशमी धागे की पावन डोर, जीवनभर बांधे रखती है भाई- बहन के स्नेह की डोर।
- भाई बहन की यारी सबसे प्यारी, हैप्पी राखी बंधन …
- राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर …इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर, हैप्पी रक्षाबंधन।
- होली colorful होती है, दिवाली lightful होती है और राखी है जो powerful relationship होती है.. happy rakhi, आगे हम देने जा रहें हैं Heart Touching Raksha Bandhan Quotes in Hindi।
Heart Touching Raksha Bandhan Quotes in Hindi | दिल को छू लेने वाले रक्षाबंधन कोट्स
- वो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा टीका लगाना, कुमकुम मैं डूबी ऊँगली से मेरा माथा सजाना, खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना, बाँध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना… पढ़ते रहें – Raksha Bandhan ki hardik subhkamanaye wishes in hindi
- याद है हमारा वो बचपन , वो लड़ना, झगड़ना और वो मना लेना, यही होता है भाई – बहन का प्यार, और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है, रक्षाबंधन का त्यौहार…Happy Raksha Bandhan
- सुख की छाँव हो या गम की तपिश, मीठी-सी तान हो या तीखी धुन. उजियारा हो,या अंधकार, किनारा हो या बीच धार, बना रहे भाई तेरा-मेरा प्यार…Happy Raksha Bandhan
- चंदन का टीका रेशम का धागा, सावन की सुगंध बारिश की फुहार, भाई की उम्मीद बहना का प्यार, मुबारक हो आपको “रक्षा-बंधन” का त्योहाररक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!…
- खुश किसमत होती है वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है…Happy Raksha Bandhan
Raksha Bandhan Quotes for Sister in Hindi | रक्षाबंधन पर बहन के लिए कोट्स
जैसा कि कहा जाता कि हर रिश्ते में गपशप और भावनाओं की अभिव्यक्ति अहम होती है, भाई बहन के लिए भी ये बात बिलकुल सच हैं। इस रिश्ते में बचपन वाली मिठास तो बहुत होती है, लेकिन एक दूसरे की अहमियत दूर रहते हुए भी जताने की जरूरत होती है। भाई राखी के त्योहार पर बहनों के लिए शायरी (raksha bandhan shayari for sister in hindi) या कोट्स (Raksha Bandhan Quotes in Hindi) के जरिए अपने मन की बात बहनों तक पहुंचा सकते हैं। यहाँ देखें – शानदार रक्षाबंधन आउटफिट
1. दुख के मौसम में बहन की आवाज सबसे मीठी होती है।- बेंजामिन डिसरायलिक
2. बहनों के प्यार को शब्दों की जरूरत नहीं होती है। यह यादों, स्मृति चिन्ह या प्रमाण पर नहीं चलता है। ये दिल की धड़कनों की तरह गहरा चलता है। ये एक नाड़ी की तरह हमेशा मौजूद है।- लिसा विंग
3. एक सच्ची बहन एक हजार दोस्तों के बराबर होती है। – मैरियन ऑकरमैन
4. जब बहनें कंधे से कंधा मिलाकर चले, तो किसकी हिम्मत जो हमारे खिलाफ खड़ा हो जाए।– पाम ब्राउन
5. जिंदगी के सफर में बहन जैसा कोई दोस्त नहीं होता”- क्रिस्टीना रोसेटी
6. एक बहन दिल के लिए एक उपहार है, आत्मा के लिए एक दोस्त है, जीवन के अर्थ के लिए सुनहरा धागा है।- इसाडोरा जेम्स
7. जीवन में ऐसी कोई स्थिति नहीं होती जिसमें बहन से बात करने के बाद मुझे आराम न मिले।- मैरी वर्ली मोंटेगु
8. क्योंकि शांत या तूफानी मौसम में बहन के समान कोई मित्र नहीं होता, कठिन मार्ग पर किसी को प्रसन्न करना, पथभ्रष्ट होने पर उसे संभालना, गिरने पर उठाना और खड़े रहने पर बल देना बहन ही करती है।- क्रिस्टीना रोसेटी
लेख में आगे पढ़ें Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi और इन्हें अपने प्रियजनों के साथ शेयर करें।
Raksha Bandhan Quotes for Brother in Hindi | भाई के लिए रक्षाबंधन पर संदेश
भाई की अहमियत एक बहन और छोटा भाई ही समझता है। इनके आपसी प्रेम को सिर्फ ये ही गहराई तक समझ पाते हैं। माता-पिता से जो बातें भाई-बहन शेयर नहीं कर पाते हैं, वे आपस में शेयर करते हैं। ऐसे में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan in Hindi) के त्यौहार पर भाई के लिए रक्षाबंधन पर संदेश (Raksha Bandhan Quotes for Brother in Hindi) भेज कर उसे ये बताएं कि आपके जीवन में उनकी कितनी अहमियत है। यहां हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं भाई के लिए रक्षाबंधन पर संदेश।
- माना कि दोस्त भाई नहीं हो सकता है पर भाई दोस्त हो सकता है।
- घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता है, भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता है।
- वो मेरी हिम्मत है, मेरा वो सहारा है। भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।
- जमकर वो लड़ता है मुझसे, खूब वो मुझे सताता है, मगर मुसीबत जब भी पड़ती तो भाई दौड़ आता है।
- हंसते रहें आप करोड़ों के बीच, चमकते रहे आप लाखों के बीच, रोशन रहे आप हज़ारों के बीच, जैसे चांद है इतने सितारों के बीच ….
- डांटते भी हैं, समझाते भी हैं, बड़े भाई जान से ज्यादा चाहते भी हैं…
- भाई तुम जियो हजारों साल, मिले कामयाबी तुम्हें हर बार। खुशियों की हो तुमपे बौछार, यही दुआ करते हैं हम बार- बार।
- ईश्वर करे तुम्हें खुशियां हजार मिलें, जीवन तुम्हें खुशहाल मिले। रहे हर जन्म साथ अपना और तू ही हर जन्म मुझे भाई मिले।
- बिना मां- बाप के जिसने घर की सारी जिम्मेदारी निभाई है, मजबूत हौसलों से भरा है जो, कोई और नहीं वो मेरा भाई है।Happy Raksha Bandhan
- भाई से ज्यादा न कोई मुझसे उलझता है और न कोई समझता है।
- मैंने देखा है किसी को मेरे बारे में खुद से ज्यादा सोचते हुए, अपनी तकलीफ को भुला कर मेरी खुशहाली को देखते हुए, मानती हूं यह दुनिया है कसाई मगर मुझे क्या डर, जब साथ है मेरा भाई।Happy Raksha Bandhan आगे हैं कुछ शानदार Raksha Bandhan Thoughts in Hindi
Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi | रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं हिन्दी में
- अगर एक बहन के पास एक भाई है, तो वो ज़िन्दगी की खुशनसीब बहन है।
- ये लम्हा कुछ ख़ास हैं, बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं, ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है, तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!
- अनोखा भी है, निराला भी है, तकरार भी है तो प्रेम भी है, बचपन की यादों का पिटारा है, भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
Happy Raksha Bandhan
- येन बद्धो बलिराजा दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल ॥
- बहन वो होती है जो माँ और दोस्त, दोनों बन कर भाई से रिश्ता निभाती है।
- खुश किस्मत होती है वो बहन, जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है..
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है !!
- भाई वो होता है जो अपनी बहन का एक बाप की ज़िम्मेदारी और दोस्त सा बन ख्याल रखता है। ब्लॉग में आगे पढ़ें Raksha Bandhan Shayari for Sister in Hindi
Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye | रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
कहते हैं कि भाई-बहन कुदरती एक-दूसरे के सबसे खास फ्रेंड होते हैं। धरती पर आने के बाद भले वो अपने अलग-अलग दोस्त बनाते हैं। मगर दोनों का रिश्ता बेहद अटूट होता है और रक्षाबंधन (raksha bandhan in hindi) का त्यौहार इस बात का सबूत होता है कि दोनों एक-दूसरे के उज्वल भविष्य की कामना करते हैं। बहन भाई के रक्षा सूत्र बांधती है और बदले में भाई भी अपनी बहन को गिफ्ट देकर उसकी सुरक्षा का वचन देता है। तो इन बेहतरीन रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं (Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye) को भेजकर आप इस प्रेम की लौ को और ज्यादा प्रकाशमय बना सकते हैं।
- आया राखी का त्यौहार, छाई खुशियों की बहार, एक रेशम की डोर से बांधा एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।
- साथ पले और साथ बढ़े हैं, खूब मिला बचपन में प्यार। भाई- बहन का प्यार बढ़ाने आया है यह त्यौहार।
- चंदन की डोरी फूलों का हार, आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार, जिसमें झलकता है भाई- बहन का प्यार।
- राखी धागा नहीं, भाई- बहन का प्यार है, भावपूर्ण प्रेम पर भरोसे का आधार है।
- आज भी बहन जब रोटी बनाती है, अपनी पतली और मेरी मोटी बनाती है। यह उसका प्यार नहीं तो और क्या है।
- जरूरत नहीं मुझे किसी भी दिखावे की, बस एक यह धागा तय नहीं कर सकता, गहराई हमारे प्यार की।
- इस रिश्ते का बंधन बड़ा खास है, रेशम से बंधी एक मिठास है। जिन्हें मिलता है भाई- बहन का प्यार, दुनिया- जहान की खुशियां उसके पास हैं।
- बहन चाहे सिर्फ प्यार- दुलार, नहीं मांगती बड़े उपहार, रिश्ता बना रहे सदियों तक, मिलें भाई को खुशियां हजार….
ब्लॉग में आगे हैं Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye Images जिन्हें आप अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं।
Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye Images | रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं इमेज
भाई-बहन के इस ख़ास प्यार भरे त्यौहार की शुभकामनाएं आप इमेज पर लिखे सुंदर कोट्स के जरिए भी भेज सकते हैं। नीचे हम दे रहें हैं Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye Images जिन्हें आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Raksha Bandhan Quotes on images
Raksha Bandhan Wishes in Hindi | हैप्पी रक्षा बंधन विशेष
भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुसार,रक्षाबंधन का इतिहास काफी पुराना है। बताया जाता है कि द्वापर युग में द्रौपदी ने भगवान श्रीकृष्ण की कलाई पर साड़ी के पल्लू की चीर बांधी थी, जो कौरवों से उसकी लाज बचाने का माध्यम बनी थी। उस घटना के बाद से ही रक्षा के प्रतीक स्वरूप में रक्षाबंधन त्यौहार (raksha bandhan ka tyohar) मनाया जाता है। आप भी अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधें और उन्हें रक्षाबंधन विशेष (Raksha Bandhan Wishes in Hindi) शेयर कर बधाई दें।
- भाई बहन के अनमोल अनोखे रिश्तें की हार्दिक बधाइयाँ। मेरे भाई का घर सदा आबाद रहे !
- मेरी जिंदगी में हैं दो अनमोल रतन, एक मेरी मां है और दूसरी मेरी बहन।
- याद है हमारा वो बचपन, वो लड़ना झगड़ना और वो मना लेना, यही होता है भाई बहन का प्यार,
- और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है रक्षाबंधन का त्यौहार !!
- हे भगवान! इतनी सी रहमत करना, न सूनी रहे किसी भाई की कलाई, न कोई बहन आस लगाए बैठी हो।
- राखी का है यह शुभ त्यौहार, बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हजार, भाई- बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत खूब, बना रहे यह बंधन हमेशा अटूट।
- इसे समझो ना रेशम का तार भैया, मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया…
- भाई की नजरों में अपनी बहन से अच्छी कोई लड़की नहीं होती।Happy Raksha Bandhan
- बहन चाहे कितनी भी पतली क्यों ना हो, भाई हमेशा कहता है, कम खा मोटी। आगे पढ़ें Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi और भेजें अपने परिवारजनों में।
Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi | हैप्पी रक्षाबंधन विशेज इन हिन्दी
- बहन चाहे सिर्फ प्यार–दुलार, नहीं मांगती बड़े उपहार , रिश्ता बने रहे सदियों तक , मिले भाई को खुशियां हज़ार! रक्षाबंधन की बधाई भाई!
- खुश किस्मत होती है वो बहन, जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है! रक्षाबंधन की बधाई भाई!
- अपनी दुओं में जो, उसका जिक्र करता है, वो भाई है जो ख़ुद से पहले, बहन की फ़िकर करता है!
- कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के, यही होते हैं भाई-बहन के रिश्ते सच्चे! Happy Raksha Bandhan
- मैं अगले जन्म में विश्वास तो नहीं करता, अगर ऐसा हुआ तो मैं हर जन्म में तुम्हे अपना भाई देखना चाहती हूं। रक्षाबंधन की बधाई भैया!
Raksha Bandhan Status in Hindi | हैप्पी रक्षा बंधन स्टेटस
आजकल लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं। ऐसे में वो हर छोटे-बड़े तीज-त्यौहारों की तस्वीरें, स्टेटस या फिर स्टोरी अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करते हैं। इस राखी बंधन के मौके (Rakhi Quotes in Hindi) आप व्हाटसऐप, फेसबुक, ट्विटर या इंस्टाग्राम के जरिए रक्षाबंधन स्टेटस (Raksha Bandhan Status in Hindi) शेयर कर ये दिन अपने भाई-बहनों के नाम कर सकते हैं
- मेरा भाई मेरे जिगर का टुकड़ा.. हैप्पी राखी।
- जैसे दोनों आंखें एक साथ होती हैं, वैसे ही भाई- बहन के रिश्ते भी खास होते हैं।
- वो उसे लगती परी, वो उसे लगता फरिश्ता है, भाई- बहन का कुछ ऐसा ही रिश्ता है।
- भाई बहन का प्यार, मस्ती- मजाक, लड़ाई- झगड़ा, हंसना- रोना। यही तो है असली भाई- बहन के रिश्ते की पहचान।
- मेरे मस्त- मस्त दो नैन, तू मेरा भाई मैं तेरी बहन।
- फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में तेरी ये बहना है…
- मैं लिटिल स्टार अपने भाई की, वो सुपरस्टार अपनी बहन का…
- बहन- भाई की यारी, सब से प्यारी।
- भाई थोड़ा टेढ़ा है पर मेरा है।
Raksha Bandhan Status in Hindi for Sister | सिस्टर के लिए रक्षाबंधन स्टेटस
- बहनें सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइट की तरह होती हैं, वो रास्ते को रोशन करती हैं और चलने लायक बनाती हैं। रक्षाबंधन की बधाई बहना!
- हमारा प्यार कोई निरमा पाउडर नहीं है जो पहले इस्तेमाल करें और फिर विश्वास करें,हमारा प्यार तो LIC है, जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी! रक्षाबंधन की बधाई बहन जी!
- रक्षाबंधन पर कर रही बहनें इंतज़ार, सीमा पर बैठा हुआ है भाई, भेजा है तार, भारत मां की सेवा में छूटा हर त्यौहार, रक्षाबंधन की बधाई बहना!
- रिश्ता हम भाई बहन का, कभी खट्टा कभी मीठा, कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा, कभी रोना और कभी हंसना, ये रिश्ता है प्यार का, सबसे अलग सबसे अनोखा!
- वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना, वो मां का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार, पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है वो है मेरी प्यारे भाई का प्यार! रक्षाबंधन की बधाई भाई!
Raksha Bandhan Thoughts in Hindi | रक्षाबंधन थॉट्स
रक्षाबंधन का त्योहार केवल भाईयों का नहीं बल्कि बहनों का भी त्योहार है। क्योंकि अगर बहनें नहीं होंगी तो कलाई पर राखी कौन बांधेगा। बहनो को इस दिन मनचाहा गिफ्ट मिलता है इसलिए भी बहनें इस त्योहार के लिए उत्सुक रहती है। रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहन को एक दूसरे का मेठवा समझाता है। इस मौके पर आप भी अपने भाइयों और बहनों को रक्षाबंधन थॉट्स (Raksha Bandhan Thoughts in Hindi) शेयर कर एक दूसरे की इम्पोर्टेंस बताएं।
- राखी की कीमत तुम क्या जानो,जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो। सबको मेरी ओर से हैप्पी राखी !!
- किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा अगर बहने नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा..! हैप्पी रक्षाबंधन
- रेशम की डोर है, भाई बहन का पवित्र बंधन है, हैप्पी रक्षाबंधन..!
- ये धागा नहीं वादा है, बहन का भाई पर भरोसा है।
- साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार, इस दिन भाई बहन देते है, एक दूसरे को प्यार और उपहार। हैप्पी रक्षाबंधन..
- राखी का त्यौहार है, खुशियों की बहार है, भाई-बहन का प्यार है, मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार!
Raksha Bandhan Message in Hindi | रक्षाबंधन मैसेज
बहन की शादी के बाद भाई को उससे अलग होना ही पड़ता है। लेकिन रास्तों की दूरी होने के बाद भी दोनों के प्यार में कभी कोई कमी नहीं आती है। वैसे तो राखी के त्यौहार (raksha bandhan ka tyohar) पर बहनें अपने भाई से मिलने आती है लेकिन कई बार बहुत सी वजहों के चलते वो नहीं मिल पाती है। ऐसे में निराश होने की जरूरत नहीं है। अगर रक्षाबंधन (raksha bandhan in hindi) के मौके पर आप अपने भाई-बहन से दूर हैं तो उन्हें ये रक्षाबंधन मैसेज (Raksha Bandhan Message in Hindi) भेजकर अपनी मौजूदगी का एहसास कराएं।
- बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो, भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो, रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में, आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो….
- बहन ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा हैं, तुम ख़ुश रहो हमेशा यही सौगात मांगा है, रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं ….
- लड़ना, झगड़ना और मना लेना यही है भाई-बहन का प्यार, इसी प्यार को बढ़ाने आ गया हैं रक्षाबंधन का त्यौहार….
- भाई बहन के प्यार का बंधन, है इस दुनिया में वरदान, इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता, चाहें ढूंढ लो सारा जहान…..
- आसमान पर सितारे है जितने उतनी जिंदगी हो तेरी, किसी की नजर ना लगे दुनिया कि हर ख़ुशी हो तेरी, रक्षाबंधन के दिन खुदा से बस दुआ है मेरी ….
- रिश्ता है यह सबसे अलग और सादा, बहन बांधे राखी भाई करे वादा, बहन और भाई का प्यार है बहुत सच्चा, इसीलिए माना जाता है यह रिश्ता सबसे अच्छा…
- किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा, अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा ….
- चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार, भाल तिलक और खुशियों की बौछार, बहनों का साथ और बेशुमार प्यार …
Raksha Bandhan Shayari | रक्षाबंधन शायरी
भाई बहन जितना मर्ज़ी लड़ लें मगर उनका रिश्ता दोस्तों की तरह भी होता है। अगर भाई बहनों की बॉन्डिंग अच्छी हो तो आप एक दूसरे को रक्षाबंधन शायरी (Raksha Bandhan Shayari) शेयर कर शायराना अंदाज़ में बधाई दे सकते हैं। रक्षाबंधन वह खास दिन हैं जब भाई बहन अपनी बचपन की यादों को ताज़ा करते है और हमेशा एक दूसरे का साथ निभाने का वादा करते है। इस बार आप भी अपने भाई बहनों के साथ रक्षाबंधन शायरी (Raksha Bandhan Shayari) शेयर करें और सबसे अनोखे अंदाज़ में दें रक्षाबंधन की बधाई।
- ये लम्हा कुछ खास है, बहन के हाथ में भाई का हाथ है, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
- बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है, प्यार के दो तार से संसार बाँधा है, रेशम की डोरी से संसार बाँधा है
- हमें दूर भले किस्मत कर दे, अपने मन से न जुदा करना, सावन के पावन दिन भैया, बहनों को याद किया करना।
- हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है बहनें, हमारी कमियों को भी पहचानती है बहनें, फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है बहनें।
- कच्चे धागों से बनी डोर है राखी, प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी, भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी, बहन के प्यार का धुआं है राखी।
- आज मेरे लिए कुछ खास है, तेरे हाथों में मेरा हाथ है, मुझे भाई होने का एहसास है, दिन है प्यारा रक्षाबंधन का, मेरी बहन है तो सब कुछ मेरे पास है।
- रेशम के धागों का है ये मजबूत बंधन, माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन, प्यार से मिठाई खिलायें प्यारी बहना, देख इसे छलक उठी आँखें भर आया मन।
- अपनी दुआओं में वो जिक्र करता है, वो भाई जो खुद से पहले बहन की फ़िक्र करता है।
- तोड़े से भी ना टूटे जो ये ऐसा मन-बंधन हैं, इस बंधन को साड़ी दुनिया कहती रक्षाबन्धन हैं। आगे पढ़ें Brother raksha bandhan shayari जिसे अपने भाई को आप ख़ासतौर पर भेज सकें।
Brother Raksha Bandhan Shayari | भाई रक्षाबंधन शायरी
- बहनो को भाइयों का साथ मुबारक़
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में
सबको राखी का ये पावन पर्व मुबारक़
- चेहरे पर तुम्हारे चाँद सा नूर हो,
सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो,
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे,
जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो
- बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार
- मेरे भाई जैसा ना हैं ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा.
मन करे है भैया मैं उड़ के पास तेरे आ जाऊ
लेकर बलैया मैं तुझपे वारि वारि जाऊं
- कितनी भाग्यशाली होगी यह बहन ज़िसको विदा करते समय
भाईयों ने अपने हाथ बिछा दिये
काश कि हर बहन को एसे भाई मिले
हर भाई को बहन मिले,
कोई भी घर बिना बेटी के न रहे…
Raksha Bandhan Shayari for Sister in Hindi | रक्षाबंधन पर बहन के लिए शायरी
शायरों ने भाई बहन के रिश्ते के बीच की नोक झोंक, टकरारा और प्यार को दर्शाने वाली कई शायरियां लिखी हैं जो रक्षाबंधन के दिन आपके फोन का स्टेटस ( Raksha Bandhan Status in Hindi ) या लोगों को भेजे जानी वाली शुभकामनाओं (Raksha Bandhan Wishes in Hindi ) में यूज की जा सकती हैं।
1. रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,
अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये।
2. रक्षा-बंधन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में,
भाई-बहन का प्यार है।
3. बहन ने भाई को बांधा है प्यार,
कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के,
यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे.!
4. कलाई पर रेशम का धागा है,
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
5. भाई बहन त्योहार है,
सावन में फुआर है,
मीठी सी तकरार है,
यही राखी का त्यौहार है।
हैप्पी रक्षा बंधन
6. अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही रिश्ता बहुत प्यारा है।
7. कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।
Comedy Raksha Bandhan Shayari | मजेदार रक्षाबंधन शायरी
- बैठे हैं हम इंतज़ार में, चाहिए तोहफे हमे हज़ार में,
तू भले देर से आना भैया, पर ATM साथ लाना भैया
- ना तोप से, ना तलवार से
बन्दा डरता हैं तो सिर्फ राखी के त्यौहार से
- होली करती तन की सफाई, दिवाली करती धन की सफाई,
और उफ़ ये कम्बखत राखी, कर देती है प्यार की सफाई !
- खुदा करे तुझे खुशियां हज़ार मिले, मुझसे भी अच्छा यार मिले,
मेरी गर्लफ्रेंड तुझे बांधे राखी, और एक बहिन का प्यार मिले!
- ना पापा की मार से, ना लड़की के इंकार से, ना चप्पलो की बौछार से,
आशिक़ सुधरेंगे तो सिर्फ Raksha Bandhan के त्यौहार से!
जब सोशल मीडिया भी नहीं था उस वक्त भी बहनें खत के साथ राखी और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं (Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye ) भाई-भाभी समेत पूरे परिवार को भेजती थी। अब सोशल मीडिया का समय है और भाई भी अपने स्टेटस, रील्स और पोस्ट के जरिए बहनों के रक्षाबंधन के कोट्स (raksha bandhan quotes for sister in hindi) और शायरी आदि शेयर करते रहते हैं। रक्षाबंधन (raksha bandhan hindi) की सबसे खूबसूरत बात भी यही है कि बदलते समय और व्यस्तता ने भी भाई-बहन के रिश्ते को बदला नहीं है। वैसे भाई के लिए बहनें भी इस दिन राखी भेजने (Raksha Bandhan Quotes for Brother in Hindi ) के अलावा बहुत कुछ कर सकती हैं जैसे व्हाट्सऐप मेसेज पर भाई को खास कोट्स भेज सकती हैं या अपनी स्टेटस पर रक्षाबंधन से जुड़ा संदेश या सुविचार (Raksha Bandhan Thoughts in Hindi) शेयर कर सकती हैं।
Read More From Brothers
150+ Sister Birthday Wishes in Hindi – छोटी बहन के जन्मदिन पर शायरी, बर्थडे विशेज और कोट्स
Megha Sharma
250 + Birthday Wishes For Brother In Hindi | भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Megha Sharma