अगर हम बोलें कि आप अपनी लाइफ में जो चाहती हैं आप वो सब पा सकती हैं.. नामुमकिन से लेकर हर मुश्किल काम आप कर सकती हैं… तो क्या आपको हैरानी होगी?! हम आपको कोई motivational लेक्चर नहीं देने जा रहे जैसे- सपने बड़े देखें या ऐसा कुछ!!!! 🙂 हम बस आपको कुछ Psychological ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिससे कि आप अपने सारे अरमान पूरे कर लें। सारे ट्रिक्स “Tried एंड Tested” हैं। चौंकिए नहीं!!! बस आगे पढ़ते जाइये…….
1. क्या करें- कोई आपको पसंद करे
2. कैसे जानें- ग्रुप में कौन है एक दूसरे के करीब?
अगर आप किसी ग्रुप में नई हैं और आपको जानना है कौन कौन हैं जो एक दूसरे के सबसे करीब हैं तो बस आपको carefully observe करने की जरुरत है कि हंसते वक़्त कौन किसकी तरफ देख कर हंस रहा है। इसके पीछे reason है कि जब भी हम हंसते हैं तो हमारी नज़रे उस इंसान की तरफ पहले जाती है जिससे सबसे close होते हैं हम।
3. कैसे जीते- किसी का trust वो भी जल्दी से!
आप उनकी हरकतों को copy करना शुरू कर दीजिये। जैसे उनकी body language हो वैसी अपनी बना लीजिये और उनकी ज्यादातर बात से agree कीजिए और देखिये कमाल!!! उन्हें ये लगने लगेगा कि आप उनके जैसी हैं और वो आप पर यकीन करने लगेंगे। इसे कहते हैं- Chameleon effect.
4. कैसे avoid करें- किसी से लड़ाई
5. मज़ाक उड़ाने वाले लोगों को कैसे सिखाएं सबक़ ?
अगर कोई आप पर joke बना कर आपका मज़ाक बनाने की कोशिश कर रहा है तो embarass न फील करें। आप उनसे उनके joke को explain करने के लिए बोलें और कहें कि “plz मुझे समझ नहीं आया, आप क्या repeat करेंगे”? अब कोई भी वापस से joke को explain करने वाली embarassing चीज़ तो नहीं ही करेगा। इससे कम से कम सामने वाले को पता चलेगा कि किससे पंगा लेना है और किससे नहीं!!! 😉
6. कैसे किसी group को बनायें- well-mannered
7. कैसे किसी को मज़बूर करें- ख़ुद के बारे में और बताने को
आपको जब लगे कि कोई आपको आपके सवाल का satisfactory answer नहीं दे रहा तो आप बस चुप होकर उनकी आँखों में देखने लगें.. इससे सामने वाला awkward फील करेगा और आपकी आँखों के contact से घबरा कर बोलना शुरू कर देगा।
8. क्या करें जिससे लोग आपके advices मानने लगें?
अगर आप चाहती हैं कि लोग आपकी advices मानें तो आप खुद का experience शेयर करें और तब advice करें, वो आपकी advice जरूर मानेंगे क्योंकि उन्हें पता होगा कि आपका कभी खुद इन मुसीबतों से पाला पड़ा था और लोग experienced लोगों की बात सुनना पसंद करते हैं।
9. कैसे पायें- जो चाहिये
आपको अगर किसी से कुछ चाहिए तो आप हमेशा उस इंसान से ज्यादा की डिमांड कीजिए। आपकी कुछ impossible सी लगने वाली मांगों को वो नकार देगा और तब आप वो मांगिये जो आपको चाहिए..एकदम से आपकी डिमांड गिरने का उस पर असर होगा और यकीन करें वो आपको जरूर मिल जाएगी।
10. कैसे बन जायें- जो हम बनना चाहते हैं
Gifs: giphy
यह स्टोरी Popxo हिंदी के लिए Ruchi Roy ने लिखी है।
यह भी पढ़ें: ये 10 तरह की Bra ज़रूरी हैं आपके लिए
यह भी पढ़ें: 13 काम जो हर लड़की करती है जब पैरेंट्स घर पर न हों
Read More From अपनी मदद करें
खुद को पैम्पर करने के लिए Amazon से खरीदें ये 7 सेल्फ केयर प्रोडक्ट्स, कीमत 1000 रुपये से भी कम
Archana Chaturvedi