इन आसान टिप्स की मदद से घर के अंदर टांगे पौधे- Pro Tips to Hang Plants Inside Home in Hindi
सही प्लांटर चुनें
जब आप छोटे और कॉम्पैक्ट पॉट का चुनाव करें तो उनमें ऐसे पौधे डालें जिन्हें अधिक पानी की जरूरत ना हो और जो धीरे-धीरे बढ़ते हों। लश और बड़े पौधों के लिए बड़े पोट्स का चुनाव करें जो सही मात्रा में मिट्टी और पानी को संभाल सकें।
मजबूत एंकर बनाएं
जब आप अपने पोट को एंकर से टांगते हैं तो अक्सर आपके पौधे का वजन कम होता है लेकिन वो पौधा धीरे-धीरे बढ़ता है। इस वजह से अपने पौधे की ग्रौथ के आधार पर सही एंकर का चुनाव करें, जो अच्छी तरह से आपके पौधे को संभाल सके।
मोटी रस्सी का इस्तेमाल करें
पौधो को टांगने के लिए आप हमेशा मोटी रस्सी ही खरीदें। ऐसा करने से आपके पौधे मजबूती से टंगे रहेंगे और उनका गिरने या फिर धूप और पानी की वजह से रस्सी का टूटने का खतरा कम हो जाएगा।
सही जगह का चुनाव करें
आप अपने पौधों को सामने की खिड़की पर टांग सकते है। ऐसा करने से आपके घर में रोशनी भी आती रहेगी और आपको अपना प्राइवेट स्पेस भी मिलेगा। हालांकि, पौधों को सोफा, या फिर कुर्सी आदि फर्नीचर के आस-पास ना टांगे। ऐसा करने से ये पौधे उस जगह बैठने वाले लोगों को अनकंफर्टेबल महसूस करा सकते हैं।
ध्यान रखें
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag