ब्यूटी

प्रियंका चोपड़ा अपना ग्लो ऑन प्वॉइंट रखने के लिए 5 मिनट तक करती हैं ये काम

Megha Sharma  |  Apr 14, 2023
प्रियंका चोपड़ा अपना ग्लो ऑन प्वॉइंट रखने के लिए 5 मिनट तक करती हैं ये काम

प्रियंका चोपड़ा जोनस रोजाना 5 मिनट अपनी बॉडी के लिए कुछ स्पेशल करने में बिताती हैं और यह इतना स्पेशल है कि इससे आपकी स्किन तुरंत ही ग्लो करने लगती है। और तथ्य यह है कि इसके लिए आपको केवल अपने वक्त के 300 सेकेंड्स देने हैं। यह सबसे अच्छा पार्ट है और इसके लिए आपको बहुत ज्यादा कुछ नहीं करना है। साथ ही इसके लिए आपको बहुत महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं होती है। इसमें कोई कैच नहीं है और इसलिए आपको इसे जरूर चैक करना चाहिए।

यह है पीसी का रहस्य

Anomaly की फाउंडर प्रियंका चोपड़ा अपनी स्किन को लोफा से बफ करती हैं। वही फाइब्रस चंकी ब्लॉक जो आपको स्टोर में दिखाई देता है। यह है एक्ट्रेस की ग्लोइंग और रैडिएंट स्किन का राज लेकिन क्या आपको इसे टेस्ट करना चाहिए? इसलिए आपको इसके प्रोज और कोन पता होना चाहिए।

Pros

आप अपनी स्किन से बिल्ड-अप को स्क्रब करते हैं और इससे आपकी स्किन जवां, स्वस्थ और अच्छी लगती है। इस प्रोसेस में यह पोर्स को खोलता भी है और ब्रेकआउट्स और फ्लेयर-अप्स को होने से रोकता है। लोफा, ड्राय, फ्लैकि स्पॉट्स को टैकल करता है और झुर्रियों और क्रीस को भी कम करता है। यह स्क्रबिंग और मसाजिंग बॉडी में सर्कुलेशन को बढ़ाता है और सेल्स को ऑक्सिजन और न्यूट्रिएंट्स भी पहुंचते हैं। इससे भी आपकी स्किन ग्लोइंग होती है। यही कारण है कि पीसी 24/7 ग्लो करती हैं।

Cons

हालांकि, इसका काम बॉडी को साफ करना है और इस वजह से लोफा बैक्टीरिया के संपर्क में भी आता है और ये बैक्टीरिया वक्त के साथ मल्टीप्लाई होने लगता है और अंत में माइक्रो-ओग्रेनिस्म इसमें आ जाते हैं। आपकी नियमित रूप से लोफा से बॉडी को टच कर रहे होते हैं और इस वजह से स्किन पर बैक्टीरिया भी जाता है। साथ ही लोफा कई बार हर स्किन टाइप के लिए जेंटल नहीं होता है। साथ ही इससे माइक्रोटीयर होने का खतरा रहता है, ड्रायनेस होने का खतरा रहता है और इससे इंफ्लामेशन का भी खतरा होता है। ऐसे में सेंसिटिव और एक्ने प्रोन स्किन के लिए ये अच्छा ऑप्शन नहीं है।

सावधानियां

लेकिन अगर आप इसे ट्राई करना चाहती हैं इन चीजों का ध्यान रखें

Read More From ब्यूटी