Skin Care Products

POPxo का जनवरी ब्यूटी बॉक्स आ चुका है! इसके प्रोडक्ट्स पर डालें एक नज़र…

Deepali Porwal  |  Jan 17, 2018
POPxo का जनवरी ब्यूटी बॉक्स आ चुका है! इसके प्रोडक्ट्स पर डालें एक नज़र…

आमतौर पर हर किसी के पास एक कस्टमाइज़्ड ब्यूटी बॉक्स होता है। अगर अभी तक आपने ऐसा कोई खास ब्यूटी बॉक्स नहीं बनाया है तो POPxo का ब्यूटी बॉक्स आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। जी हां, POPxo ने आपकी ज़रूरतों को समझते हुए एक खास ब्यूटी बॉक्स तैयार किया है। इस छोटे से ब्यूटी बॉक्स में आपके रोज़ाना के इस्तेमाल की चीज़ों को उचित कीमत में रखा गया है। POPxo की टीम हर महीने एक थीम सिलेक्ट कर आपके लिए ऐसा ही ब्यूटी बॉक्स तैयार करेगी, जिसमें उस थीम के मुताबिक कई सारे प्रोडक्ट्स होंगे। नए साल की बेहतर शुरूआत के लिए जनवरी के ब्यूटी बॉक्स में ऐसे प्रोडक्ट्स रखे गए हैं, जिनसे आप अपनी पर्सनैलिटी के बेस्ट साइड को आसानी से निखार सकें। इससे आपके अंदर नई चीज़ों और अवसरों को तलाशने का आत्मविश्वास भी आएगा।

जनवरी के POPxo ब्यूटी बॉक्स का टाइटल ‘न्यू ईयर, न्यू यू’ रखा गया है। अगर इन प्रोडक्ट्स को आप अलग से खरीदेंगे तो सबकी कुल कीमत 1576 रुपये के लगभग रहेगी पर अपने यूज़र्स के लिए हमने इस ब्यूटी बॉक्स की कीमत मात्र 888 रुपये रखी है। इसमें भी हम एक खास ऑफर दे रहे हैं, इस ब्यूटी बॉक्स को प्रिव्यू सेल से सिर्फ 799 रुपये में ही खरीदा जा सकता है ! अगर अपने स्किन केयर रूटीन में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो बिना देर किए इस ब्यूटी बॉक्स को ऑर्डर कर दें। आप चाहें तो किसी को गिफ्ट करने के लिए भी इसका ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं। POPxo का यह ब्यूटी बॉक्स प्रिव्यू सेल के लिए ePOPxo पर उपलब्ध है

देखें ब्यूटी बॉक्स के प्रोडक्ट्स :

  1. Blossam Kochhar White Tea & Chamomile Facewash – अपने डेली स्किन केयर रूटीन में सीटीएम, यानि कि क्लीन्ज़िंग, मॉयस्चराइज़िंग और टोनिंग को शामिल करना ज़रूरी होता है। एंटीबैक्टीरियल सामग्रियों से युक्त इस फेसवॉश की कीमत सिर्फ 77 रुपये है।

कैसे इस्तेमाल करें – हथेली पर फेसवॉश की थोड़ी सी मात्रा लेकर उसे गोलाई में चेहरे और गर्दन पर लगाएं। पोर्स को बंद करने के लिए चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

  1. Souhait Essentials Flawless Face Oil – कुछ लोगों को लगता है कि फेशियल ऑयल्स सिर्फ ड्राई स्किन वालों के लिए होते हैं, जबकि यह गलत है। यह फेस ऑयल उन लोगों के लिए बहुत लाभदायक है, जो दिन का ज़्यादातर समय लैपटॉप पर बिताते हैं। इसकी कीमत है 350 रुपये।

कैसे इस्तेमाल करें – अपनी रिंग फिंगर पर इसकी 2-3 बूंदें लेकर धीरे-धीरे आंखों के नीचे लगाएं।

  1. Colorbar Fruit Drop Hydrating Hand Cream – सर्दियों में अपने हाथों की एक्स्ट्रा केयर करने की ज़रूरत होती है। इस क्रीम को फलों और अमीनो एसिड्स से तैयार किया गया है।

कैसे इस्तेमाल करें – हाथों को कोमल बनाए रखने के लिए अपनी हथेलियों और टिप्स पर इस क्रीम से अच्छी तरह से मसाज करें।

  1. Organic Harvest Pomegranate Lip Balm – सर्दियों में ज़्यादातर लड़कियां होंठों के फटने की समस्या से परेशान होती हैं। ऐसे में 199 रुपये का लैनोलिन और शिया बटर से बना यह लिप बाम आपके लिए वरदान साबित हो सकता है।

कैसे इस्तेमाल करें – होंठों की कोमलता को बरकरार रखने के लिए इस लिप बाम को अपने होंठों पर लगाएं।

  1. MyGlamm Beauty Blender – मेकअप करते समय अपने बेस को ठीक से ब्लेंड करना सबसे ज़्यादा ज़रूरी होता है। 950 रुपये के इस ब्लेंडर में लैटेक्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है इसलिए स्पॉन्ज की मदद से इसे आसानी से त्वचा पर ब्लेंड किया जा सकता है।

कैसे इस्तेमाल करें – अपने कंसीलर/फाउंडेशन को डॉट मेथड से चेहरे पर लगाएं। ब्रश की मदद से उसे आसानी से ब्लेंड करें।

POPxo के जनवरी ब्यूटी बॉक्स में दो वाउचर्स भी हैं : ब्लॉसम कोचर वाउचर (799 रुपये से ज़्यादा की खरीद पर पाएं 20 प्रतिशत की छूट) और मार्क्स एंड स्पेंसर वाउचर (2500 रुपये से ज़्यादा की खरीद पर पाएं 500 रुपये की छूट) ।

इस ब्यूटी बॉक्स को 799 रुपये में प्रिव्यू सेल पर खरीदने के लिए epopxo.com पर जाएं। यह ऑफर 20 जनवरी 2018 तक ही वैलिड है।

Read More From Skin Care Products