Skin Care Products

#POPxoBeauty: हमारा कैमोमाइल एंड पिंक लोटस बाॅडी बटर स्किन को रखता है हाइड्रेट और साॅफ्ट

Supriya Srivastava  |  Jan 7, 2020
#POPxoBeauty: हमारा कैमोमाइल एंड पिंक लोटस बाॅडी बटर स्किन को रखता है हाइड्रेट और साॅफ्ट

ये क्या है?

मिलिए POPxo के बटर अप बटरकप कैमोमाइल एंड पिंक लोटस बाॅडी बटर (POPxo Butter Up Buttercup Chamomile And Pink Lotus Body Butter) से। अपने रुटीन वाले बॉडी लोशन को थोड़ी देर के लिए किनारे रखकर POPxo के इस छोटे से टब के लिए अपनी शेल्फ में जगह बनाइए। इसका टेक्सचर थोड़े लोशन तो थोड़े मक्खन जैसा है। इसे हमने आपके लिए पिंक और ब्लू कलर के क्यूट से टब में पैक किया है। इसकी खुशबू बेहद मनमोहक है और लंबे समय तक ये बॉडी बटर आपकी स्किन को हाइड्रेट और सॉफ्ट बनाए रखता है।

इस बॉडी बटर अन्य फायदे

अगर आपकी स्किन भी ड्राई है और सर्दियों में उसे ज्यादा केयर और लोशन की ज़रूरत पड़ती है तो POPxo का बटर अप बटरकप कैमोमाइल एंड पिंक लोटस बाॅडी बटर (POPxo Butter Up Buttercup Chamomile And Pink Lotus Body Butter) आपके लिए ही है। ये बाॅडी बटर सर्दियों के मौसम में आपकी बाॅडी को एक्स्ट्रा ग्लो भी देता है। इसके लिए आपको अपनी हथेलियों पर थोड़ा सा लिक्विड हाइलाइटर या फिर फाउंडेशन लेना है। अब इसमें POPxo का ये बाॅडी बटर मिला लीजिए। इस मिक्स्चर को आप अपने कंधों पर और काॅलर बोन्स पर शाइन के लिए लगा सकती हैं। 
इतना ही नहीं, POPxo के बटर अप बटरकप कैमोमाइल एंड पिंक लोटस बाॅडी बटर को आप मेकअप साफ करने और कटी-फटी एड़ियों को मुलायम बनाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। क्या आप जानती हैं कि आप इसे इमरजेंसी हेयर जेल के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं? जिस समय आपके बाल रूखे और फ्रिज़ी लगते हैं, तब आप इसे हेयर जेल की तरह भी अपने बालों पर लगा सकती हैं। इससे बालों में न सिर्फ चमक आएगी, बल्कि वे साॅफ्ट और सिल्की भी दिखेंगे।

ये किससे बना है?

POPxo के ढेर सारे प्यार और अन्य सामग्री जैसे बीज़ वैक्स (bees wax), शिया और कोकोआ बटर, नारियल, बादाम, कमल और गेहूं के बीज का तेल, तुलसी का अर्क और ग्लिसरीन से मिलकर बना है, POPxo का बटर अप बटरकप कैमोमाइल एंड पिंक लोटस बाॅडी बटर (POPxo Butter Up Buttercup Chamomile And Pink Lotus Body Butter)।

POPxo के बटर अप बटरकप कैमोमाइल एंड पिंक लोटस बाॅडी बटर POPxo Butter Up Buttercup Chamomile And Pink Lotus Body Butter का रिव्यू

आपको इसका इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?

ईमानदारी से कहें तो POPxo के इस बाॅडी बटर में वह सब-कुछ है, जो किसी भी और बाॅडी बटर व बाॅ़डी लोशन को रिप्लेस करने का दम रखता है। इसका बटर, ऑयल और क्रीमी फाॅर्मूला सर्दियों में स्किन को कई घंटों तक ड्राई होने से बचाता है। इसकी खास बात ये है कि यह स्किन को चिपचिपा नहीं बनाता, बल्कि उसमें अंदर तक समा जाता है। साथ ही इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। बेहतर परिणामों के लिए इसे दिन में दो बार ज़रूर लगाएं। समय के साथ आप खुद अपनी त्वचा में ग्लो और फ्रेशनेस महसूस करेंगी।
 
क्या आपने अभी तक POPxo के ब्यूटी प्रोडक्ट्स ट्राई किए?
फीचर्ड इमेज: यूट्यूब
लोकेशन कर्टसी: को-वर्क्स, आरएमज़ेड, गुरुग्राम
आपके लिए खुशखबरी! नए साल के आने की खुशी में POPxo भी अपने चाहने वालों के लिए लाया है #POPxoLucky2020 की सौगात। POPxo Zodiac कलेक्शन से आप अपनी राशि के अनुसार खरीद सकते हैं कॉफी/चाय मैजिक मग, नोटबुक्स, मोबाइल कवर्स और भी बहुत कुछ … और वो भी 20% की आकर्षक छूट के साथ। तो फिर देर किस बात की, popxo.com/shop/zodiac-collection पर जाकर शुरू कीजिए शॉपिंग!

Read More From Skin Care Products