चार साल पहले एक बब्ली गर्ल ने Bollywood में कदम रखा था, फिल्म थी – Ladies Vs Ricky Behl जिसके लिए उसे Best Debut (Female) अवॉर्ड भी मिला। उसके बाद ‘इशकज़ादे’ और ‘दावत-ए-इश्क’ में भी वो बब्ली गर्ल ही बनी रही पर वो जो बनना चाहती थी आज वो उसके बेहद करीब है, यह कहना है परीणिती चोपड़ा का। 9 महीने के टफ़ वर्कआउट के बाद परीणिती जिस अंदाज़ में हमें नज़र आयी हैं वो न सिर्फ़ fit & fine है बल्कि strong और bold भी है। धूल और पसीने में लथपथ परीणिती हमें साफ़ बताती हैं कि अगर हम ठान लें तो कुछ भी मुश्किल नहीं है, परीणिती कहती हैं कि अगर वो ये कर सकती हैं तो कोई कुछ भी कर सकता है और इस तरह वो अपने सपनों को जीने के लिए हर लड़की को inspire करती हैं।
1. अपनी कमज़ोरी face करें, खत्म करें।
2. अपनी Boundaries से बाहर खुद को explore करें।
3. जितनी मुश्किलें होंगी, जीत का उतना ही मज़ा होगा
4. क्योंकि हारना आसान है..
5. हर Goal के लिए एक रास्ता होता है.. कुछ rules के साथ
6. अपनी ताकत को पहचानें, हौसले को जीने दें
7. गिरना बुरा नहीं, न उठना गलत है..
8. हर बार उठें और भागें
9. हौसलों की उड़ान से छुएं अपना आसमान। 🙂
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag