फाइनली आपका करियर सेट हो चुका है और आप अपनी लाइफ़ से पूरी तरह संतुष्ट हैं। तो अब वो समय आ गया है जब आपकी लाइफ़ में आपके पैरेंट्स को कुछ अधूरापन लगता है और वो ये चाहते हैं कि आप पूरी तरह ‘सेट’ हो जाएं। पैरेंट्स आपको कितनी तरह से समझाते हैं ताकि आप शादी कर लें। अगर आप फिर भी मना करती हैं तो उनके पास हज़ारों डायलॉग होते हैं जिनसे वो ये जता सकें कि आपको शादी कर ही लेनी चाहिए। हम बता रहे हैं वही सब डायलॉग जो पैरेंट्स आपको ऐसी सिचुएशन में सुनाते हैं।
पैरेंट्स कहेंगे कि यही सही समय है जब आपको शादी कर लेनी चाहिए, लेकिन इस बारे में आपकी सोच कुछ अलग हो सकती है। आपको लग सकता है कि आपके लिए शादी के सही समय दो साल के बाद आएगा। POPxo की पहली वेब सीरीज़ अनमैरिड (Unmarried) भी कुछ- कुछ आपकी जैसी ही कहानी पर बनी है, जहां के (कृतिका, साहिल और ऐबी भी कुछ- कुछ ऐसी ही सुचुएशन फेस कर रहे हैं। इस वेब सीरीज़ को देखकर शायद आपको भी अपने पैरेंट्स के इन डायलॉग के पीछे की उनकी चिंता समझ में आ जाएl
1. अब तो करियर भी सेट हो गया, तो शादी में क्या प्रॉब्लम है?
प्रॉब्लम ये है कि सब कुछ बस अभी-अभी सेट हुआ है और मैं अभी कुछ दिन चैन की सांस लेना चाहती हूं। अरे इस फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस को कुछ एन्जॉय तो कर लूं!!
2. मैं रिटायर होने वाला हूं, इससे पहले ही तुम्हारी शादी करनी है
रिटायरमेंट का शादी से क्या लेना-देना है? अगर आप पैसे की बात कर रहे हैं तो वही पैसे फिक्स डिपॉजिट कर दीजिए न।
3. तुम्हारी उम्र हो गई है शादी की..
शादी की उम्र? आज तक समझ ही नहीं आया इसका मतलब क्या होता है।
4. कुछ टाइम बाद तुम्हारे लिए लड़के नहीं मिलेंगे
अच्छा! तो अभी उन लड़कों को मैं नहीं मिलूंगी।
5. चेहरे से ग्लो जा रहा है, मुर्झा रही हो
अरे खिल जाऊंगी यार…ये शादी की बातें बंद करो बस!! वैसे..मेकअप किस काम की चीज है मॉम!
6. सारे रिश्तेदार हम से यही पूछते रहते हैं कि शादी कब होगी?
क्यों? वो मेरे लिए इतने चिंतित कब से रहने लगे?
7. तुम्हारे साथ की लड़कियों के बच्चे हैं अब
मेरे साथ की कुछ लड़कियां तो अगले 5 साल तक शादी नहीं करने वालीं.. तो?
8. अब हम लोग बूढ़े हो रहे हैं.. अपने पोते-पोती देखकर जाना चाहते हैं
आप लोगों का ख्याल रखने के लिए मैं हूं न! आपको कुछ नहीं होगा.. बस ये इमोशनल अत्याचार मत किया कीजिए।
9. जब तक तुम्हारी शादी नहीं होगी, छोटी बहन की भी तो नहीं कर सकते!
ये कौन कहता है? उसे जब मन करे शादी कर ले। इंसान को मेंटली तैयार होना चाहिए बाकि तो आप लोग खुद ही कहते हैं न कि – उम्र हो गई है।
10. बहुत ही अच्छा रिश्ता आया है.. इसे हाथ से जाने नहीं देना चाहिए
तो आप लोग पकड़ कर बैठे रहिए, कम से कम 2 साल तक। Huh!
11. ऐसे लड़के बहुत मुश्किल से मिलते हैं
इतनी जल्दी तो मिल गया डैडी, फिर से मिल जाएगा कोई.. इससे भी अच्छा। फिलहाल मैं शादी नहीं करने वाली।
12. शादी के बाद तुम्हें भी सपोर्ट मिल जाएगा
इतनी मेहनत से तो अपने पैरों पर खड़ी हुई हूं और आप लोग अब भी सपोर्ट की बात कर रहे हैं। 😛
GIFs: tumblr.com
यह भी पढ़ें:
Read More From वेडिंग
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
Pre Wedding Diet Tips: अपनी डाइट में करें ये बदलाव, शादी के दिन तक फेस पर आ जाएगा नेचुरल ग्लो
Garima Anurag