ऑनलाइन फर्नीचर खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान – Ordering Furniture Online Then Consider These Points Before Buying in Hindi
क्वालिटी चेक करें और तय करें कि आपको कौन से ब्रांड को फॉलो करना है
ऐसा कई बार होता है, जब वेबसाइट पर आपको प्रोडक्ट की ना हो सही इमेज देखने को मिलती है और ना ही वहां बताया गया होता कि उसे किस मैटीरियल से बनाया गया है। इस वजह से जैसे ही प्रोडक्ट डिलीवर हो, वैसे ही आपको पहले प्रोडक्ट को चेक करना चाहिए ताकि आप ब्लैक मार्केटर का शिकार ना बनें। इस वजह से हम आपको सलाह देंगे कि आप कुछ अच्छी ब्रांड्स को चेक करें और बैलेंस व्यू देखें।
अपनी जरूरतो को स्पष्ट करें
पैसे लगाने से पहले फर्नीचर कैटेगरी में देखें और अपनी जरूरत को स्पष्ट करें। केवल फर्नीचर के पेज पर ना जाएं और तुरंत ही प्रोडक्ट को खरीद लें। प्रोडक्ट को लेने से पहले सही रिसर्च करें और केवल एक ब्रांड पर टिके रहने कि बजाए अन्य ऑप्शन भी देखें। एक बार आप अन्य ऑप्शन देखेंगे तो आपको उसी तरह के दूसरे प्रोडक्ट्स और डिजाइन के बारे में पता चलेगा।
अधिक जानकारी के लिए ई-रिटेलर से चेक करें
एक बार आप फाइनल स्टेज पर पहुंच जाएं तो अधिक जानकारी, सर्विस, Maintenance आदि के बारे में जानकारी लेना ना भूलें। एक जिम्मेदार उपभोगता होने के नाते ये आपका अधिकार है कि आपको जानकारी हो कि प्रोडक्ट ठीक है या नहीं। ई-रिटेलर से अपनी सभी सवालों का जवाब लें। इसके अलावा वॉरंटी, शिपिंग कॉस्ट, डिलिवरी के समय आदि के बारे में भी पूछें।
इस बात का भी रखें ध्यान
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag