लाइफस्टाइल

फर्नीचर की कर रहे हैं ऑनलाइन शॉपिंग तो खरीदने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Megha Sharma  |  Feb 9, 2021
फर्नीचर की कर रहे हैं ऑनलाइन शॉपिंग तो खरीदने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान
कई सालों से हम में से अधिकतर लोग फर्नीचर (Furniture) खरीदने के लिए ऑफलाइन यानी कि मार्केट जाना पसंद करते हैं। इसमें हम लोगों का पर्सनल एक्सपीरियंस शामिल होता है। उदाहरण के लिए फर्नीचर को छूकर देखना और उन्हें अच्छे से चेक करना और देखना कि वो हमारे लिविंग एरिया या फिर घर के लिए अच्छे रहेंगे या नहीं और उसके बाद ही हम उन्हें खरीदने या फिर ना खरीदने का फैसला करते हैं। हालांकि, कोविड-19 ने लोगों को अपने घरों में बंद रहने को मजबूर कर दिया है और बहुत से लोग अब घर से काम करने लगे हैं और इसके लिए फर्नीचर को ऑनलाइन (Online Furniture) खरीदना बेस्ट ऑप्शन है।
नए नॉर्मल में खुद को ढालते हुए हम में से अधिकतर लोगों ने अपने लाइफस्टाइल को बदलने का भी फैसला ले लिया है और अब कई लोग अपने घरों में कई सारे बदलाव कर रहे हैं। इस वजह से ऑनलाइन होम डेकोर मार्केट पर इसका सकारात्मक प्रभाव हुआ है।
इस वजह से हम यहां आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से ऑनलाइन फर्नीचर की शॉपिंग कर सकेंगे और अपनी पसंद के प्रोडक्ट को खरीद पाएंगे।

ऑनलाइन फर्नीचर खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान – Ordering Furniture Online Then Consider These Points Before Buying in Hindi

क्वालिटी चेक करें और तय करें कि आपको कौन से ब्रांड को फॉलो करना है

ऐसा कई बार होता है, जब वेबसाइट पर आपको प्रोडक्ट की ना हो सही इमेज देखने को मिलती है और ना ही वहां बताया गया होता कि उसे किस मैटीरियल से बनाया गया है। इस वजह से जैसे ही प्रोडक्ट डिलीवर हो, वैसे ही आपको पहले प्रोडक्ट को चेक करना चाहिए ताकि आप ब्लैक मार्केटर का शिकार ना बनें। इस वजह से हम आपको सलाह देंगे कि आप कुछ अच्छी ब्रांड्स को चेक करें और बैलेंस व्यू देखें।

https://hindi.popxo.com/article/valentines-day-gifts-for-girlfriend-boyfriend-partner-in-hindi

अपनी जरूरतो को स्पष्ट करें

पैसे लगाने से पहले फर्नीचर कैटेगरी में देखें और अपनी जरूरत को स्पष्ट करें। केवल  फर्नीचर के पेज पर ना जाएं और तुरंत ही प्रोडक्ट को खरीद लें। प्रोडक्ट को लेने से पहले सही रिसर्च करें और केवल एक ब्रांड पर टिके रहने कि बजाए अन्य ऑप्शन भी देखें। एक बार आप अन्य ऑप्शन देखेंगे तो आपको उसी तरह के दूसरे प्रोडक्ट्स और डिजाइन के बारे में पता चलेगा।

https://hindi.popxo.com/article/muh-ke-chalo-ka-gharelu-upay-in-hindi

अधिक जानकारी के लिए ई-रिटेलर से चेक करें

एक बार आप फाइनल स्टेज पर पहुंच जाएं तो अधिक जानकारी, सर्विस, Maintenance आदि के बारे में जानकारी लेना ना भूलें। एक जिम्मेदार उपभोगता होने के नाते ये आपका अधिकार है कि आपको जानकारी हो कि प्रोडक्ट ठीक है या नहीं। ई-रिटेलर से अपनी सभी सवालों का जवाब लें। इसके अलावा वॉरंटी, शिपिंग कॉस्ट, डिलिवरी के समय आदि के बारे में भी पूछें।

https://hindi.popxo.com/article/vastu-tips-for-good-health-in-hindi

इस बात का भी रखें ध्यान

अंत में केवल इतना ही कि हमेशा विश्वसनीय ब्रांड का ही चुनाव करें और एक बार अपने पार्टनर या फिर दोस्तों से भी सलाह लें। इसके अलावा ब्रांड की वेबसाइट को अच्छे से देखें और उनके रिव्यू पढ़ना ना भूलें। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार हम जो नहीं देख पाते वो हमारे दोस्त या फिर पार्टनर देख लेते हैं। 
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From लाइफस्टाइल