Vastu

इन वास्तु टिप्स को ध्यान में रखकर करें न्यू बॉर्न बेबी के कमरे की सेटिंग

Archana Chaturvedi  |  Aug 26, 2020
इन वास्तु टिप्स को ध्यान में रखकर करें न्यू बॉर्न बेबी के कमरे की सेटिंग

घर में जब नन्हा-मुन्हा मेहमान आने वाला होता है तो उसके लिए मां-बाप न जाने की तैयारियां करते हैं। उसे किसी भी चीज की कोई कमी न हो इसके लिए हर छोटी सी छोटी बातों का ध्यान रखते हैं। हम सभी जानते हैं कि किसी भी बच्चे के लिए शुरुआती कुछ साल कितने महत्वपूर्ण होते हैं। यह उनके संपूर्ण विकास में मदद करता है और आने वाले वर्षों के लिए बच्चे की मानसिक और शारीरिक वृद्धि के लिए एक आधार बनाता है।

न्यू बॉर्न बेबी के कमरे के लिए वास्तु टिप्स Newborn Baby Room Vastu Tips in Hindi

बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा सलाह दिए गए सभी आवश्यक कदम उठाने के अलावा, माता-पिता सकारात्मक ऊर्जा से भरे वातावरण बनाने के लिए हमारे आयु के पुराने विज्ञान के वास्तुशास्त्र की मदद ले सकते हैं जो एक बच्चे को बढ़ने में मदद करने में लंबा रास्ता तय कर सकता है। वास्तु एक्सपर्ट डॉ. रविराज अहिरराव, यहां कुछ वास्तु टिप्स शेयर कर रहें हैं जो माता-पिता अपने नवजात के आने के बाद कमरे को डिजाइन ( Newborn Baby Room Vastu Tips ) करते समय ध्यान में रख सकते हैं – 

https://hindi.popxo.com/article/successful-life-bedroom-vastu-tips-in-hindi

https://hindi.popxo.com/article/never-use-these-things-of-others-according-to-vastu-in-hindi
(सौजन्य से – डॉ रविराज अहिरराव, वास्तु विशेषज्ञ और सह संस्थापक, वास्तु रविराज)
https://hindi.popxo.com/article/birth-month-personality-according-to-astrology-in-hindi

Read More From Vastu