फैशन

जानें, किसके साथ हुआ एक्ट्रेस यामी गौतम का ब्रेकअप

Supriya Srivastava  |  Jun 18, 2018
जानें, किसके साथ हुआ एक्ट्रेस यामी गौतम का ब्रेकअप

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम आज- कल काफी चर्चा में हैं। मगर किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपने नए हेयर कट को लेकर। दरअसल यामी गौतम ने हाल ही में अपना पुराना लम्बे बालों वाला लुक चेंज करते हुए शॉर्ट हेयर कट अपना लिया है। जिसमें यामी वाकई बहुत कूल नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि फिलहाल यामी गौतम सर्बिया देश की राजधानी बेलग्रेड में हैं। जहां से वो एक बाद एक कई पिक्चर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर रही हैं। इन फोटोज को देखकर तो यही लग रहा है की यामी गौतम अपने इस नए हेयर कट को काफी एन्जॉय कर रही हैं। चलिए आपको भी दिखाते हैं यामी गौतम का ये नया लुक।

यामी ने अपना हेयर कट कराते हुए एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया है- “वेन आई ब्रोकअप विद माय लाॅन्ग हेयर”। आप भी देखें ये वीडियो…

आसान नहीं हैं छोटे बालों को कैरी करना

गर्मी के लिहाज से छोटे बाल दिखने में जितने कूल लगते हैं, कैरी करने में उतने ही ज्यादा मुश्किल होते हैं। जी हां, दरअसल गर्मी लगने पर आप लम्बे बालों का जूड़ा या फिर पोनीटेल बना सकती हैं मगर छोटे बालों को खुला छोड़ने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं होता। मगर छोटे बाल दिखने में काफी स्टाइलिश लगते हैं। यही वजह है कि गर्मियों में ये हेयर स्टाइल सबसे ज्यादा चलन में रहता है।

इमेज सोर्सः Instagram

इन्हें भी पढ़ें

पोल्का डाॅट के साथ लौट आया रेट्रो लुक का फैशन, बना नए जमाने की पहली पसंद

सेलिब्रिटी सिस्टर्स, जो बॉलीवुड में बनी फैशन आइकॉन  

सेलेब स्टाइल- आप भी आजमाएं बॉलीवुड स्टार्स का ये अंदाज 

Read More From फैशन