साउथ इंडियन सुपरस्टार नयनतारा ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और निर्देशक विग्नेश शिवन के साथ शादी के सात फेरे लिए हैं। चेन्नई के पास महाबलीपुरम में इस कपल ने इंटीमेट सेरेमनी की थी। इस मौके पर एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक न सिर्फ ट्रेडिशनल था, बल्कि ट्रेंडी और टाइमलेस भी था। नयनतारा के ब्राइडल लुक से वुड बी ब्राइड नोट कर सकती हैं ये ब्यूटी लेसन-
स्लीक नहीं, टेक्सचर्ड बन
नयनतारा ने अपनी शादी पर स्लीक लो बन बनाने की जगह टेक्सचर लुक के साथ बन बनवाया था। अगर आप भी अनुष्का, दीपिका के ब्राइडल स्लीक हेयर डू की जगह कुछ अलग करना चाहती हैं, लेकिन बालों को खुला नहीं रखना चाहती हैं तो नयनतारा की तरह टेक्सचर के साथ लो बन बनवाएं।
बालों के लिए फ्रेश गजरा
नयनतारा के भले ही अपने ब्राइडल लुक के लिए साउथ इंडियन दुल्हनों की तरह व्हाइट और गोल्डन वर्क वाली कसवु साड़ी नहीं पहनी, लेकिन उन्होंने अपने बाल में पारंपरिक जैस्मिन के फूलों का गजरा लगाया था। अगर आप भी अपने ब्राइडल लुक को क्लासी टच देना चाहती हैं तो मोगरे, जैसमिन, रजनीगंधा जैसे फूलों से बना गजरा यूज करें।
न्यूड लिप कलर
नयनतारा ने अपने ब्राइडल लुक के लिए ऑल रेड आउटफिट स्टाइल किया था। प्योर रेड कलर की साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को बैलेंस करने के लिए पिंक का न्यूड टोन लिप कलर यूज किया था। वुड बी ब्राइड्स अगर ब्राइट कलर जैसे फुशिया, रेड कलर के आउटफिट पहन रही हैं तो वो न्यूड लिपस्टिक शेड ट्राई कर सकती हैं।
नेचुरल आईब्रो
आजकल बुशी या अच्छी तरह से डिफाइन किए गए आईब्रो चलन में हैं। हालांकि नयनतारा ने अपने आईब्रोज़ को काफी नैचुरल रखा है और उनके मेकअप में आईब्रो अलग से डिफाइन किया गया नहीं दिख रहा है।
मेटैलिक स्मोकी आईज
एक्ट्रेस ने अपने डे वेडिंग के लिए लिप्स के लिए भले ही न्यूड शेड यूज किया है, लेकिन उन्होंने अपने आई मेकअप के लिए क्लासिक स्मोकी लुक अपनाया था। एक्ट्रेस ने मेटैलिक आईशैडो के साथ स्मोकी आई मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया था।
मिनिमल मेहंदी
आलिया भट्ट के बाद नयनतारा का भी अपनी शादी पर मिनिमल मेहंदी लगवाना ये प्रूफ करता है कि न्यू एज ब्राइड्स हाथ के कोहनी तक भरी हुई मेहंदी लगाने की जगह स्मार्ट, मेस फ्री मिनिमल मेहंदी लगाना ज्यादा पसंद करती हैं। जिन वुड बी ब्राइड्स को तुरंत ऑफिस जॉइन करना है या फिर देर तक बैठकर मेहंदी लगवाना पसंद न हो, वो भी नयनतारा और आलिया भट्ट की तरह अपनी शादी पर मिनिमल मेहंदी लगवा सकती हैं।