फैशन

नव्या नंदा का ये रेड एंब्लिश्ड ब्लाउज और सरोंग स्कर्ट लुक है दिवाली पार्टीज के लिए बेस्ट, देखें PICS

Megha Sharma  |  Oct 21, 2022
नव्या नंदा का ये रेड एंब्लिश्ड ब्लाउज और सरोंग स्कर्ट लुक है दिवाली पार्टीज के लिए बेस्ट, देखें PICS

दिवाली सीजन अपने फुल और ग्रैंड इफेक्ट में है और नियम केवल एक ही है, ज्यादा तैयार होना ज्यादा बेहतर है। ट्रेडिशनल वियर हमारे फेस्टिव सीजन का सबसे अहम नियम है और इसका पूरा क्रेडिट हमारे सेलिब्रिटीज को जाता है। बॉलीवुड में कई सारे फेस्टिव सेलिब्रेशन लाइन में हैं और मशहूर सेलेब्स के आउटफिट्स ऑन प्वॉइंट और ऑन ट्रेंड हैं। फैशन की दुनिया के जाने माने नाम नियमित रूप से पार्टीज में शामिल हो रहे हैं और 20 अक्टूबर को इन्ही में से कुछ सेलेब्स मनीष मल्होत्रा के घर पर आयोजित दिवाली पार्टी में दिखाई दिए। इन्ही में से एक नव्या नवेली नंदा भी थी दो रेड, रैविशिंग और गोल्डन लुक में ग्लैमरस लग रही थीं।

नव्या जो आरा हेल्थ की को-फाउंडर हैं और प्रोजेक्ट नवेली की फाउंडर हैं पार्टी में एथनिक लुक में जरूर दिखीं लेकिन वह लहंगा या फिर साड़ी में बिल्कुल नहीं थी। उनका नॉट-सो ट्रेडिशनल लेकिन एथनिक लुक बेस्ट इंस्पीरेशन है और आप भी उनके लुक से क्लास ले सकती हैं कि किस तरह से रीगल लुक को पुल करना है। यह पहली बार नहीं है जब नव्या, अबू जानी और संदीप खोसला के आउटफिट में दिखी हैं।

Instagram

अपने लुक को इंप्रेसिव रखते हुए नव्या थ्री-पीस एंसेम्बल में दिखी जिसमें हाई वेस्ट प्लेन साटिन रेड ड्रेप स्कर्ट, क्रॉप शोर्ट स्लीव ज्वेल्ड ब्लाउज और दुपट्टा शामिल है। इस तरह का आउटफिट आपको फेस्टिव ग्लैम देता है। इसमें स्पार्कल से लेकर कलर तक सबकुछ है। साथ ही दुपट्टे का फेब्रिक भी उनकी स्कर्ट से मिलता है, जो सॉफ्ट है। नव्या ने अपने लुक को पोटली बैग के साथ कंप्लीट किया, जिस पर गोल्ड एंब्रोइडरी हो रखी थी।

एक्ट्रेस ने अपने लुक को स्ट्रैपी गोल्ड फ्लैट फुटवियर और स्टड ड्रॉप इयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया था। वहीं Dewy makeup करते हुए उनकी स्किन काफी ग्लो कर रही थी। नव्या ने पिंक लिपस्टिक लगाई थी। नव्या का यह लुक शानदार और उनका हेयर-डू सिंपल था।

नव्या का यह लुक दिवाली पार्टी मूड के लिए बेस्ट है।

Read More From फैशन