Festive

Navratri 2020: स्टाइलिश और फैशनेबल नवरात्रि के लिए परफेक्ट हैं ये 7 आइटम

Megha Sharma  |  Oct 16, 2020
Navratri 2020: स्टाइलिश और फैशनेबल नवरात्रि के लिए परफेक्ट हैं ये 7 आइटम

Navratri 2020: अक्टूबर साल का वो वक्त होता है जब नवरात्रि (Navratri 2020) के साथ त्योहारों के मौसम की शुरुआत होती है। सर्दियों के मौसम की शुरुआत भी अक्टूबर के महीने से होती है। नवरात्रि, दशहरा, दीवाली से लेकर क्रिसमस और नए साल तक सर्दियों में बहुत सारे मौके आएंगे, जब आप अपना अलग-अलग फैशन स्टाइल दिखा सकती हैं। तो इस नवरात्रि अपने फैशन लुक में ज़रूर शामिल कर लें ये 7 चीज़ें।

अपनी वॉरड्रोब में ज़रूर एड करें ये 7 आइटम- 7 Items You Must Have This Navratri

स्टाइलिश इयरिंग

इस दुर्गा पूजा (Durga Pooja 2020) अपने फैशन लुक में शामिल करें ये कलरफुल स्टेटमेंट इयररिंगग्स और अपने स्टाइल को दें ट्विस्ट। हमारा यकीन कीजिए, आपके इस लुक को देख कर सभी आपसे पूछेंगे कि आपने ये इयररिंग्स कहां से लिए। ये कितने खूबसूरत हैं। इन्हें पहन कर आप अच्छे से अपना स्टाइल फ्लॉन्ट कर सकती हैं और सबकी निगाहें भी आप पर टिकी रहेंगी।

https://hindi.popxo.com/article/beauty-benefits-of-rice-water-in-hindi

गरबे के लिए ग्लैम लुक

नवरात्रि के दौरान हम सब लोग गरबा को लेकर उत्साहित होते हैं। इस साल कोविड-19 की वजह से शायद ही बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएं लेकिन फिर भी आप परिवार के सदस्यों के साथ तो गरबा खेल ही सकती हैं। इस वजह से आपको अपने लुक में सोलिड शॉर्ट कुर्ती और साथ में लहंगा या फिर लॉन्ग स्कर्ट ट्राय करना चाहिए।

ट्रेंडी सूट

अगर आपको एथनिक आउटफिट पसंद हैं तो इस नवरात्रि आप कुर्ता और प्लाजो ट्राई कर सकती हैं। आप चाहें तो गोल्ड एंब्रोइडरी वाला रेड और सिल्वर ड्रेस पिक कर सकती हैं या अपनी पसंद के अनुसार दूसरे कलर भी चुन सकती हैं। 

https://hindi.popxo.com/article/tips-for-foundation-concealer-and-compact-powder-purchase-online-in-hindi

गोल्डन ब्लाउज़

अगर आपकी वॉरड्रोब में चिक गोल्डन ब्लाउज़ नहीं है तो आपको आज ही इसे अपनी वॉरड्रोब में एड करना चाहिए। दरअसल, गोल्डन ब्लाउज़ ऐसा होता है, जिसे आप कई मौकों पर अलग-अलग तरह से कैरी कर सकती हैं। आप इसे साड़ी, हैवी मैक्सी स्कर्ट, वाइड लैग पैंट्स और यहां तक कि पुराने लहंगे के साथ भी पहन सकती हैं। इस वजह से इस नवरात्रि अपनी वॉरड्रोब में गोल्डन ब्लाउज़ जरूर एड कर लें।

ब्राइट दुपट्टा

कई बार आपको केवल एक स्टेटमेंट दुपट्टा चाहिए होता है। ऐसे में आप येलो या फिर पिंक किसी भी कलर के प्रिंटेड दुपट्टे को अपने स्टाइल में एड कर सकती हैं। इससे आपका लुक नेक्स्ट लेवल पर पहुंच जाएगा। आप अपने लुक को स्टाइलिश सिल्वर ज्वेलरी और जुत्ती के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।

एथनिक जैकेट

दुपट्टे की तरह ही प्रिंटेड जैकेट भी आपके स्टाइल को ट्रेंडी बना सकती हैं। अगर आपको दुपट्टा संभालना मुश्किल लगता है तो आप जैकेट कैरी कर सकती हैं। आप इसे किसी वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

POPxo की सलाह: नवरात्रि मेकअप के लिए आज ही खरीदें MyGlamm के ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स

Read More From Festive