रिलेशनशिप

उसे चिढ़ाने के लिए आप अपने न्यूड नहीं, ऐसे 10 नॉटी पिक्चर भेजें

Richa Kulshrestha  |  Feb 16, 2018
उसे चिढ़ाने के लिए आप अपने न्यूड नहीं, ऐसे 10 नॉटी पिक्चर भेजें

अगर आपने अपने पार्टनर को अपनी कुछ पिक्चर्स भेजने का मन बना ही लिया है, तो आप उसे अपनी न्यूड नहीं, लेकिन नॉटी पिक्चर्स भेज सकती हैं। लेकिन इससे पहले यह जानना जरूरी है कि क्या आप अपने पार्टनर या ब्वॉयफ्रेंड को लेकर पूरी तरह से श्योर आैर कॉन्फिडेंट हैं? ठीक है कि आप श्योर हैं कि उन्हें सेक्सी फोटो भेजनी ही हैं लेकिन आपको यह नहीं पता कि किस तरह के फोटो क्लिक करने हैं? तो हम यहां आपको उन्हें रिझाने के लिए कुछ नॉटी पिक्चर आइडियाज बता रहे हैं- 

1. अपने पैर की पिक

अपनी पीठ के सहारे लेट जाएं, पैरों को क्रॉस करके मोड़ लें आैर सामने की दीवार पर टिका दें। अपनी लंबी, खूबसूरत आैर सेक्सी लेग्स की पिक्चर क्लिक करें आैर उसे फटाफट भेज दें। आपकी इस पिक को देखकर उसके अंदर कुछ कुछ होने लगेगा। 

2. उसकी शर्ट पहनें

उसकी शर्ट पहनें लेकिन कुछ बटन खुले रहने दें। थोड़ा क्लीवेज दिखाएं, क्योंकि अपने ब्वॉयफ्रेंड की बड़ी साइज की शर्ट पहनना एक लड़की के लिए कुछ अलग तरह से सेक्सी होना है। अब अपनी पिक क्लिक करें आैर भेज दें।

 

3. बेली की सेक्सी पिक

अपनी बेली की पिक्चर क्लिक करें लेकिन ध्यान यह रखें कि उसमें आपका नेवल आैर लेसी पैंटीज का ऊपरी हिस्सा दिख रहा हो। यह पिक तो पक्का आपके ब्वॉयफ्रेंड को पागल कर देगी।

4. कम है ज्यादा

इसके लिए पूरा करने की जरूरत नहीं है…बस अपने स्टॉकिंग के ऊपरी हिस्से आैर नेकेड लेग्स की पिक लें या फिर स्पोट्र्स ब्राा पहनकर पिक क्लिक करें। ये पिक्चर्स फुली नेकेड पिक्चर से कहीं ज्यादा सेक्सी दिखती हैं आैर वह आपके अधिक करीब आने को मर मिटेगा।

  

5. सलाह मांगें

यदि आप अपनी बॉडी की पिक्चर क्लिक करने में कंफर्टेबल नहीं हैं तो आप शरारती आैर सजेस्टिव हो सकती हैं। उसे अपनी नई लॉन्जरी या हॉट पैंट्स की पिक्चर भेजें। साथ में यह मैसेज भी लिखें कि क्या तुम मुझे इसमें देखना चाहते हो। अब उसकी इमैजिनेशन कहां- कहां पहुंचेगी, यह बताने की तो जरूरत नहीं है। 

6. हॉट शावर के बाद

शावर लेने के तुरंत बाद टॉवेल लपेटे अपनी एक पिक्चर क्लिक कर लीजिए। आपकी बॉडी पर ठहरी पानी की बूंदें इस पिक्चर को स्टीमी आैर सेक्सी बनाने के लिए काफी हैं।

  

7. क्लासिक पोज

इस पोज में आपको अपने हिप पर एक हाथ रखना है आैर अपनी बॉडी को कैमरा से पीछे की ओर करते हुए, कैमरे में देखते हुए इंटेंस लुक देना है। यह एक क्लासिक सेक्सी पोज है, जो आप उसे भेज सकती हैं आैर वह आपकी इस पिक को दूर से देखकर आपके नजदीक आने को पागल हो उठेगा। 

8. क्यूटसी पोज

अपने पेट के सहारे घुटनों को मोड़ते हुए लेट जाएं आैर उसके लिए एक पोज दें। अपनी जीभ बाहर निकालें आैर अपनी क्लीवेज को थोड़ा सा दिखने दें। आैर हां, इस पिक को भेजने से पहले कुछ नॉटी वड्र्स भी लिख डालें।

  

9. बाइट द लिप्स

लड़कों को अच्छा लगता है, जब लड़कियां अपने लिप्स बाइट करती हैं। यह उन्हें क्रेजी बना देता है। अपनी फेवरेट लिपस्टिक लगाइए आैर लिप्स बाइट करते हुए उसे अपनी एक पिक भेज दीजिए। इस पिक्चर को देखकर वह आपको तुरंत किस करना चाहेगा। 

10. लाइट के साथ मस्ती

सभी लड़कियों को पता होता है कि उनका सबसे ज्यादा सेक्सी बॉडी पार्ट कौन सा है लेकिन लाइटिंग ही ब्वॉयफ्रेंड के मूड को सेट करता है। डार्क बैकग्राउंड के साथ सॉफ्ट यलो लाइट्स ऑन कीजिए। यह सेटिंग आपकी पिक्चर को ड्रीमी आैर सेक्सी बनाएगा आैर वह तुरंत ही सेक्सुअली अराउज हो जाएगा।

इन्हें भी देखें- 

1.  हनीमून पर पहनें सेक्सी-सेक्सी लॉन्जरी, ताकि वो हो जाएं आप पर फिदा
2. अपने पार्टनर के साथ कुछ बेहतरीन पल बिताने के लिए टॉप 7 सेक्सी सॉन्ग
3.  इस वेडिंग सीजन व्हाइट है सेक्सी और फिल्मी, तो आप भी पहनें स्टाइलिश व्हाइट ड्रेस
4.  हेल्थ के लिए भी फायदेमंद हैं ये 10 तरह के ‘किस’ यानि चुंबन
 

Read More From रिलेशनशिप