ब्यूटी

नैचुरल ग्लास स्किन चाहिए तो हफ्ते में सिर्फ 2 बार इन 5 सिंपल Steps को करें फॉलो

Archana Chaturvedi  |  Aug 30, 2023
नैचुरल ग्लास स्किन चाहिए तो हफ्ते में सिर्फ 2 बार इन 5 सिंपल Steps को करें फॉलो

अब तक बहुत से लोग यही सोचते हैं कि कोरियाई लड़कियों की खूबसूरती सिर्फ मेकअप की वजह से होती है। लेकिन यह सच नहीं है। आप घर पर कुछ सिंपल चीजों के इस्तेमाल से ही ग्लास स्किन पा सकती हैं। यहां हम आपको हफ्ते में 2 बार करने के लिए ये 5 सिंपल स्टेप्स बता रहे हैं जो कई महंगे और बढ़िया फेशियल को भी मात दे देगा। जब आप इसे खुद ट्राई करेंगे तो रिजल्ट देखकर आप क्या ? हर कोई हैरान रह जायेगा। तो फिर आइए जानते हैं कैसे –

नैचुरल ग्लास स्किन पाने का नैचुरल तरीका 

स्टेप 1 – कच्चा दूध से क्लीजिंग

सबसे पहले आपको अपने चेहरा नॉर्मल पानी से धो लेना। उसके बाद एक बाउल में दो चम्चम कच्चा दूध और 1 चम्मच ग्लिसरीन। इससे अच्छे से मिक्स करने के बाद अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाएं। उसके बाद एक कॉटन वाइप से अच्छे से चेहरे को पोंछ लें। बता दें दूध लैक्टिक एसिड से भरपूर होता है। ये एसिड हमारी स्किन में जमा धूल-मिट्टी का सफाया कर उसकी रंगत निखारने में मदद करता है

स्टेप 2 – गर्म तौलिया से स्टीम

स्टीम लेना हमारी स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। ये त्वचा के पोर्स को खोलता है और क्लींजिंग प्रोसेस को अधिक कारगर बनाता है। इसके लिए एक तौलिये को गर्म पानी में भिगो दें। फिर इस गीले तौलिये को नीचोड़कर अपने फेस और नेक एरिया पर धीरे-धीरे स्किन पर दबाते हुए सर्कुलर मोशन में मालिश करें। इससे स्किन के टिश्यू, मसल्स और पोर्स को ढीला होने में मदद मिलती है। बस आपको इस दौरान ध्यान रखना है कि आपका तौलिया सॉफ्ट होना चाहिए और पानी ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए।

स्टेप 3 – बेसन से करें स्क्रब

अब बारी आती स्क्रब की। लेकिन आप सोच रहे होंगे कि स्क्रब करने से तो चेहरा डीहाइड्रेट हो जायेगा। तो हम आपको बता रहे एक ऐसा इंग्रीडिएंट जो चेहरा भी अच्छे से स्क्रब करेगा और स्किन को भी हाइड्रेटेड रखेगा। हम बात कर रहे हैं बेसन की, इससे स्किन को एक्सफोलिएट होकर फिर से रेजुवेनेट होने में मदद मिलती है। इसके लिए एक बाउल में 1 बड़े चम्चम बेसन लें और इसमें सिर्फ पानी डालकर इसका पतला पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगा कर हल्के हाथों से मसाज करें। ध्यान रखें कि बेसन सूखने न पाएं और फिर चेहरे को पानी से धो लें।

स्टेप 4 – मैजिकल क्रीम से मसाज

आपको चेहरे को हाईड्रेट रखने और ग्लास स्किन पाने के लिए चुकंदर से घर पर क्रीम बनाकर लगानी होगी। इसके लिए एक टुकड़े चुकंदर को घिस कर उसका बाउल में जूस निकाल लें। अब इसमें 1-1 चम्मच एलोवेरा जेल, रोज वॉटर और ग्लिसरीन डालकर मिलाएं। अब इस मैजिकल क्रीम से पूरे चेहरे की अच्छे से मसाज करें, जितनी और जैसी आपको आती है। इसके बाद चेहरे को कॉटन वाइप से अच्छे से क्लीन कर लें।

स्टेप 5 – फेस पैक

अब आता है सबसे मेन और लास्ट स्टेप फेस पैक का। यहां हम आपको मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक के बारे में बता रहे हैं, लेकिन ये आपकी स्किन ड्राई नहीं बल्कि बेहद स्मूद कर देगा। इसके लिए 2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी और ग्लिसरीन डालकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं और फिर हाथ में पानी लेकर इसे मसलें और चेहरे को पानी से धो लें।

Read More From ब्यूटी