शादी को एक पवित्र बंधन माना जाता है जो सिर्फ दो लोगों को ही नहीं बल्कि उनके परिवारों को भी जोड़ता है। इसके साथ ही कई ऐसी बातें जोड़ी गई हैं जिनका कोई logic तो नहीं है पर वह इन सारी रस्मों को बहुत रोचक बना देती है। तो पेश हैं ऐसे कुछ myths या कहें कि ऐसी कुछ बातें जो शादी के बारे में कही जाती हैं लेकिन जिनका कोई base नहीं है!!
1. गुण मिलने से दिल भी मिल जाते हैं
काश ये सच होता तो भारत में divorce rate और भी कम होता और फेसबुक ने profile में कुण्डली add करने का ऑप्शन भी introduce कर दिया होता।
2. सात फेरों से सात जन्म का साथ बन जाता है
जहां लोग इस जन्म के बारे में uncertain हैं, वो अगले सात जन्मों के बारे में क्यों ही सोचेंगे।
3. सब संजोग की बातें हैं
कहते हैं ना जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं, तो फिर शादियां टूटती क्यों है,तब संजोग कहां जाता है।
4. Virgin है तो पवित्र है
O c’mon!! शादी से पहले किसी को character certificate की जरूरत नहीं होती। so chill!!
5. रस्मों के दौरान जिसे अंगूठी पहले मिले, वो दूसरे पर राज करेगा
क्या सच में!!! शादी तो हर चीज़ की साझेदारी मानी जाती है।
6. मेहंदी के रंग से जानिए सास के प्यार की गहराई
ऐसी कोई भी लड़की नहीं होगी जिसने इसमें विश्वास ना किया हो और गहरे रंग के लिए सारे उपाय ना आज़माए हों।
7. दुल्हन के कलीरे जिस पर गिरे, अगला नम्बर उसका
Seriously!!!! ऐसा होता है क्या कभी??
8. शादी हुई तो आज़ादी खत्म
शादी से आपके ऊपर ज़िम्मेदारी तो आती है पर इसका मतलब ये नहीं कि आप अपनी ज़िंदगी नहीं जी सकते। अपने लिए भी समय निकालिए और शौंक पूरे कीजिए।
gifs : tumblr
ये भी पढ़ें : शादी होने वाली है? ये है आपके लिए Perfect Beauty Makeover!
ये भी पढ़ें : अपने संगीत पर लगें Extra Special कुछ इस अंदाज़ में…
Read More From वेडिंग
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
Pre Wedding Diet Tips: अपनी डाइट में करें ये बदलाव, शादी के दिन तक फेस पर आ जाएगा नेचुरल ग्लो
Garima Anurag