हमारी रिलेशनशिप को तीन महीने को चुके थे और मैंने और उसने फैसला किया कि अब टाइम आ गया है जब हम एक स्टेप और आगे बढ़ सकते हैं। हमारा make out सेशन दिन-ब-दिन hot होता जा रहा था इसलिए हमें लगा कि अब हम आगे बढ़ सकते हैं। खुशकिस्मती से हमारे लिए वो दिन भी जल्दी ही आ गया। मेरे मम्मी पापा शहर से बाहर गए थे और उन्होंने घर के नौकर को भी छुट्टी दे दी थी। यानी हमारे लिए इससे अच्छा मौका हो ही नहीं सकता था। मेरी बेस्ट फ्रेंड का पहली बार कार में हुआ था…उसने बताया था कि वो बहुत uncomfortable था…इसलिए हम दोनों के लिए घर के बेडरुम में, बिस्तर पर ये मौका मिलना सच में lucky ही था। मेरे boyfriend को एक रात के लिए मेरे घर रुकना था, यानी हमें कोई जल्दी भी नहीं थी। शनिवार की रात करीब दस बजे वो मेरे घर पहुंच गया। साथ में सलाद वगैरह लेकर। हमने पढ़ा था कि कुछ भारी खाने के बाद सेक्स करना ठीक नहीं होता और हम अपने first time के लिए कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे। हम दोनों ने टीवी देखते हुए salad खाया। हम दोनों ही नर्वस भी थे और excited भी। डिनर के बाद सब कुछ जल्दी जल्दी आगे बढ़ा। Kissing और touching के सेशन के बाद हम दोनों बेडरुम में उस स्पेशल moment के लिए तैयार थे। जब वो मेरी ब्रा का हुक खोल रहा था मैंने उससे पूछा, “condoms कहां हैं?” “Oh shit!” वो चौंका, “मैं तो बिल्कुल भूल ही गया!” क्या?! मैं चिल्लाई। “तुम ये कैसे भूल सकते हो?” “I’m so sorry!” उसने कहा। “Subway पर उस लड़की ने मेरा दिमाग खराब कर दिया…कौन सी ब्रेड चाहिए, multigrain bread या oregano, कौन सी dressing लगाऊं…बस इन्हीं सब में मेरे दिमाग से एकदम निकल ही गया कि मुझे कंडोम भी खरीदने हैं!” “तुम….एकदम बेवकूफ हो यार!” मुझे गुस्सा आ गया। “Um. तुम्हारे पास नहीं है क्या?” उसने पूछा। “मेरे पास condoms क्यों होंगे यार?” मैं फिर चिल्लाई। “ये तुम्हारी जिम्मेदारी थी..तुम्हें याद रखना चाहिए था!” “हां ठीक है, सब मेरी ही गलती है,” उसने जवाब दिया। “लेकिन अब हम क्या करेंगे?” मैंने बहुत सोचा लेकिन मुझे कुछ भी समझ नहीं रहा था। “मैं बाहर जाकर ले आऊं?” उसने सुझाव दिया। लेकिन ये possible नहीं था। रात के साढ़े ग्यारह बज रहे थे, सोसायटी का मेन गेट अब तक बंद हो चुका होगा। अगर वो बाहर जाता तो बाहर जाते हुए और फिर वापस आते हुए उसे विज़िटर रजिस्टर में अपनी डिटेल लिखनी पड़ी, तभी गार्ड उसे अंदर आने देता…मतलब..सबको पता चल जाता कि मिसेज वर्मा की बेटी से मिलने कोई लड़का आधी रात को आया था!! “हम ऑनलाइन आर्डर दे दें?” “हां जरूर!” मैंने गुस्से में कहा। “और आधी रात को ऑनलाइ पर ही तुरंत डिलीवरी का ऑप्शन भी होता है न?” “Okay, तुम्हारे पास कोई better idea है तो बताओ?” “Hmm,” मैंने कुछ देर सोचा। “कई मेडिकल स्टोर भी तो इतनी रात को घर पर डिलीवरी करते हैं?” “हां, बिल्कुल,” उसने कहा। “लेकिन डिलीवरी लेने के लिए तुम्हें नीचे उतरकर गेट तक जाना पड़ेगा” Good point. और फिर गार्ड को पता चल जाएगा कि मेरे लिए आधी रात को मेडिकल स्टोर से कुछ सामान आया है…ज़ाहिर है ये बात जल्दी ही मम्मी पापा तक भी पहुंच जाएगी क्योंकि वो हर बार की तरह वापस आने पर गार्ड से पूछेंगे कि सब ठीक है न और गार्ड बताएगा, “छोटी दीदी के लिए आधी रात को मेडिकल स्टोर से दवाइयां आई थी” और फिर मम्मी पापा के क्या सवाल होंगे, इसका अंदाज़ा लगा सकते हैं!! “मेरे पास एक और आइडिया है…” उसने कहा। “What?” अब तक मैं सब कुछ सोचकर देख चुकी थी और मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था। “तुम अपने मम्मी पापा के रूम में देखो न?” Ewwwwww. “नहीं!” मुझे एकदम से अजीब लगा। मैं कैसे अपने मम्मी पापा के रूम में….NO WAY!!! “अरे पक्का उनके रूम में कुछ मिल जाएगा…” उसने ज़ोर दिया। “तुम पागल हो गए हो क्या? हम वहां नहीं जाएंगे!” “लेकिन…” “तुम बस चुप रहो”
Read More From रिलेशनशिप
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के लिए परफेक्ट होते हैं इन 4 राशियों के लोग, इनकी वफादारी की दी जाती है मिसाल
Archana Chaturvedi