मैं एक खुश और शादीशुदा लड़की हूं जिसकी लव स्टोरी बॉलीवुड स्टाइल की है। चाहे अपने प्यार के लिए मुझे दो साल का टॉर्चर सहना पड़ा, पर मैं आज बहुत खुश हूं कि मेरे पास शेयर करने के लिए एक कहानी है और ऐसी कहानी जो हम दोनों को हमेशा साथ रखेगी और याद रहेगी। ये सब 7 साल पहले शुरु हुआ। अपनी बहन की शादी की तैयारियों के दौरान मैं कबीर से मिली थी। वो मेरे होने वाले जीजू का बेस्ट फ्रेंड था और उसके प्यार में पड़ने में मुझे ज़्यादा वक्त नहीं लगा। वो चाहे दिखने में ज़्यादा अच्छा नहीं था पर उसे बातें करना अच्छे से आता था। वो एक charmer था और उस से attract होना लाज़मी था। हमारा रिश्ता लगभग बिना कहे-सुने, किसी औपचारिकता के बगैर शुरु हो चुका था। न ही दूसरे से कुछ पूछना पड़ा, न ही कहना पड़ा। बस समझ लिया गया था। हम बहुत अच्छे दोस्त बने और फिर एक दूसरे से प्यार करने लगे। हम एक साल में ही जान गए थे कि हम इसे आखिरी सांस तक निभाना चाहते हैं। कबीर मेरे पेरेंट्स के काफी करीब आ गया था और मुझे पता था कि हमारे रिश्ते से वो thrill हो जाएंगे। लेकिन मैं गलत थी…. बिल्कुल गलत। उन्हें अपने रिश्ते के बारे में बताने पर मुझे ऐसा कुछ देखने को मिला जिसका मुझे idea तक ना था। वो हमारे बिल्कुल ही खिलाफ थे लेकिन जिस तरह उन्होंने रिएक्ट किया वो हम दोनों के ही लिए shocking था। सबने मुझसे मुंह मोड़ लिया था, यहां तक की मेरी बहन और जीजू ने भी… कोई भी इस messed up situation में नहीं फंसना चाहता था। अब तक मेरी फैमिली लाइफ बहुत अच्छी चल रही थी पर इन रोज़ रोज़ के झगड़ों ने मुझे बहुत दुखी कर दिया था। मैं आगे पढ़ने और नौकरी ढूंढने की चाहत खो चुकी थी। मेरी मम्मी depression में जा चुकी थी और पापा को मैंने पहली बार रोते हुए देखा था। मैं पूरा दिन बस यू हीं शहर में निकल जाती थी और बेमतलब इधर-उधर घूमती रहती थी या बिल्डिंग की छत पर बैठी रहती थी। मेरा परिवार बिखर रहा था और ये समाज में तमाशा बन रहा था। पड़ोसियों को रात में चीखें और रोना सुनाई देता था और चुगलखोर आंटियां इसे और खराब बना रहीं थीं।
Read More From रिलेशनशिप
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के लिए परफेक्ट होते हैं इन 4 राशियों के लोग, इनकी वफादारी की दी जाती है मिसाल
Archana Chaturvedi