हम बहुत अच्छे वक्त में जी रहे हैं। आज की लड़कियां पहले से कहीं ज्यादा आज़ाद हैं। वो हर तरह से आज़ाद हैं…सामाजिक तौर पर, प्रोफेशनल तौर पर..और शारीरिक तौर पर भी। हम बच्चे पाने के लिए सेक्स करते हैं, खुशी के लिए सेक्स करते हैं और प्यार के लिए सेक्स करते हैं। हम अपनी choices और अपने फैसलों पर शर्म नहीं करते। ये सब बहुत अच्छा है। लेकिन एक चीज पर है जिस पर हमें बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है..खासतौर से तब जब हम एक ऐसे partner के साथ intercourse कर रहे हों जो ‘सिर्फ’ हमारा न हो! क्योंकि ऐसे में ख्याल होना चाहिए – sexually transmitted diseases (STDs) का। मैं उस वक्त 23 साल की थी और उसको डेट कर रही थी। हम दोनों एक दूसरे के साथ बहुत खुश थे। हम दोनों एक दूसरे की कंपनी enjoy करते थे। हमारा रिश्ता हर दिन के साथ और गहरा हो रहा था…और जैसा कि अक्सर होता है..प्यार की यह गहराई जल्दी ही physical level पर भी दिखने लगी। जब हमारे बीच physical relations शुरू हुए तो मैंने pills लेनी शुरू कर दी क्योंकि उसने बताया कि कंडोम से उसे एलर्जी होती है.. (इस पर मुझे कभी यकीन नहीं हुआ)। लेकिन मैं किसी भी हाल में pregnant होने का risk नहीं ले सकती थी इसलिए सावधानी भी मैंने ही बरती। हमारी रिलेशनशिप के पांच महीने बाद ही उसने कहा कि वो मुझसे शादी करना चाहता है। रिलेशनशिप के 6 महीने बाद ही उसने मुझे cheat किया..एक ऐसी लड़की के साथ जिससे उसकी मुलाकात एक bar में हुई थी। उस लड़की के साथ उसने intercourse किया वो भी बिना किसी protection के। मुझे अपनी रिलेशनशिप में मिले इस धोखे ने बहुत दुख पहुंचाया लेकिन उससे ज्यादा गुस्सा इस बात पर आया कि किस तरह वो अपनी जिंदगी को खतरे में डाल रहा है….और मेरी भी!
Read More From रिलेशनशिप
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के लिए परफेक्ट होते हैं इन 4 राशियों के लोग, इनकी वफादारी की दी जाती है मिसाल
Archana Chaturvedi