वो मेरी summer internship का आखिरी दिन था और मेरे boss हम सब को डिनर पर बाहर ले गए थे। मैंने अपने boyfriend को बताया था कि मैं लेट हो जाऊंगी। डिनर के बाद मैंने अपने हॉस्टल जाने के लिए आखिरी मैट्रो ली। लेकिन उस वक्त मुझे वॉशरुम जाने की बहुत जरूरत महसूस हो रही थी…कंट्रोल करना मुश्किल हो रहा था। मेरा boyfriend मैट्रो स्टेशन के पास ही रहता था और उसका स्टेशन मेरे रास्ते में ही था। तो जैसे ही मैट्रो उस स्टेशन पर रुकी, मैं फौरन मैट्रो से निकल गई ताकि उसके घर जाकर पहले बाथरुम हो आऊं। उस समय मेरे फोन की बैटरी एकदम खत्म हो चुकी थी इसलिए मैं उसे फोन करके बता भी नहीं पाई कि मैं आ रही हूं। लेकिन मैंने सोचा कि इतनी रात को मेरे एकदम पहुंचने से उसे surprise ही मिलेगा। जब मैं उसके फ्लैट पर पहुंची तो मेन डोर खुला हुआ था। लॉबी में अंधेरा हो रहा था और सिर्फ उसके कमरे की लाइट जली हुई नजर आ रही थी। उसके कमरे के बाहर मैंने लड़की के फुटवियर पड़े देखे। मुझे लगा कि उसका रुममेट अपनी गर्लफ्रेंड के साथ उसके कमरे में होगा। लेकिन जैसे ही मैं कमरे में पहुंची…मैं चौंक गई। वहां मेरे boyfriend की ex-girlfriend थी!! मैं आज भी वो सीन याद करती हूं तो गुस्सा आ जाता है। मैं जल्दी से कमरे के अंदर गई। मैंने देखा कि मेरा boyfriend नीचे बिछे mattresses पर बैठा था और वो दोनों कमरे में अकेले थे। बल्कि उस समय पूरे फ्लैट में ही कोई और नहीं था। मैं उसकी तरफ बढ़ी और मैंने अपने हैंडबेग से उसे लगभग एक लगा ही दिया था! मैंने चिल्लाना शुरू कर दिया और वो दोनों मुझे शांत करने की कोशिश करने लगे। मैंने उसकी ex को धक्का देकर पीछे किया और कहा कि वो इससे दूर ही रहे। तभी मैंने देखा कि वहीं उसके पर्स के पास उसका कपड़ों का एक बड़ा सा बैग भी रखा था….और उसमें से उसकी lingerie साफ नज़र आ रही थी। ये देखकर मुझे और भी तेज गुस्सा आ गया। मेरा मनन हुआ कि मैं उसी वक्त वहां से निकल जाऊं…मैंने जाने लगी लेकिन मेरे boyfriend ने मुझे रोक लिया। इन सब हो-हल्ले में मैं भूल ही गई थी कि मैं यहां आई क्यों थी।
Read More From रिलेशनशिप
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के लिए परफेक्ट होते हैं इन 4 राशियों के लोग, इनकी वफादारी की दी जाती है मिसाल
Archana Chaturvedi