रिलेशनशिप

#MyStory: मैं बिना बताए उसके घर गई और तब मैंने देखा..

Anonymous  |  May 5, 2016

वो मेरी summer internship का आखिरी दिन था और मेरे boss हम सब को डिनर पर बाहर ले गए थे। मैंने अपने boyfriend को बताया था कि मैं लेट हो जाऊंगी। डिनर के बाद मैंने अपने हॉस्टल जाने के लिए आखिरी मैट्रो ली। लेकिन उस वक्त मुझे वॉशरुम जाने की बहुत जरूरत महसूस हो रही थी…कंट्रोल करना मुश्किल हो रहा था। मेरा boyfriend मैट्रो स्टेशन के पास ही रहता था और उसका स्टेशन मेरे रास्ते में ही था। तो जैसे ही मैट्रो उस स्टेशन पर रुकी, मैं फौरन मैट्रो से निकल गई ताकि उसके घर जाकर पहले बाथरुम हो आऊं। उस समय मेरे फोन की बैटरी एकदम खत्म हो चुकी थी इसलिए मैं उसे फोन करके बता भी नहीं पाई कि मैं आ रही हूं। लेकिन मैंने सोचा कि इतनी रात को मेरे एकदम पहुंचने से उसे surprise ही मिलेगा। जब मैं उसके फ्लैट पर पहुंची तो मेन डोर खुला हुआ था। लॉबी में अंधेरा हो रहा था और सिर्फ उसके कमरे की लाइट जली हुई नजर आ रही थी। उसके कमरे के बाहर मैंने लड़की के फुटवियर पड़े देखे। मुझे लगा कि उसका रुममेट अपनी गर्लफ्रेंड के साथ उसके कमरे में होगा। लेकिन जैसे ही मैं कमरे में पहुंची…मैं चौंक गई। वहां मेरे boyfriend की ex-girlfriend थी!! मैं आज भी वो सीन याद करती हूं तो गुस्सा आ जाता है। मैं जल्दी से कमरे के अंदर गई। मैंने देखा कि मेरा boyfriend नीचे बिछे mattresses पर बैठा था और वो दोनों कमरे में अकेले थे। बल्कि उस समय पूरे फ्लैट में ही कोई और नहीं था। मैं उसकी तरफ बढ़ी और मैंने अपने हैंडबेग से उसे लगभग एक लगा ही दिया था! मैंने चिल्लाना शुरू कर दिया और वो दोनों मुझे शांत करने की कोशिश करने लगे। मैंने उसकी ex को धक्का देकर पीछे किया और कहा कि वो इससे दूर ही रहे। तभी मैंने देखा कि वहीं उसके पर्स के पास उसका कपड़ों का एक बड़ा सा बैग भी रखा था….और उसमें से उसकी lingerie साफ नज़र आ रही थी। ये देखकर मुझे और भी तेज गुस्सा आ गया। मेरा मनन हुआ कि मैं उसी वक्त वहां से निकल जाऊं…मैंने जाने लगी लेकिन मेरे boyfriend ने मुझे रोक लिया। इन सब हो-हल्ले में मैं भूल ही गई थी कि मैं यहां आई क्यों थी। उसकी ex हम दोनों को कमरे में अकेला छोड़कर बाहर चली गई। वो मेरे सामने बैठा था…वो रोने लगा, उसने मुझसे माफी मांगी और मुझे रुकने को कहा। उसने बताया कि उसकी ex अपने दोस्तों के साथ तभी तभी वहां आए थे और बाकी सब लोग खाना लेने के लिए बाहर गए हुए हैं। हम दोनों के बीच बहस हुई और हम दोनों बहुत रोए। कुछ देर बाद मेरा गुस्सा शांत हुआ। उसने मुझे यकीन दिलाया कि वो सिर्फ मुझसे प्यार करता है और इसीलिए वो मुझे explanations दे रहा है न कि उसे। ये सब सुनने के बाद आखिरकार मैं वॉशरुम गई और वो काम निपटाया जिसके लिए असल में मैं यहां आई थी। मुझे बड़ा अजीब लग रहा था…वो शायद coincidences की रात थी क्या? उसकी ex अपने दोस्तों के साथ उसी रात उसके घर पार्टी करने आई जब ये पक्का था कि मैं लेट हो जाऊंगी और मेरे वहां आने के कोई चांस नहीं है। हालांकि मैंने उसकी बातों पर यकीन कर लिया लेकिन मैं उस पर पहले जैसा भरोसा नहीं कर पाई। इस वाकये के तीन महीने बाद ही हम दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया। कुछ दिनों बाद मुझे पता चला कि वो फिर से अपनी ex को डेट कर रहा है। जब हमारी आखिरी बार बात हुई थी तो उसमें एक बहस का मुद्दा वो रात उस रात हुआ वो incident भी था। उसे आज भी लगता है कि उसी के एक रुममेट ने मुझे फोन करके बताया था कि उसकी ex वहां आई हुई है और इसीलिए मैं अचानक वहां पहुंच गई थी। लेकिन मैं तो nature’s call को थैंक्स करती हूं जिसकी वजह से मुझे उसकी असलियत तो पता चली। Images: shutterstock यह भी पढ़ें: #MyStory: और हम Lovers से फिर अजनबी बन गए… यह भी पढ़ें: #MyStory: और मैं अनजाने में ही किसी की Girlfriend बन गई  

Read More From रिलेशनशिप