“ तुम facebook account नहीं खोल सकती हो” मेरी मॉम ने जाने से पहले मुझे हिदायत दी। वो पापा के पास abroad जा रही थी जो वहाँ काम करते थे। और मैंने क्या किया ? मैंने account खोला। Facebook वो ज़रिया था जिससे मुझे 12th boards और IIT-JEE की तैयारी के समय थोड़ा सा मन बहलाने का मौका मिल जाता था। मैं पढ़ाई से breaks ले कर अपने online दोस्तों से chat करती थी। एक दिन एक classmate से बात करते हुए उसने मुझे अपने facebook friend अक्षय के बारे में बताया जो हमारे स्कूल के पास वाले boys स्कूल में पढ़ता था। उसने कहा कि वो एक अच्छा लड़का है। उस वीकेंड मैंने उसे friend request भेजी जो उसने accept कर ली। हम कई घंटे chat करते थे पर फिर भी वो मेरे tight schedule के कारण कम ही लगते थे। हम हर जगह बात करने का मौका ढूंढ लेते थे- स्कूल breaks में, घर जाते हुए रास्ते में, IIT-JEE class के वक्त भी। उससे chat करके मेरा सारा exam stress गायब हो जाता था। ये मेरी ज़िंदगी का सबसे अच्छा वक्त था। हम एक दूसरे को इतनी अच्छी तरह से जानने लगे थे कि सामने वाले की बातें उसके कहने से पहले जान लेते थे। Finally, दो महीने के बाद हमने मेरे घर के पास वाले पार्क में मिलने का सोचा। मुझे आज भी याद है वो पहली बार जब मैंने उसकी आवाज़ सुनी थी, “हैलो” – वो tall था, attractive था , मुझे एक दम से पसंद आ गया। मुझे आज तक किसी भी लड़के के लिये ऐसा महसूस नहीं हुआ था। मैंने लोगों से सुना था कि जब तुम किसी से बहुत लम्बे समय तक बात करते हो तो पहली बार मिलने पर वैसा ही connection feel नहीं होता है। हम दोनों के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ, हम एक दूसरे के साथ बहुत comfortable थे। हम पार्क में बैंच पर बैठ गये और बहुत सारी बातें करते हुए अच्छा वक्त बिताया। उस रात मैं खुशी से कूद रही थी और तभी उसका message आया “तुम्हारी आँखें सबसे attractive आँखें हैं जो मैंने आज तक देखी हैं” और तभी मेरे दिमाग में ख्याल आया “मैंने इतनी खुशी कभी महसूस नहीं की… क्या मुझे प्यार हो गया है?” पर तभी एक डर भी लगा- कि ये सच नहीं हो सकता। मैंने अपने आप को समझाया “वो तुम्हारा बहुत अच्छा दोस्त है। दो साल छोटा भी… मुझे mature होना चाहिये। इस वक्त मेरा ध्यान सिर्फ पढ़ाई पर होना चाहिये… न कि boyfriend पर। मुझे कोई भटकाव नहीं चाहिये।” बहरहाल, इन्हीं हिदायतों को दिमाग में रखते हुये, मैं उससे chat करती रही।