मैं वो दिन कभी नहीं भूलूँगी। उससे मिलना मेरी किस्मत में लिखा था। मेरा college अभी अभी खत्म हुआ था। एक working woman के तौर पर मैंने अपनी life enjoy करना शुरु ही किया था। एक नये शहर में कदम रखा था, घर से दूर और सब कुछ बहुत interesting लग रहा था। एक वीकेंड पर मैं और मेरे दोस्त bowling के लिये पास के ही एक mall गये थे और मेरी नज़र इस dimple वाले लड़के पर गयी। शुरु से ही dimples वाले लड़के मेरा ध्यान ज़्यादा खींचते थे। शायद इसी वजह से मैंने उसे नोटिस किया। वो अपने ग्रुप के साथ वहाँ आया था पर मेरा ध्यान उसी पर था। जब मेरे दोस्तों ने ग्रुप फोटो लेने का सोचा तो मैंने एक chance लिया और उस लड़के को फोटो click करने के लिये request की। मुझे क्या पता था कि हमारी कहानी यही पर खत्म नहीं होने वाली। मैंने ये सोचा भी नहीं था कि मैं उसे फिर कभी देखूंगी। अगले दिन मुझे एक अनजान लड़के की friend request आयी, कोई mutual friend ना होने के कारण मैंने उसे ignore कर दिया। रात को उसी लड़के का facebook पर message आया कि वो मुझे याद भी है या नहीं…मेरे ना कहने पर उसने बताया कि वो वही लड़का है जिसने मॉल में मेरी और मेरे दोस्तों की फोटो क्लिक की थी। मैं हैरान रह गई!!
Read More From रिलेशनशिप
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के लिए परफेक्ट होते हैं इन 4 राशियों के लोग, इनकी वफादारी की दी जाती है मिसाल
Archana Chaturvedi