फैशन

Hot! मृणाल ठाकुर Cannes में ब्लैक स्विमसूट में आईं नजर, देखें Pics

Megha Sharma  |  May 18, 2023
Hot! मृणाल ठाकुर Cannes में ब्लैक स्विमसूट में आईं नजर, देखें Pics

मृणाल ठाकुर कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने मच-अवेटिड रेड कारपेट डेब्यू के लिए तैयार हैं और हमारी देसी गर्ल ने स्ले करना स्टार्ट भी कर दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने फाइनल लुक को शेयर करने से पहले अपने फैंस को टीज भी किया था और अपने लुक की केवल एक झलक शेयर की थी। मृणाल ने हाल ही में इंडियन पविलियन की ऑपनिंग सेरेमनी अटेंड की थी और हम आपको बताने वाले हैं कि उन्होंने इस खास मौके पर क्या पहना था।

फ्रेंच रिवेरा में अपने फर्स्ट लुक के लिए मृणाल ने खुद को ब्लैक स्टूडियो वेरंध स्विमसूट का चुनाव किया। जी हां, उनके इस लुक के लिए उनके स्टाइलिस्ट राहुल विजय को हम शाउटआउट दे रहे हैं क्योंकि उन्होंने एक्ट्रेस की मोनोकिनी को ध्रुव कपूर की ड्रमैटिक चेंटिली लेस के साथ पेयर अप किया। इसके साथ में उन्होंने बल्की सीक्विंड जैकेट कैरी की थी, जो उनके लुक में और ड्रामा एड कर रही थी।

मृणाल का यह लुक रिस्की के साथ-साथ क्लासी भी है और उनका ये आउटफिट हमें हिना खान की याद दिला रहा है।

साथ ही मुझे ये भी बहुत अच्छा लग रहा है कि मृणाल ने अपने लुक को कितना क्लासिक तरीके से कैरी किया है और हमें यकीन है कि वह रेड कारपेट पर भी शानदार अवतार में दिखाई देंगी। एक्ट्रेस कान्स में ग्रे गूस को रिप्रीजेंट कर रही हैं और वह फाल्गुनी शेन पिकॉक और ब्रांड द्वारा कोलैब में बनाई गई ड्रेस में नजर आएंगी।

Read More From फैशन